शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

उपायुक्त ने किया गिरिडीह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षक


ऑन ड्यूटी डॉक्टरों को दिया कई निर्देश

गिरीडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा गुरुवार रात  अचानक सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों को सही से ड्यूटी करने की नसीहत दी। वहीं चिकित्सा कर्मियों को भी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करने को कहा।

 मौके पर उपायुक्त ने गिरिडीह सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर चिंता जताई और वरीय पदाधिकारियों से बात कर अस्पताल में पर्याप्त संख्या बल के अनुरूप चिकित्सकों की तैनाती कराने की बातें कही। वहीं उन्होंने पीएचसी एवं सीएचसी के संचालन के लिये भी पर्याप्त मानव बल की मांग करने की बातें कही। ताकि जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त हो सके। 

उपायुक्त के अस्पताल निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, एनडीसी सुदेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें