कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
रैपिड रिस्पांस टीम का दायित्व होगा कि जैसे ही कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले टीम तत्काल उस गांव को सील कर देगी जिस गांव में संक्रमित व्यक्ति मिलेगा। फिर पूरे गांव को सैनिटाइज एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना तथा सभी घरों को चिन्हित कर मेडिकल टीम द्वारा एक-एक व्यक्ति की जांच करना टीम की जिम्मेवारी होगी।
टीम का गठन हेतु आयोजित बैठक मे सिविल सर्जन, जिला आरसीएच पदाधिकारी, होली क्रॉस हॉस्पिटल के प्रतिनिधि, जीडी बगड़िया सेवा सदन के प्रतिनिधि, नवजीवन नर्सिंग होम के प्रतिनिधि, आजाद नर्सिंग होम के प्रतिनिधि तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के डॉक्टर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें