समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 12 जुलाई 2020
वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत

पांच फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

लोकतांत्रिक संस्थाओ की स्वतंत्रता छीन भाजपा ने देश मे आपातकाल की स्थिति कर दी पैदा : बिनोद सिंह

पक्का व ठोस सड़क बनने की आस में वर्षों बिता दिए परन्तु नहीं बना सड़क न

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत

बगोदर थाना परिसर में चला सफाई अभियान, हुआ पौधारोपण

शनिवार, 11 जुलाई 2020
समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित
समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित
जमुआ/ गिरिडीह : जन कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी व चिकित्सक डॉ रूपेश सिंह बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत ग्राम केन्दुआगडहा गांव पहुँच कर मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई छात्रा रिंकी कुमारी को मिठाई खिला व उपहार देकर कर उसका हौसला अफजाई किया।मौके पर उन्होंने उसे आर्थिक सहयोग भी किया।
गौरतलब है कि छात्रा रिंकी के पिता शम्भू वर्मा की कुछ महीनों पूर्व हृदयाघात से मौत हो गयी है। शम्भू वर्मा की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लेकिन रिंकी ने संकटों के सामने घुटने टेकने के बजाय हिम्मत से काम लेते हुए मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई। समाजसेवी डॉ रूपेश ने मौके पर रिंकी के आगे की पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का अस्वासन उसके परिवार को दिया है।

मारुति वेन में लगी आग मची अफरातफरी
मारुति वेन में लगी आग मची अफरातफरी
जमुआ/गिरिडीह : जमुआ थाना के समीप शनिवार को एक गल्ला व्यसायी के मारुति भेंन में अचसनक आग लगी। जिससे अफरा तफरी मच गयी।
घटना के बाद जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने के बाद अग्निशामक वाहन भी पहुँचा।
बताया जाता है की छोटू कुमार गुप्ता जमुआ थाना के निकट हरला रोड में गल्ला का दुकान चलाता है। शनिवार को अचानक शार्ट सर्किट उसकी मारुति भेन में आग लग गयी।
घटना की सूचना पर जमुआ पुलिस अंचलनिरिक्षक विनय कुमार राम, थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अभिषेक रंजन के अलावे हरला पंचायत के मुखिया महेंद्र कुमार सहित स्थानीय ग्रमीणों व पुलिस बल के जवानों ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाया।

गायक से नायक बने "विवेक पांडे",जल्द् आएंगे फिल्मो में नजर

प्रतिबंधित मांस मामले में धराये दो व्यक्ति भेजे गए जेल
प्रतिबंधित मांस मामले में धराये दो व्यक्ति भेजे गए जेल
गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस लिए जा रहे दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया था। शनिवार को दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस घटना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिन तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें मोहम्मद सिराज अंसारी और मोहम्मद मकबूल अंसारी को ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस के साथ खदेड़ कर पकड़ा था। इन दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया। जबकि इस कांड में शामिल राजू उर्फ सिराज मियां अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर बोरे में लादकर प्रतिबंधित मांस को ढोया जा रहा था। ग्रामीणों ने दो व्यक्ति और एक बाइक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था। पुलिस कांड अंकित कर मामले का अनुसंधान कर रही है।

देवरी के 120 ग्रामीणों का लिया गया कोरोना जांच हेतु स्वाब
