शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के हाथों सदर प्रखंड के 40 छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण


गिरिडीह : स्थानीय श्याम मंदिर परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ सनशाईन द्वारा शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री के हाथों सदर प्रखंड के 40 छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार का विजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है। जब एक बेटी पढ़ती है तो कई परिवार का जीवन बेहद सुखयम रहता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं का चयन कर क्लब द्वारा उन्हें साइकिल मुहैय्या जाने को काफी सराहनीय कार्य बताते हुए क्लब की प्रशंसा की। 

वहीं कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जिसका उपस्थित अतिथियों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रमों को सफल बनाने के क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें