शनिवार, 11 अप्रैल 2020

शिकायत पर पहुंचे माले की टीम ने किया गैस सिलेंडरों का वजन

शिकायत पर पहुंचे माले की टीम ने किया गैस सिलेंडरों का वजन
गिरिडीह : शनिवार को सोनबाद में जैन गैस एजेंसी द्वारा वितरित किए जा रहे रसोई गैस सिलेंडर का वजन कम दिए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने माले नेताओं से किया। शिकायत मिलते ही भाकपा माले की टीम माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में वहाँ पहुंचे और उपस्थित गैस उपभोक्ताओं और कुछ ग्रामीणों के समक्ष कई सिलेंडरों को वजन कांटा पर चढ़ा वजन कर उसकी जांच की।

माले नेता राजेश यादव ने बताया कि जांच किए गए सभी सिलेंडरों का वजन सही पाया गया। उन्होंने कहा कि संभव है किसी एक सिलेंडर में कुछ त्रुटिवश वजन कम हुआ होगा।

उन्होंने गैस एजेंसी के प्रतिनिधि से वैसे कम वजन वाले गैस सिलेंडर को बदल देने को कहा। श्री यादव ने गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों जिन्होंने लॉकडाउन में खुद की परवाह किए बिना इमरजेंसी सेवा में खुद को झोंक आम उपभोक्ताओं की आवश्यकता पूर्ति में जुटे हैं उन लोगों को धन्यवाद दिया साधुवाद दिया।

झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से मचा हड़कंप, 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत

झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से मचा हड़कंप, 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत 
 रांची : झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। मौत का कनेक्शन भी रांची के हिंदपीढ़ी से जुड़ा हुआ है, जहां से राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े मिले हैं।

 मृतक 12 साल की बच्ची थी जो किडनी रोग से भी ग्रसित थी और डायलिसिस पर थी। बच्ची रिम्स के ट्रामा सेंटर स्थित कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि बच्ची कोरोना से संक्रमित थी या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। क्योंकि बच्ची का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को लिया गया था। अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन बच्ची के शव को फिलहाल परिजनों के सुपुर्द नहीं किया गया है।बताया गया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर शव को परिजनों को सौंपने से संबंधित कोई निर्णय लिया जाएगा।

जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम बाहर फंसे गिरिडीह के लोगों को पहुंचा रहा मदद

 जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम बाहर फंसे गिरिडीह के लोगों को पहुंचा रहा मदद 
गिरिडीह :  जिले के नागरिक जो बाहर के राज्य में रह रहे हैं या आ रहे हैं अथवा अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। उनकी सहयोग एवं सहायता के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। ताकि गिरिडीह जिले के वैसे नागरिक जो बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं उनकी सहायता की जा सकें। 

इस देशव्यापी लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में ट्रेन एवं बस के परिचालन बंद हो जाने से मजदूरों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम के जरिए जिले के फसे हुए नागरिकों की यथासंभव मदद की जा रही है। 

जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में जिले के बाहर फसें नागरिकों एवं अन्य जिलों में फसे हुए नागरिकों के खाना, ट्रैवल, दवा तथा रहने के लिए स्थान जैसी समस्या आती रहती है। जिसका निराकरण जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गिरिडीह जिले के बाहर फसे हुए 08 नागरिकों झारखंड राज्य के बाहर फसे हुए 19 व्यक्तियों ने कॉल कर अपनी समस्याओं से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अवगत कराया। 
अब तक कुल 27 व्यक्तियों ने कॉल कर अपनी समस्याओं से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि कुल 350 लोग बाहर फसे हुए हैं। सभी समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त के द्वारा संबंधित जिला अधिकारी को पत्र प्रेषण कर अनुरोध किया गया कि लॉकडाउन होने की वजह से गिरिडीह जिले के फंसे हुए श्रमिकों के लिए आश्रय, आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री, राशन, लंच पैकेट, दवा व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए ताकि उन लोगों को तत्काल राहत प्रदान की जा सके।

उपायुक्त ने किया डुमरी के क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया डुमरी के क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण 
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा केंद्रों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हुये।

इस दौरान उपायुक्त ने जंहा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जांच, उपचार, रखरखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया वंही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।  उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों की साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन आदि बिंदुओं पर बल दिया।  उपायुक्त ने डुमरी प्रखंड के बेहरा सुइयांडीह कोरेनटाइन केंद्र का भी निरीक्षण किया जंहा 12 लोग कोरेनटाइन में है। उपायुक्त ने उनसे बातें की उन लोगों ने बताया कि वे सीवान, बिहार से है। और 10 दिनों से इस 
कोरेनटाइन केंद्र में है। यहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो रही है। उन्हे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। 

लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 42 के विरुद्ध हुई प्राथमिकी : एसपी

लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 42 के विरुद्ध हुई प्राथमिकी : एसपी
गिरिडीह : जिले के पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि लॉक डाउन उल्लंघन मामले में अब तक जिले में 42 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

 उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी उन लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी जो लॉक डाउन के नॉर्म्स का पालन नही करते हुए उसकी अहमियत को न समझ उसका उल्लंघन कर रहे थे। बिना किसी ठोस कारण के घरों से निकल सड़कों पर घूम रहे थे। 

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी है। उन्होंने पुनः दुकानदारों से अपील किया कि वह अपने दुकान के बाहर आवश्यक भीड़ न लगने दें। खाद्य सामग्रियों को जितना हो होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। उन्होंने दुकानदारों के साथ साथ आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की अपील किया और लोगों को अधिक से अधिक घरों में रहने को कहा।

एसपी ने किया पीरटांड़ के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा

एसपी ने किया पीरटांड़ के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  एसपी सुरेंद्र कुमार झा पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना अंतर्गत तोयो पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नौकनियां एवं चतरो का शनिवार को दौरा किया।

 एसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ एएसपी अभियान दीपक कुमार एवं खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव एक मेडिकल टीम लेकर इन गांवों का दौरा किया । जहां डॉक्टरों ने ग्रामीणों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त में दवा भी वितरण किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया गया कि लोक डाउन को देखते हुए आप सभी बिना जरूरत का घरों से नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर मार्क्स लगाकर बाहर निकले।  

 सूखी खांसी सर्दी बुखार एवं स्वास्थ्य में जरा भी तकलीफ हो तो तुरंत पीरटांड़ अथवा गिरिडीह सदर अस्पताल जाकर इसकी जांच कराएं यह कोरोना का लक्षण हो सकता है। ग्रामीणों से कहा गया कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि सामाजिक दूरी को बनाते हुए अपने-अपने घरों में लोग कैद रहे हैं इस मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच एसपी ने अनाज का भी वितरण किया।

उपायुक्त ने किया डुमरी प्रखंड के दौरा, किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया डुमरी प्रखंड के दौरा, किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी प्रखंड का दौरा कर विभिन्न हिस्सों में डोर टू डोर खाद्य सामग्री यथा चूड़ा, गुड व चना तथा अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त ने गरीब व असहाय परिवारों की जानकारी ली गई तथा उनसे घर में रहने की अपील की गई। साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया। 

वंही उपायुक्त ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नागाबाद पंचायत के पीडीएस डीलर वासुदेव मंडल के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांचोपरांत निलंबन करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 
उपायुक्त श्री सिन्हा ने  जेएसएलपीएस के कर्मियों के द्वारा बनाए जा रहे हैं मास्क एवं सेनिटाइजर का भी अवलोकन किया। कर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर तैयार करने के साथ-साथ साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि स्वयं सहायता समूह के सहयोग से जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा करीब 80 हजार मास्क तथा 60 हजार के करीब सेनिटाइजर तैयार कर जिले एवं प्रखंड सहित विभिन्न पुलिस थानों, अस्पतालों, कोरेनटाइन सेंटर तथा विभिन्न कार्यालयों में वितरण किया जा चुका है। जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा और एक लाख मास्क तथा एक लाख सेंटाइजर तैयार किया जा रहा है। 

मुखिया ने दिया वार्ड सदस्यों को श्रमिकों की सूची तैयार करने आदेश

मुखिया ने दिया वार्ड सदस्यों को श्रमिकों की सूची तैयार करने आदेश
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड पालगंज पंचायत के मुखिया कांति देवी ने अपने अधीनस्थ सभी वार्ड सदस्यों को आग्रह किया है। 

कहा है कि आपके वार्ड में जो श्रमिक वर्ग के लोग काम करने के लिए दूसरे प्रदेशों में गए हुए हैं वह लॉक डाउन के कारण कहीं फस गए हैं उन्हें सरकार मदद पहुंचाने के लिए कुछ आर्थिक सहयोग कर सकती है। 

इसके लिए सभी श्रमिक का नाम पिता पति उम्र गांव आधार नंबर खाता नंबर बैंक कोड के साथ सूची तैयार करके रखें।  विभाग कभी भी मांग कर सकती है । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री द्वारा लोक डाउन किया गया है और यह लोग डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इस को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक कदम उठाना चाह रही है ।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

एसपी पहुंचे बेंगाबाद विभिन्न चौक चौराहों का किया निरीक्षण

एसपी पहुंचे बेंगाबाद विभिन्न चौक चौराहों का किया निरीक्षण
गिरिडीह :  एसपी सुरेन्द्र कुमार झा शुक्रवार को  बेंगाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने छोटकीखरगडीहा चौक पर लोगो की जमावड़ा देखा तो भड़क उठे। 

क्योंकि जंहा एक ओर देढ़व्यापी लॉक डाउन जारी है वंही जिले में निषेधाज्ञा भी लागू है। बाबजूद लोग उसका माखोल उड़ाते दिखे। नतीजतन एसपी ने जंहा चौक पर के आस्थायी दुकानदारो को खदेड़ा। वंही  बाइक सवार को भी चेतावनी दिया। 

इस दौरान एसपी बेंगाबाद प्रभारी से नाराज दिखे । क्योंकि उनकी अगुवाई में बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित चौक चौराहे पर लॉक डाउन पालन नही हो रहा था। एसपी ने थाना प्रभारी को चौक चौराहे पर पुलिस बल को तैनात करने की नसीहत दी। एसपी ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की ताकि संक्रमक महामारी से बचा जा सके। मौके पर एसपी ने अंचल अधिकारी की कार्य की सराहना भी किया।

बीडीओ गांवा ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

बीडीओ गांवा ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण 
गिरिडीह :  जिले के गांवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शुक्रवार को लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का अवलोकन किया तथा  प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण भी किया।
 जन वितरण प्रणाली के जरिए लोगों को मिल रहे अनाज में कटौती और कालाबाजारी ना हो इस बाबत पीडीएस संचालकों  को हिदायत भी दिया। 
 प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा दाल-भात केंद्रों का भी निरीक्षण बीडीओ ने किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  बताया कि पूरे गांवा प्रखंड में लॉक डाउन का अनुपालन किया जा रहा है। 

नियमित रूप से प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं दाल-भात केंद्रों को सैनिटाइज तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।  उन्होंने बताया कि इस बीमारी का बचाव सतर्कता एवं सोशल डिस्टेंसिंग है।  प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है। 

कोरोना से बचाव हेतु जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन

कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना  से बचाव व रोकथाम हेतु जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। 
रैपिड रिस्पांस टीम का दायित्व होगा कि जैसे ही कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले टीम तत्काल उस गांव को सील कर देगी जिस गांव में संक्रमित व्यक्ति मिलेगा। फिर पूरे गांव को सैनिटाइज एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना तथा सभी घरों को चिन्हित कर मेडिकल टीम द्वारा एक-एक व्यक्ति की जांच करना टीम की जिम्मेवारी होगी।

टीम का गठन हेतु आयोजित बैठक मे सिविल सर्जन, जिला आरसीएच पदाधिकारी, होली क्रॉस हॉस्पिटल के प्रतिनिधि, जीडी बगड़िया सेवा सदन के प्रतिनिधि, नवजीवन नर्सिंग होम के प्रतिनिधि, आजाद नर्सिंग होम के प्रतिनिधि तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के डॉक्टर उपस्थित थे।

मीना जेनरल हॉस्पिटल डुमरी को कृषि विभाग द्वारा किया गया सेनिटाइज

मीना जेनरल हॉस्पिटल डुमरी को कृषि विभाग द्वारा किया गया सेनिटाइज 
गिरिडीह : वैश्विक महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। 

इस महामारी की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कोविड -19 के रूप में नामित मीना अस्पताल, डुमरी को कृषि विभाग के द्वारा स्फेयर की सहायता से सैनिटाइज किया गया। साथ ही डुमरी स्थित अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं पंचायत भवन, कार्यालयों एवं गली मोहल्लों को भी सैनिटाइज किया गया।  साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये  जिले वासियों से घरों में रहने की अपील की गई।