शिकायत पर पहुंचे माले की टीम ने किया गैस सिलेंडरों का वजन
गिरिडीह : शनिवार को सोनबाद में जैन गैस एजेंसी द्वारा वितरित किए जा रहे रसोई गैस सिलेंडर का वजन कम दिए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने माले नेताओं से किया। शिकायत मिलते ही भाकपा माले की टीम माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में वहाँ पहुंचे और उपस्थित गैस उपभोक्ताओं और कुछ ग्रामीणों के समक्ष कई सिलेंडरों को वजन कांटा पर चढ़ा वजन कर उसकी जांच की।
माले नेता राजेश यादव ने बताया कि जांच किए गए सभी सिलेंडरों का वजन सही पाया गया। उन्होंने कहा कि संभव है किसी एक सिलेंडर में कुछ त्रुटिवश वजन कम हुआ होगा।
उन्होंने गैस एजेंसी के प्रतिनिधि से वैसे कम वजन वाले गैस सिलेंडर को बदल देने को कहा। श्री यादव ने गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों जिन्होंने लॉकडाउन में खुद की परवाह किए बिना इमरजेंसी सेवा में खुद को झोंक आम उपभोक्ताओं की आवश्यकता पूर्ति में जुटे हैं उन लोगों को धन्यवाद दिया साधुवाद दिया।