शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बीडीओ गांवा ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

बीडीओ गांवा ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण 
गिरिडीह :  जिले के गांवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शुक्रवार को लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का अवलोकन किया तथा  प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण भी किया।
 जन वितरण प्रणाली के जरिए लोगों को मिल रहे अनाज में कटौती और कालाबाजारी ना हो इस बाबत पीडीएस संचालकों  को हिदायत भी दिया। 
 प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा दाल-भात केंद्रों का भी निरीक्षण बीडीओ ने किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  बताया कि पूरे गांवा प्रखंड में लॉक डाउन का अनुपालन किया जा रहा है। 

नियमित रूप से प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं दाल-भात केंद्रों को सैनिटाइज तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।  उन्होंने बताया कि इस बीमारी का बचाव सतर्कता एवं सोशल डिस्टेंसिंग है।  प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें