गिरिडीह : गिरिडीह माहुरी वैश्य महामंडल के अंतरंग समिति की बैठक गुरुवार को देर से शाम खंडौली डैम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता और मंच संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया।
बैठक के दौरान महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही इसमें तेजी लाने का निर्देश सभी चारों जोन के उपाध्यक्ष और संयुक्त महामंत्री को दिया गया। वहीं महामंडल द्वारा प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर चर्चा करते इसके रूप रेखा पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा गिरिडीह के भण्डारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में मनाने का निर्णय लिया। वहीं महामंडल कार्यकारिणी की अगली बैठक भरकट्टा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। युक्त जानकारी महामंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ ने दिया।
उन्होंने बताया कि बैठक में महामंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह उपमहापौर प्रकाश सेठ, महामंडल के पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, वर्तमान उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रवि कप्सिवे,परमानंद कंधवे, सिद्धांत कंधवे, राम रतन राम और अरुण कुमार राम ने अपनी अपनी बातें रखी।
बैठक उपरांत उपस्थित लोगों ने वनभोज का लुफ्त उठाया। बैठक में महामंडल के सभी पदाधिकारी और अंतरंग समिति के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें