स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेनिंग का किया गया आयोजन
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यु आर टी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर एवं आपातकाल में कैसे उस से लड़ा जाए इस पर विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ लोगों को इससे बचने की ट्रेनिंग भी दी गई । मौके पर वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने क्विक एक्शन टीम का भी गठन किया स्टीम का काम होगा कि विषम परिस्थिति में कैसे प्रबंधन कर मरीज को जगह तक पहुंचाया जा सके । पीरटांड़ के दुर्गम 17 पंचायतों में कैसे करुणा महामारी पर विजय पाया जा सके इस पर चिंतन किया गया ।
ट्रेनिंग का आयोजन सीएचसी पीरटांड़ में किया गया था जिसमें वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू के अलावे सीओ विनय प्रकाश तिग्गा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रमोद कुमार बीपीएम सरिता कुमारी एमटीएस सभी एएनएम सभी एमपी डब्लू ब्लॉक स्टॉप बीटीटी सहिया साथी वगैरह शामिल थे । ट्रेनिंग शिविर में लॉक डाउन का अक्षर से पालन किया गया था ट्रेनिंग वाले लोग सभी सामाजिक दूरी बनाए हुए थे एवं मुंह में मार्क्स लगाए हुए थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें