मंगलवार, 14 जुलाई 2020

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव
बैठक में दिया गया कुरीतियों का उन्मूलन व समाज के सशक्तिकरण पर बल

 जमुआ/गिरिडीह  :  राष्ट्रीय यादव सेना की जमुआ प्रखण्ड कमिटी एवं प्रखंड युवा कमेटी का गठन  मंगलवार को सम्पन्न हुआ। प्रखंड के एक होटल में इस बाबत एक बैठक हुआ जिसमे बतौर पर्यवेक्षक बेंगाबाद और डुमरी प्रखंड प्रभारी अमित यादव और मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, जिला महामंत्री दीपक यादव और युवा जिलाध्यक्ष डब्लू यादव मौजूद थे।  

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जागेश्वर यादव को राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड अध्यक्ष और देवनंदन यादव को सचिव मंनोनित किया गया। उमेश यादव को संरक्षक, ललन यादव, बिरेन्द्र यादव को उपाध्यक्ष, संजय यादव उर्फ़ मुन्नी को मीडिया प्रभारी तथा संजय यादव, भगीरथ यादव को प्रखण्ड कमिटि सदस्य चुना गया। 
वहीं निरंजन यादव को राष्ट्रीय यादव युवा सेना का प्रखण्ड अध्यक्ष मंनोनित किया गया तो संतोष यादव को राष्ट्रीय यादव युवा सेना प्रखण्ड महामंत्री बनाया गया। जबकि मुकेश यादव को सचिव,  पुरन यादव, सुधीर यादव को उपाध्यक्ष, पंकज यादव और सुनील यादव को मीडिया प्रभारी मंनोनित किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता पिंटू यादव व संचालन जीत यादव ने किया। बैठक में मोहित यादव, अक्षय यादव, सौरभ यादव ,विकास कुमार यादव जमुआ प्रखण्ड प्रभारी जीत यादव, विकास यादव, किशोरी यादव, पिंटु यादव समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

जलशक्ति अभियान को गति देने के लिए बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

जलशक्ति अभियान को गति देने के लिए बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
 जमुआ/ गिरिडीह  :  मंगलवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में जल शक्ति अभियान में गति लाने हेतु प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनिये अभियंता तथा रोजगार सेवकों के साथ दो पाली में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।

बैठक में लंबित प्रधानमंत्री आवास को 15 अगस्त तक पूर्ण करने एवं आवास प्लस के लाभुकों का शत प्रतिशत आधार इंट्री करवाने की बात कही गई। साथ ही आवास में एससी एसटी ओबीसी एवं मायनॉरिटी के छूठे हुवे लाभुकों का अभिलेख आज ही जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ कर्मकार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत बड़ी संख्या में पंचायतों में आम बागवानी, टीसीबी, मेढ़बंदी, सोखता गड्ढा, वाटर हार्वेस्टिंग, बर्मी आदि योजनाओं को संचालित कर प्रति ग्राम दस दस योजनाओं को नित्य संचालित रखना है। प्रत्येक पंचायत में कम से कम ढाई सौ मजदूरों को रोजगार देने की बात।  कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत सोखता गड्ढा, बर्मी,वाटर हार्वेस्टिंग आदि योजना मनरेगा एवं चौदहवीं वित्त से कन्वर्जन कर बनाया जाएगा उक्त योजनाओ में लेबर मनरेगा से तथा मैट्रीयल चौदहवीं वित्त से व्यय किया जाना है।

 बीडीओ ने उपस्थिति मुखिया एवं अन्य से अनुरोध करते हुवे वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, नियमित मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने भीड़ भाड़ वाले जगह से परहेज करने अपने अगल बगल में साफ सफाई का  ख्याल रखने आदि की बात कही।

मौके पर मुखिया रमेश कुशवाहा,महेन्दर यादव,चिना खान,शबाना आज़मी,विवेकानंद कुशवाहा,जलाल उद्दीन,सहित दर्जनों मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे,वहीं बीपीओ हीरो महतो,संतोष कुमार,सहायक अभियंता सुभाष कुमार, कनिय अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, खुर्शीद अंसारी, नरेश दास, सोनू कुमार,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी,नेहाल अहमद,शाहनवाज अख्तर सहित सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक उपस्थित थे।

      

क्वारंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दे बैठी दिल, मामला थाने में

क्वारंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दिल दे बैठी
बोकारो : क्वारंटाइन सेंटर में एक 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दिल दे बैठी। इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया और अंत मे मामला थाना पहुंच गया। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। लेकिन पुलिस के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। युवक तो उस एक बच्चे की मां से शादी करने को राजी है लेकिन उसका परिवार नही मान रहा। वंही युवती का उसके पति के साथ न तो तलाक हुआ है और न फरकती। इसलिये यह गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझ गई है।

यह दिलचस्प मामला बोकारो जिले के फुसरो स्थित बेरमो थाना के सामने स्थित बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर से शुरू हुआ है। जंहा एक बच्चे की मां अपना दिल एक 19 वर्षीय युवक को दे बैठी। कोरेण्टाइन पूरा होने के बाद दोनों अपने अपने घर चले गए। लेकिन घर जाने के बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया। अब ऐसे में महिला न इधर की रही और न उधर की। महिला बेरमो महिला थाना पहुंची और युवक से शादी करने की मांग रखी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से उक्त महिला अपने पति संग अपने घर बेरमो (फुसरो) स्थित गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह बाजार पहुंची।  फुसरो में बीते 19 जून को उक्त पति पत्नी को क्वारंटाइन कर लिए गया। वहीं बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो शांतिनगर निवासी एक युवक मुंबई से लौटा था, जिसे बीते 18 जून को उसी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर लिया गया था। 

 क्वारंटाइन सेंटर में साथ साथ समय गुजारने का परिणाम यह हुआ कि उक्त महिला और उस युवक के बीच प्यार हो गया। दोनों ने आपस मे नंबर आदान-प्रदान किया। फिर दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत भी शुरू हो गयी।  बाद में दोनों के बीच की दूरी मीट गयी और दोनों दिन दुनिया से बेखबर ही काफी निकट पहुंच गये। 

 क्वारंटाइन सेंटर से विदाई के बाद युवक अपने घर व महिला अपने पति संग अपने घर चली गई। लेकिन युवक से प्यार को लेकर महिला व उसके पति के बीच उठी विवाद की चिंगारी घर जाकर और अधिक धधक गयी। पति पत्नी के बीच विवाद विकराल रूप धारण कर लिया। अंततः महिला बेरमो थाना जा पहुंची व उस युवक से शादी की बात रखी। युवक भी महिला से शादी को राजी है लेकिन उसके घर वाले राजी नहीं हैं। बेरमो महिला थाना पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है। कोरोना काल में घटित हुई यह अजबी गरीब घटना पुलिस के सिरदर्द बन गयी है।

सोमवार, 13 जुलाई 2020

वर्षा में हुए नुकसान का मुवावजा दे प्रशासन : अमित

वर्षा में हुए नुकसान का मुवावजा दे प्रशासन :  अमित 
जमुआ/ गिरिडीह : आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सोमवार को प्रखंड के बदडीहा गांव में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

 बता दें कि लगातार हो रहे वर्षा के कारण बदडीहा के सुनील राय और एक बुजुर्ग महिला का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने जमुआ सीओ से बात की और लाखो के नुकसान की जानकारी दी।  उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सीओ रामबालक कुमार ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान रंजीत रॉय सुनील रॉय नीरज रॉय और बदडीहा के ग्रामीण उपस्थित थे।

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या
बेंगाबाद/गिरिडीह :  थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव निवासी महेंद्र दास की 17 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी ने सोमवार की दोपहर फंदे से झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार दोपहर में मृतक की मां महेशमुण्डा स्थित बैंक गई थी और पिता खेत पर काम करने। इस दौरान मृतका घर मे अकेली थी। अन्य सभी बच्चे भी घर से बाहर ही थे। परिजनों के वापस घर लौटने पर मृतका की लाश अपने घर के पंखे की कड़ी में रस्सी के सहारे झूलती मिली। 

बताया जाता है कि पिता प्रवासी मजदूर थे जो बीते 22 मई को ही परिवार सहित सूरत से आया था।
परिजनों ने बताया कि मृतका आरती टीबी रोग से ग्रसित थी। उंसने आत्महत्या क्यों की इस बात से परिवारजनों ने अनभिज्ञता जताया है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने लूटपाट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का 1,210 रूपया और एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया है।

सोमवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 10 जुलाई को लोकायनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी के बरमसिया मोड़ जंगल में सुंदरम कुमार नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर मारपीट कर 10 हज़ार नगद व मोटरसाइकिल लूट की घटना घटित हुई थी। 

इस कांड का उद्भेदन हेतु खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमे गावां अंचल पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लेयांगी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोकायनयनपुर सुरेश लिंडा, थानसिंह डीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी व सशक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल किए गए थे। दल ने कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल पवन कुमार राउत को बिहार के जमुई स्थित चंदवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि गिरफ्तार पवन राउत का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके ऊपर हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी है। कहा कि कांड में शामिल अन्य सभी अपराधी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगे।

पुलिस सहायता केंद्र के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से 80 हजार की चोरी

पुलिस सहायता केंद्र के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से 80 हजार की चोरी
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित एक देशी शराब की दुकान के गल्ला में रखें 80 हजार रुपए पर रविवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 
सोमवार की सुबह जब स्टाफ दुकान खोला तो दुकान का सामान इधर उधर फेंका मिला। वहीं दुकान के केश कॉउंटर में रखें सारे रुपए गायब मिले।

चोरों ने दुकान के छत की करकेट शीट तोड़ कर शराब दुकान प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
 स्टाफ ने तुरन्त दुकान के अनुज्ञप्ति धारी रविकांत सिंह को इसकी सूचना दी। रविकांत सिंह ने चोरी की लिखित शिकायत मुफ्फसिल थाना को दिया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद दुकान पहुँच वस्तु स्थिति का जायजा लिया। 

गौरतलब है घटना स्थल से महज कुछ ही फर्लांग पर मुफ्फसिल थाना का पुलिस सहायता केंद्र अवस्थित है। बाबजूद यह चोरी की वारदात घटित हुई। यूँ कहें कि पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात पुलिस सहायता केंद्र में कोई भी जवान उपस्थित नही थे। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित, एसएसवीएम का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित, एसएसवीएम का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट
स्वाति सिन्हा विज्ञान में तो जागृति कामर्स में हुई स्कूल टॉप
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का सीबीएसई 12 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान में स्वाति सिन्हा 95.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर रही। वहीं कामर्स में जागृति कुमारी 88 प्रतिशत लाकर टाॅपर रही। 

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षाफल परिणाम परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर किया। कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन और माता पिता का आशीर्वाद का प्रतिफल है।प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार सफल हुए भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किए।
मौके पर सचिव दीपक शर्मा राजीव सिन्हा विकास कुमार राजीव रंजन अशोक ओझा अमित दूबे प्रदीप सिंह श्रीप्रवीण सुम्मीसौरभ राजेंद्र लाल बरनवाल मृणाल मिश्रा उपस्थित थे।

मृतक के परिवार से मिले पुर्व विधायक, दिया परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन

मृतक के परिवार से मिले पुर्व विधायक, दिया परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन
गिरिडीह  : जिले के बिरनी मे बीते दिन बज्रपात से अरारी निवासी नारायण प्र वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार वर्मा का मृत्यु की सुचना पा कर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो परिजनो से मिले ओर परिजनों को आशवस्त किये की परिजनों को हर सम्भव मदद किया जायेगा और सरकारी प्रावधान के तहत मुवावजा भी दिलाया जायेगा । 

पुर्व विधायक  ने मामले को तत्काल सज्ञान मे लेते हुऐ बिरनी के अचंलाधिकारी सदीप मधेशिया से मिलकर कर इस पर कागजी प्रक्रिया पुरा करने को निर्देश दिया। कहा की मै इस मामले मे मुख्यमंत्री जी से भी बात करुंगा ताकि पीडीत परिजनो को समय पर लाभ मिले। 
पुर्व विधायक के साथ भाजपा नेता लक्ष्मण दास , सासद प्रतिनिधि महेन्द्र यादव , मनोज चन्द्रवशी , जोगेशवर राणा , तुलसी यादव ,सुभाष वर्मा , मुखिया ,प्रेमचंद कुशवाहा , मुकुंद मुरारी, पसस कैलाश पासवान, छोटु यादव , अशोक वर्मा , बालेशवर साव आदि भी मौजूद थे।

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा
 तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता पर संयुक्त मोर्चा' ने दिया कोयला कर्मियों को बधाई

गिरिडीह :  सीसीएल एरिया में विगत 2, 3 एवं 4 जुलाई को हुई सफल हड़ताल के बाद विभिन्न श्रमिक यूनियनों के नेताओं ने सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ऑपेनकास्ट माइंस तथा वर्कशॉप में मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें हड़ताल की सफलता में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां जब तक वापस नहीं होतीं, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। कोयलकर्मी अवश्य ही इस लड़ाई का हिस्सेदार बनने के लिए तैयार रहें, क्योंकि इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं है।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि हड़ताल ऐतिहासिक रही और इससे केंद्र की मोदी सरकार को मजदूर वर्ग की ओर से साफ संदेश मिल गया है। फिर भी, मजदूरों को डराने-धमकाने की असफल साजिश हो रही है। कहा कि सीसीएल में 3 दिनों के हड़ताल के बदले 8 दिन का वेतन काटने जैसी कोई चिट्ठी नहीं निकली है, फिर भी कुछ दलाल किस्म के नेताओं द्वारा मजदूरों को इस नाम पर बरगलाया जा रहा है। उन्होंने मजदूरों से ऐसे नेताओं से सावधान रहने की अपील की और कहा कि मजदूरों की किसी भी तरह की मुसीबत में संयुक्त मोर्चा के सभी संगठन मजबूती से एक साथ खड़े रहेंगे। मोर्चा नेताओं ने आगामी 18 अगस्त के संभावित आंदोलन की तैयारी के लिए मजदूरों को मनोगत रूप से तैयार रहने की भी अपील की।

 कार्यक्रम में एन. पी. सिंह बुल्लू, तेजलाल मंडल, राजेश कुमार यादव, देव शंकर मिश्र, राजेश सिन्हा, प्रमोद सिंह, शिवाजी सिंह, मिथिलेश यादव, बलराम यादव, जीवलाल बेलदार, अमित यादव, बालकृष्ण यादव, संतोष कुमार, भेखलाल, दयाशंकर सिंह, रीतलाल तेली, नारायण दास समेत अन्य कोयला कर्मी मौजूद थे।

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल 
डुमरी/ गिरिडीह  :  निमियाघाट पुलिस ने रविवार की देर शाम इसरी बाजार स्टेशन रोड में संचालित एक बूथ में छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर बूथ संचालक सह शराब धंधेबाज इसरी बाजार स्टेशन रोड निवासी प्रदीप कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया और सोमवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया। 

इस बावत निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि छापेमारी में ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल की 52 पीस, मैकडॉवल 180 एमएल की 17 पीस, मैजिक मोमेंट 180 एमएल की 6 पीस, किंगफिशर बियर की 8 केन बरामद की गई है। बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 70/20 एवं सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है। 
थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। अवैध शराब सहित किसी भी तरह की अवैध धंधे के संचालन की सूचना मिलने पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बतां दें कि निमियाघाट व डुमरी थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों व फास्टफूड दुकानों में खुलेआम अंग्रेजी शराब परोसा जा रहा है। कई गांवों में अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री तथा अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री का धंधा बेखौफ चलता है। हालांकि ऐसे धंधे में शामिल चंद लोगों के विरूद्व कार्रवाई तो होती है परंतु इस कार्रवाई से बड़ी मछली रूपये व पैरवी के बल पर छूट जाते हैं। 

क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का कहना है कि डुमरी थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास व निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान कर्तव्यनिष्ठ व जनप्रिय अधिकारी हैं परंतु पुलिस महकमा के ही कुछेक जन ऐसे धंधेबाजों को संरक्षण देते हुए पुलिस की दबिश होने की सूचना पूर्व में ही दे देते हैं जिससे बड़े धंधेबाज पकड़ में नहीं आ पाता है। गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई है।छापेमारी पारसनाथ स्टेशन से कुछ दूरी पर स्टेशन रोड स्थित एक बूथ दुकान में छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया। इस छापेमारी की भनक लगते ही क्षेत्र में कई धंधेबाजों को दुकान बंद कर भाग निकले।इधर देर रात तक शराब के धन्धेबाजो में हड़कंप का महौल था।

आजसू छात्र संघ की बैठक में छात्रहितों पर हुई चर्चा, बनाई गई रणनीति

आजसू छात्र संघ की बैठक में छात्रहितों पर हुई चर्चा,  बनाई गई रणनीति
गिरिडीह : आजसू छात्र संघ की गिरिडीह इकाई की बैठक सोमवार को आजसू ऑफिस में सम्पन्न हुई।
 बैठक में  छात्र संघ को मज़बूती और नए छात्रों को संघ से जोड़ने पर चर्चा किया गया। वंही संगठन का विस्तार और जिले में कॉलेज कमेटी को मजबूत करने को लेकर अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में छात्रहितों को ध्यान में रखकर छात्रों की समस्या को लेकर आंदोलन चलाने पर भी बल दिया गया। 
 बैठक में प्रदेश सचिव बिनोद रजक, वरीय उपाध्यक्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय तनवीर हसन, उपाध्यक्ष दीपक रजक पूर्व सचिव गिरीडीह कॉलेज अमित यादव, आशीष वर्मा, सुनील दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।