समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020
जगन्नाथडीह पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा की हुई बैठक

रमजान को लेकर जमुआ थाना परिसर में सम्पन्न हुआ शांति समिति की बैठक

बुधवार, 22 अप्रैल 2020
तीन दिनों से सुखे कुँए में गिरे व्यक्ति को पीरटांड़ पुलिस निकाला

बिरनी में किया गया फ्लैगमार्च

धर्मपुर आरा मिल में छापेमारी, आरा मशीन समेत लकड़ी जब्त
धर्मपुर आरा मिल में छापेमारी, आरा मशीन समेत लकड़ी जब्त
जमुआ/गिरीडीह : वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरीडीह पश्चिमी सुश्री ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में जमुआ प्रखंड स्थित धर्मपुर पाराखारो में मुंशी राणा के आरा मिल में छापामारी की गई जिसमें आरा मशीन समेत आईसर मशीन ,ट्राली ,लकड़ी आदि जब्त किया गया।
इस बाबत जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि धर्मपुर पाराखारो में मुंशी राणा के आरा मिल में लकड़ी चिराई का संचालन किया जा रहा था । तत्पश्चात वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरिडीह पश्चिमी सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मुंशी राणा के अवैध आरा मिल में छापामारी किया गया जहां आरा मशीन आईसर मशीन, ट्रॉली लकड़ी आदि पाया गया।
उन्होंने बताया कि केशिया का लकड़ी 14 पीस तथा एक पीस गमभार का लकड़ी बरामद किया गया । वन कर्मियों को देखते ही आरा मिल संचालक तथा उनके कर्मी फरार हो गए।
इस छापामारी में जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, वनपाल कुलदीप शर्मा, वनपाल दूधेश्वर प्रसाद सिंह ,वन कर्मी कुंदन कुमार साव, संजय कुमार झा ,त्रिपुरारी दास, विपिन कुमार ,कुमार मंगलम, कौशलेंद्र कुमार, अमित कुमार , परमेश्वर सोरेन, विनय हांसदा ,आदि मौजूद थे।

झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुआ सरिया का लाल नीतीश निशांत
झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुआ सरिया का लाल नीतीश निशांत
सरिया/गिरिडीह : झारखंड लोक सेवा आयोग आयोग द्वारा जारी किये गये छठा प्रशासनिक सेवा का परिणाम में गिरिडीह जिले के सरिया का लाल नीतीश कुमार निशांत ने सफलता हासिल किया है।
सरिया निवासी पिता विजय कुमार सिन्हा माता विद्या सिंहा के पुत्र नीतीश ने राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा में प्रथम स्थान सामान्य वर्ग की श्रेणी में हासिल करने में कामयाब रहा। नीतीश कुमार निशांत 2001 में सरिया हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था। बैचलर की डिग्री बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी जामिया हमदर्द नई दिल्ली से पूरा किया तथा मास्टर डिग्री कॉलेज ऑफ़ अप्लाइड एजुकेशन एंड हेल्थ साइंस में पूरा करने के पश्चात इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम, इंडियन रेसलिंग टीम, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड टीम मे फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में योगदान दे चुका है। वर्तमान समय में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में हजारीबाग सदर अस्पताल में सेवा दे रहा है।
नीतीश को खेल से विशेष लगाव रहा है। नेट बॉल खेल में नीतीश जंहा झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वंही क्रिकेट में भी रांची से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल चुका है। बताया कि यह उपलब्धि उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल की है। इस सफलता के पीछे हमारे माता-पिता भाई-बहन गुरुजनों एवं मित्रों का सराहनीय योगदान है। जिसके बदौलत हमें यह मुकाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रतिदिन 5 से 6 घंटे नियमित अध्ययन करते थे ।
इस संबंध में उसके मित्र अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार निशांत शुरू से ही मेधावी परिश्रमी छात्र रहा है। जिसके बदौलत आज उसे यह कामयाबी प्राप्त हो सकी है। उसकी सफलता पर प्रो. अरुण कुमार, राज कुमार वर्मा, धर्मपाल महतो ,अजय कुमार मंडल आदि ने शुभकामना दी है l

आईएमए मोमबत्ती जला करेगा विरोध प्रर्दशन, गुरुवार को मनायेगा काला दिवस

एक दिवसीय उपवास पर बैठी भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी
एक दिवसीय उपवास पर बैठी भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी
गिरिडीह : झारखंड प्रदेश भाजपा की झारखण्ड सरकार के विफलता के खिलाफ राज्यव्यापी आवाहन के तहत बुधवार को भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास बैठी रहीं।
उन्होंने बताया कि झारखंड के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको झारखंड सरकार अभी तक लाने के लिए और उन तक राहत सामग्री पहुंचाने का किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठा रही है।
भाजपा की गिरिडीह जिला इकाई यह मांग करती है कि अन्य राज्यों की सरकार जिस प्रकार लॉक डाउन में दूर प्रदेश में फंसे मजदूरों को अपने प्रदेश में वापस लाने हेतु ठोस कदम उठाई है उसी प्रकार झारखंड की सरकार भी मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाये।
भाजपा नेत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सुविधा की राशि मुहैया कराई गई है फिर भी झारखंड सरकार द्वारा किसी भी तरह का राहत नहीं पहुंचाया जा रहा है। झारखंड सरकार से अपील है कि वह सारे भेद भाव को भुलाकर अपने राजधर्म का पालन करें और बाहर के प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों को वापस लाएं।

स्टेशनरी दुकान में अवैध तरीके से शराब की बिक्री, मामले में संचालक गिरफ्तार
स्टेशनरी दुकान में अवैध तरीके से शराब की बिक्री, मामले में संचालक गिरफ्तार
सरिया/गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड सरिया में अवैध रूप से स्टेशनरी की दुकान में अंग्रेजी शराब बेचने एवं जमावड़ा लगा कर पिलाने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्टेशनरी दुकान संचालक दयानंद चौरसिया साकिन स्टेशन रोड सरिया थाना सरिया जिला गिरीडीह को पुलिस ने किया है।
पुलिस ने इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के शराब भी बरामद किया है। इस संबंध में सरिया थाना कांड संख्या 97/ 20 धारा 188/ 269/290 /272 /273 भादवि तथा 47( ए) उत्पाद अधिनियम का दर्ज कर अभियुक्त दयानंद चौरसिया को जेल भेज दिया गया है।
सरिया के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया स्टेशन रोड में स्टेशनरी की दुकान में गुपचुप तरीके से शराब बेची जा रही है। सूचना के आलोक पर उन्होंने सदलबल उक्त स्टेशनरी दुकान पर पहुंच छापेमारी की। इस दौरान किंगफिशर 500(एमएल) 19 पीस, 750 (एमएल) 6 पीस, ब्लेंडर स्प्राइट 180 (एमएल) 3 पीस, सिग्नेचर 180 (एमएल) 2 पीस, पलेंडर स्प्राइट 180 (एमएल) 2 पीस, इम्पेरियर ब्लू 180 (एमएल) 10 पीस, ऑफिसर ब्लू 180 (एमएल) 12 पीस बरामद किया गया। छापेमारी में दुकान संचालक दयानंद चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

श्रीशुकदेव स्वामी का मनाया गया जन्मोत्सव

विश्व हिंदू परिषद ने बांटा राहत सामग्री

प्रशासनिक सेवा में चयन चंद्रशेखर कुणाल का
