शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

रेलवे ने कहा- अभी रेल संचालन को लेकर कोई योजना नहीं

रेलवे ने कहा- अभी रेल संचालन को लेकर कोई योजना नहीं
              15 अप्रैल से नहीं चलेंगी ट्रेनें

लॉकडाउन 14 अप्रैल तक ही रहेगा या आगे बढ़ाया जाएगा इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।इसी बीच भारतीय रेलवे ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसके मुताबिक, लॉकडाउन के खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन सेवाएं शुरू करने की बात कही गयी थी। 

रेलवे ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय ने अभी तक लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलाने को लेकर या फिर यात्रियों के लिए कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। ऐसेमें ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने के मानदंडों के बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं है।

*रेलवे कोई फैसला लेगा तो सूचित कर दिया जाएगा*

बयान में कहा गया है कि रेलवे यात्रियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए जो सबके लिए बेहतर होगा वहीं निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे मीडिया के कुछ हिस्सों द्वारा दिखाई जा रही अफवाहों या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। रेलवे ने कहा कि जब इस बाबत में कोई फैसला लिया जाएगा तो सभी संबंधितों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा। बता दें कि सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आयीं थी कि रेलवे ट्रेनों को 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटने के बाद एक बार फिर से 15 अप्रैल से शुरू कर सकता है। खबरों में कई सारे प्रोटोकॉल का भी जिक्र था। जैसे स्टेशन चार घंटे पहले आना होगा। स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्टेशन पर प्रवेश केवल आरक्षित टिकट वाले ही कर सकेंगे। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट नहीं बिक्री नहीं होगी। हालांकि रेलवे या आईआरसीटीसी की साइट पर टिकट लेने के दौरान ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें