मीना जेनरल हॉस्पिटल डुमरी को कृषि विभाग द्वारा किया गया सेनिटाइज
गिरिडीह : वैश्विक महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है।
इस महामारी की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कोविड -19 के रूप में नामित मीना अस्पताल, डुमरी को कृषि विभाग के द्वारा स्फेयर की सहायता से सैनिटाइज किया गया। साथ ही डुमरी स्थित अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं पंचायत भवन, कार्यालयों एवं गली मोहल्लों को भी सैनिटाइज किया गया। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये जिले वासियों से घरों में रहने की अपील की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें