समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शनिवार, 11 जुलाई 2020
देवरी के 120 ग्रामीणों का लिया गया कोरोना जांच हेतु स्वाब

निमियाघाट थाने का किया एसपी अमित रेणु ने औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए कई निर्देश
निमियाघाट थाने का किया एसपी अमित रेणु ने औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए कई निर्देश
गिरिडीह : जिले के पुलिस कप्तान अमित रेणु शनिवार को निमियाघाट थाने पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र की कई मामले के बारे में जानकारी ली और थाना प्रभारी विकाश पासवान को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
एसपी ने चौक चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाने तथा थाना क्षेत्र के इलाकों पर पैनी नजर बनाये रखने का भी आदेश दिया।
मौके पर थाना प्रभारी विकाश पासवान, बिजेंद्र सिंह, राधेश्याम चौधरी विकाश कुमार मेहरा, सोनू पासवान, निकोलस सोरेन, बाबुजन मुर्मू, अशोक सिंह थाना के मुंसी लक्ष्मीकांत सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन का डीसी ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन का डीसी ने किया निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को बगोदर प्रखंड अंतर्गत बगोदर, जरमुने एवं सोनतुरपी गांव में बिछाए जा रहे गेल इंडिया गैस पाइपलाइन का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा कि पूरे राज्य में प्रधानमंत्री उर्जा गंगा योजना अंतर्गत 550 किलो मीटर के दायरे में गैस पाइपलाइन बिछानी है जिसमें गिरिडीह जिले में कुल 48 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। कहा कि पूरे क्षेत्र में जितने भी फर्टिलाइजर प्लांट्स है उन सभी फर्टिलाइजर प्लांट्स को बनाने हेतु रॉ मटेरियल के रूप में गैस उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जितने भी घर पूरे क्षेत्र में आते हैं, उन सभी को टैग कर सीधे कनेक्शन लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सितम्बर महीने तक इस योजना को पूर्ण करना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इस योजना को शत प्रतिशत पूरा किया जाय और पूरे गिरिडीह जिले के 48 किलो मीटर के क्षेत्र वाले हिस्से में जल्द से जल्द गैस पाइपलाइन बिछाई जाय।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर-सरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर, अंचलाधिकारी, बगोदर, गेल इंडिया के प्रतिनिधि, एडीएफ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

नाबालिग किशोरी को अगवा कर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

जिला टॉपर छात्र को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

पांच नये कोरोना संक्रमितों में एक की हुई इलाज के दौरान रांची में मौत

प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय ने गिनायी मोदी सरकार की उपलब्धियां
प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सांसद ने गिनायी मोदी सरकार की उपलब्धियां
गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में माननीय विधायक केदार हाजरा के आवासीय कार्यालय में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कोडरमा के पूर्व सांसद डा. रवीन्द्र राय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच मोदी सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। भारत के नवनिर्माण का उद्घोष किया। भारत भविष्य में वैश्विक शक्ति बनेगा।
पूर्व सांसद राय ने कहा कि पीएम मोदी के नेत्तृव में जनता कोरोना के खिलाफ की लड़ाई में एकजुट है। मोदी सरकार ने लोगों को बीमारियों से सुरक्षित करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की। बताया कि पहले फेज के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश को संवारा, तो दूसरे फेज में देश के तमाम वर्गों का विकास किया। कहा कि मोदी के इन प्रयासों के कारण ही विश्व में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है। कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि 14 कृषि उत्पादों को लाभकारी सूची में डालना जाहिर करता है कि किसानों के प्रति सरकार कितनी गंभीर है।
इस प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद कोडरमा रवींद्र राय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, विधायक जमुआ केदार हाजरा, निवर्तमान गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, निवर्तमान गांडेय विधायक जय प्रकाश वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला 20 सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नुकान्त, विवेश जालान, संजय सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एंव कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

चौधरीबांध मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव सील कर किया गया निषेधाज्ञा लागू
चौधरीबांध मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव सील कर किया गया निषेधाज्ञा लागू
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जो कैंसर पीड़ित था। कैंसर जांच के लिए रांची स्थित रज्जाक कैंसर अस्पताल गया था जहां पर जांच के पूर्व उसकी करोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
वही जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में दहशत का महौल है। संक्रमित मरीज को गिरिडीह कोविड अस्पताल भेज दिया गया। जिसके बाद गांव को एसडीओ ने कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर धारा 144 लगा दिया। गांव को सील कर दिया। प्रशासन के द्वारा माइकिंग से प्रचार प्रसार कर लोगों को घरो में रहने की अपील की गई है।
वही उक्त गांव में बगोदर सरिया एसडीओ रामकुमार मंडल एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो बगोदर सीओ एके ओझा पुलिस निरीक्षक सह सरिया थाना प्रभारी आरएन चौधरी पहुंच कर संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों का स्वाब जांच के लिए सैम्पल ले रही है।

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
भाजपा जिलाध्यक्ष को किया गुलदस्ता भेंट, दिया बधाई

जमुआ प्रखंड के कर्मियों ने कराया कोरोना जाँच

आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर किया घंटो माल्डा पीहरा मुख्य मार्ग को जाम

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
बैठक के दौरान किया चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक हुई। जिसमें डीएलसीसी की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत पीएमईजीपी, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करना, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी से अच्छादित करना एवं अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि पीएम किसान लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने हेतु पशुपालन एवं मछली पालन को कृषि ऋण में सम्मिलित करते हुए केसीसी ऋण उपलब्ध कराना है। पीएम किसान लाभुकों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने हेतु एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 80,857 लोगों को केसीसी ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए लाभुकों को जल्द से जल्द केसीसी से अच्छादित करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित निदेश दिया गया तथा कहा गया कि लाभुकों की व्यवसाय का निरंतर अनुश्रवण करते रहें एवं समय-समय पर उन्हें सहयोग व आवश्यक मार्गदर्शन देते रहें। उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह अंतर्गत सभी समूहों को पहली प्राथमिकता देते हुए उनको ऋण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया ताकि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अन्य रोजगारों से जोड़ उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके। इससे वो आत्मिर्भर तो होंगी ही साथ ही उनके आय स्रोत में भी वृद्धि होगी व अपने परिवार के लोगों के बीच जीवन स्तर में सुधार कर उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
