समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 15 जुलाई 2020
जमुई : नाबालिग को अगवा कर मनचलों ने किया हथियार के बल पर गैंगरेप

टुंडी विधायक मथुरा महतो की तबियत बिगड़ी देर रात को टीएमएच रेफर
टुंडी विधायक मथुरा महतो की तबियत बिगड़ी देर रात को टीएमएच रेफर
धनबाद। टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा महतो की तबियत देर रात अचानक बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में ख़फ़ी परेशानी हो रही थी।
अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया । बाद में देर रात ही कोविड हॉस्पिटल (सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद) से जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया गया।
एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात विधायक श्री महतो को लेकर जमशेदपुर जा रही एम्बुलेंस झरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाद में श्री महतो के लिये दूसरा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। जिससे उन्हें सकुशल टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया।
श्री महतो के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक उनके हालात में कोई सुधार नहीं है। टीएमएच में उनका उपचार जारी है।
गौरतलब है टुंडी विधायक मथुरा महतो कोरोना पोजेटिव पाये गये थे। जिन्हें पिछले सप्ताह धनबाद के कोरोना संक्रमित पत्रकारों के साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020
बगोदर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाल लोगों से की संक्रमण से बचने की अपील

शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं : केदार हाजरा
शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं : केदार हाजरा
विधायक ने किया लंगटा बाबा उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण का शिलान्यास
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के प्रसिद्ध व्यवसायिक मंडी मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को विधायक केदार हाजरा ने दस अतिरिक्त कमरे निर्माण का शिलान्यास किया। विद्यालय परिसर में स्थापित लंगटा बाबा की प्रतिमा में समक्ष पूजा अर्चना उपरांत विधायक ने शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि शैक्षनिक क्षेत्र में इस विद्यालय की अलग पहचान और गौरवमयी उपलब्धि रही हैं । शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावकों में पारस्परिक माधुर्य संबंध होने व सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण संभव है। कहा कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य मे सहूलियत होगी। इसके पूर्व विधायक ने क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सद्भाव कायम रहे की कामना से लंगटा बाबा समाधि स्थल खरगडीहा में जाकर मत्था टेका।
शिलान्यास कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन विकास कमिटी की अध्यक्ष गीता देवी, मुखिया प्रमिला वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, प्राचार्य मो० ज़ियाउद्दीन, भाजपा जमुआ मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, पंसस रण बहादुर पासवान, नितेश कुमार सिन्हा राजा, सदानंद साव, पंकज साव, अशोक राय, अनंत साव, रूपेश सिंह, नरेश साव, लालमोहन साव, प्रेमसागर, प्रिंस आदि मौजूद थे।

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी
लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी
गिरिडीह : किरण पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि के तीन महीने के मासिक शुल्क को घटाने का निर्णय लिया है। स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर अप्रैल से जून माह की मासिक फीस को आधा करने की घोषणा की है।
बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश को तीन महीने के लिए लॉकडाउन किया गया। देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी प्रभावित हुई है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होने लगी, लेकिन किरण पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जो आज भी जारी है।
स्कूल के चेयरमैन ने उक्त अवधि की मासिक फीस आधी करने की घोषणा की। वहीं निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बंद अवधि का बस किराया नहीं लेने की घोषणा की। प्राचार्य राघव भोक्ता ने विद्यालय के चैयरमैन और निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग पर वर्षों से टूटे पुल की मरम्मति की जीएम से मांग
बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग पर वर्षों से टूटे पुल की मरम्मति की जीएम से मांग
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य सड़क स्थित शिव मंदिर के पास का महत्वपूर्ण पुल के कई वर्षों से टूटे रहने के कारण सीसीएल के साथ-साथ आसपास के हजारों लोगों को ट्रांसपोर्टिंग तथा आवाजाही भारी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए कोल माइंस वर्कर्स यूनियन एवं भाकपा माले ने तत्काल इसका जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण करने की मांग एरिया जीएम से की है।
विदित हो कि पोषक क्षेत्र में आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी सीसीएल की है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण पुल का इतने वर्षों तक टूटा रह जाना सीसीएल प्रबंधन की सरासर लापरवाही को बयां करता है। सीसीएल इस इलाके से सिर्फ कोयला निकालने तक ही मतलब रखे और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से मुकर जाए, ऐसा हरगिज चलने नहीं दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों की शिकायतों पर मंगलवार को कोल माइंस वर्कर्स यूनियन सह भाकपा माले नेता राजेश कुमार तथा राजेश सिन्हा ने उक्त पुल का दौरा किया तथा इसे सीसीएल की गंभीर लापरवाही बताते हुए जनहित में तत्काल इसकी मरम्मति करने की मांग की।

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव

जलशक्ति अभियान को गति देने के लिए बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

क्वारंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दे बैठी दिल, मामला थाने में

सोमवार, 13 जुलाई 2020
वर्षा में हुए नुकसान का मुवावजा दे प्रशासन : अमित

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया
