बुधवार, 1 अप्रैल 2020

पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने दिया आपदा राहत कोष मे एक लाख रुपये

पूर्व विधायक ने कोरोना आपदा राहत कोष मे दिया एक लाख रुपये


गिरिडीह : पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कोरोना आपदा राहत कोष मे एक लाख दो हज़ार रुपये का सहयोग दिया। जिसमें जिला प्रशासन को जिले में आपदा संबंधित प्रबंधन हेतु 51 हजार का चेक गिरिडीह के उपायुक्त राहुल सिन्हा को सुपुर्द किया।वही 51 हज़ार का अनुदान पीएम केयर फंड मे ऑनलाइन ट्रांसफर किया।


श्री शाहाबादी ने कहा कि इसके अलावे  वैसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है वैसे जरूरतमंद लोगों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए 1000 परिवारों को चिन्हित कर उनके लिए खाध सामाग्री की व्यवस्था कर उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्या जरूर ही विकट है लेकिन इस कोरोना की समस्या से हमें डरना नहीं बल्कि लड़ना है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप अपने घरों में रहकर भी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना सहयोग दे सकते हैं। इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का अनुपालन करें।

कोरोना को लेकर गांव-गांव में फैली जागरूकता

कोरोना को लेकर गांव-गांव में फैली जागरूकता 
पीरटांड़/गिरिडीह :  महामारी कोरोना वायरस कोविड19 को लेकर लोक डाउन को देखते हुए अब गांव गांव में जागरूकता फैलाना प्रारंभ हो गया है । 

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के तयो पंचायत में नासिक से आए दीपचंद गो 50 वर्ष हेमलाल गोप 53 वर्ष एवं चेतन देवी 48 वर्ष को लोगों ने पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन कर दिया है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि इन तीनों लोगों को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। जंहा जांच नहीं किया गया। बताया गया कि यहां जांच की सुविधा नहीं है आप लोग गिरिडीह चले जाएं गिरिडीह जाने की सुविधा नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें 14 दिन के लिए पंचायत भवन में अलग-थलग करके रख दिया है।
 वही सीएचसी पीरटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां जांच का कोई साधन है ही नहीं। केवल यह देख लिया जाता है कि से कोई तकलीफ तो नहीं है । बताया कि उन तीनों व्यक्ति का हमारे पास मौजूद साधन से जांच किया गया था। उनहे कोई तकलीफ नही थी।


मंगलवार, 31 मार्च 2020

उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा सम्पन्न

उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा सम्पन्न


गिरिडीह : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सम्पन्न हुआ। इस पर्व ने जिले में लॉक डाउन पर आस्था भारी की मिशाल पेश की। त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को छठव्रतियों को अपने अपने घरों में ही अर्ध्य देने का अनाउंसमेंट करा दिया था। यह अपील की गयी थी कि नदी, तालाब पोखर में अर्ध्य देने कोई व्रती न पहुंचे। काफी व्रतधारियों ने इसका पालन भी किया।


वंही कुछ लोग गिरिडीह अरगाघाट स्थित उसरी नदी पहुंच दोनों ही समय भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। जानकार बतातें है कि एक तरफ जिला प्रशासन लोगों से नदी तालाबों में जाने से मना किया वंही दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन ने ही अरगाघाट छठ घाट की साफ सफाई करायी। हालांकि घाट पर अन्य वर्षों की तरह रौनक नही दिखी। इने गिने परिवार ही घाट पर अर्ध्य देने पहुँचे थे।


पूरा घाट वीरान था। आम समय की तरह न कोई शोर शराबा, न कोई मेला। सिर्फ चंद परिवार के लोग ही घाट पर नजर आये वह भी अर्ध्य अर्पण कर वापस घर लौट गए। इस दौरान कई छठ व्रतियों ने सड़क पर दण्ड देते हुये घाट तक पहुंची। और पूरे आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन किया। आम समय की तरह घाट पर कोई पुलिस प्रशासन तैनात नही थे।


उधर जमुआ संवाददाता के अनुसार  प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी सहित अन्य ग्रामो में भी मंगलवार को प्रातःकाल सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पण के साथ लोक आस्था, विश्वास , स्वच्छता का प्रतीक चैती छठ सम्पन्न हो गया।  व्रतियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से घर परिवार समाज राष्ट्र की सुरक्षा की कामना छठी मईया से की।
   

पड़ोसी युवक पर नाबालिग छात्रा को जलाकर मार डालने का आरोप, युवक फरार


 पड़ोसी युवक पर नाबालिग छात्रा को जलाकर मार डालने का आरोप, युवक फरार
गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखंड के परसन ओपी थाना क्षेत्र के ईटासानी गांव में एक युवक द्वारा एक 15 वर्षीय छात्रा को जिंदा जला कर मार देने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि पुलिस इसे अभी संदिग्ध घटना करार दे रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जाता है। 
घटना सोमवार रात लगभग 8 बजे की बतायी जाती है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक पिंटू पासवान नामक युवक का 15 वर्षीया छात्रा काजल कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से डेढ़-दो घंटे पहले छात्रा काजल कुमारी के परिजनों और पिंटू पासवान के परिजनों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें पिंटू का सिर फट गया था। इस घटना के कुछ समय बाद ही काजल का जला हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ।

मृतका के पिता शंकर पासवान ने पुलिस को पिंटू पर बेटी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि उनका पूरा परिवार पूजा के लिए गये हुए थे। घर पर काजल अकेली थी।  उसे अकेले पा कर पड़ोस में रहने वाला पिंटू घर में घुस कर इस हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया। उन्होंने लिखा है कि पूजा कर जब सभी घर लौटे तो पिंटू को घर से निकलते देखा। उन्होंने उसे पकड़ लिया तो वह बहाना बनाकर भाग निकला
इसके बाद जब सभी कोई घर के भीतर घुसे, तो काजल का जला हुआ शव पड़ा मिला। कमरे से किरासन की गंध भी आ रही थी। वंही काजल के शव के समीप पिंटू की चप्पल और टोपी भी पड़ा था।
मंगलवार को मृतका के घर लोगों की भीड़ लगी रही। 
परसन ओपी थाना प्रभारी रमाशंकर उपाध्याय मामले को संदेहास्पद बताया है। कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जरूरतमंदों के बीच किया गया खाद्य सामग्री का वितरण

 जरूरतमंदों के बीच किया गया खाद्य सामग्री का वितरण

जमुआ/गिरीडीह : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के झारखंड प्रदेश संयुक्त सचिव व युवा संगीतमय कथावाचक मारुतिनंदन पांडेय द्वारा मंगलवार को प्रखण्ड के पोबी के निःसहाय एवं निर्धन जरूरतमंदों को घर घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। उक्त अवसर पर ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद थे।
वंही जनसंगठन जन जन की आवाज़ ने भी किया निःसहाय, निर्धन मजदूरों के बीच कच्चा खाद्य पदार्थो का वितरण। मौके पर जन संगठन जन जन की आवाज़ के मो फ़रीद आलम,विकास कुमार यादव,रविन्द्र कुमार सिंह सोलंकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

असहाय वृद्ध महिला मसोमात अकली देवी का किया गया सेवा सत्कार

असहाय वृद्ध महिला मसोमात अकली देवी का किया गया सेवा सत्कार 
जमुआ/गिरीडीह : भीख मांगकर किसी तरह जीवन यापन  करनेवाले असहाय वृद्ध महिला मसोमात अकली देवी  का सेवा सत्कार जग प्रेरणा ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह लताकी की अध्यक्ष अनुपमा पाण्डेय व सचिव ज्योति कुमारी पाण्डेय द्वारा किया गया। 

सबसे पहले स्नान करा कर माथे पे सुंगंधित तेल लगाकर स्वादिष्ट लज़ीज़ भोजन कराया गया। फिर चावल,दाल, आलू व नगद राशि देकर विदा किया गया। ज्योति ने कहा कि ईश्वर ने मानव को बनाया हमारा कर्तव्य है निःसहाय,अभिवंचित,दिव्यांगों का सहयोग करना। 

अगर क्षेत्र में इस तरह का मजबूर ,लाचार कोई मिले तो कृपया ज्योति पीडीएस लताकी भेजने में सहयोग करे ताकि सेवा का अवसर प्राप्त होता रहे। नंदलाल पाण्डेय ने कहा कि हमलोग मानवता के पुजारी है। अक़्ली देवी ने दिल से दुआ देते हुए कहा कि जब तक इंसानियत जिंदा है दुनिया टिका है। उक्त अवसर पर समूह के सदस्य मौजूद थी।

गैंगरेप के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगरेप के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई एक दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों में गांवा थाना क्षेत्र के शेरुआं गांव निवासी मुन्ना मुसहर,संदीप मुसहर, संतोष मुसहर, रवि मुसहर, संदीप मुसहर और कैलाश मुसहर शमिल हैं। 
  बता दें कि यह गैंगरेप की घटना बीते 27 मार्च (शनिवार) को हुई थी। आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म किया था। लेकिन पीड़िता ने 30 मार्च सोमवार की रात अपने पिता के साथ थाने पहुंच मामले से सम्बंधित आवेदन दिया था।
थाने को दिये आवेदन में पीड़िता बताया कि बीतें 27 मार्च को मुन्ना मुसहर अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और उसे घर से उठा कर गांव के एक बिजली पोल के समीप ले गया। जहां मुन्ना मुसहर समेत पांच अन्य आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को पोल के समीप ही छोड़ फरार हो गये। बाद में पीड़िता की किसी तरह अपने घर पहुंची, और परिजनों को मामले की जानकारी दी। 
 पीड़िता के आवेदन के आलोक में पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/20 में अपहरण और गैंगरेप की धारा 366ए, 376 डी और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी। 

 पुलिस ने सोमवार की देर रात ही गांवा थाना क्षेत्र के शेरुआं गांव निवासी मुन्ना मुसहर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। जिसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने शेरुआं गांव से ही अन्य पांच आरोपियों को धर दबोचा।

रोटरी ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री

रोटरी ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री


गिरिडीह : देशव्यापी लॉकडाउन एवं जिले में लागू निषेधाज्ञा के  बन्द पड़ी रोजी रोजगार के साधनों के कारण दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों व असहायों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन व संस्था  जरूरतमंदों को मदद पहुंचने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा शहर से सटे गांव 6नम्बर, 18 नम्बर और भीखमाडीह पहुंच दो सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा, चावल, साबुन, फिनायल आदि समाग्रियों का वितरण किया।

विदित हो कि इन इलाकों में दिहाड़ी मजदूर, घर पर काम करने वाली दाई, कोयला बेचकर जीवन यापन करने वाले बहुत से निर्धन लोग रहते हैं। जिनके बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। अनाज वितरण के मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों में विजय सिंह, राजेश जालान, संतोष गोयनका, संतोष पोद्दार, विकाश बगेड़िया, प्रशांत बगेड़िया, मुन्ना सेठी व स्थानीय वार्ड पार्षद कमल सिंह मौजूद थे।

जिला प्रशासन और खाद आपूर्ति विभाग ने शुरू किया सीसीएल क्षेत्र में दाल-भात योजना

जिला प्रशासन और खाद आपूर्ति विभाग ने शुरू किया सीसीएल क्षेत्र में दाल-भात योजना


गिरिडीह : कोरोना को लेकर पूरा संसार त्रस्त है। बड़ी तेजी से फैलने वाले इस महामारी में पूरे देश में 10 दिनों से लॉक डाउन किया गया है। इस स्थिति में गरीब, दिहाड़ी मजदूर, कोयला ढोकर परिवार चलाने वाले मजदूर समेत कईयों के परिवार वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दो जून की रोटी के लिए लोग त्रस्त है। ऐसे हालात को देखकर इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री समेत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


मंगलवार की दोपहर अगदोनी खुर्द पंचायत के मध्य विद्यालय बनियाडीह में सैकड़ों ग्रामीणों को खिचड़ी खिलाया गया जिससे ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया मेघलालदास, उप मुखिया दिनेश यादव, बबलू सरकार, अंकित सहाय बिभुति भूषण, संजीव कुमार, अनिल पाठक सुमन शर्मा, छोटी राणा समेत कई लोगों का योगदान रहा। लोगों ने ग्रामीणों को दूरी बनाकर खिचड़ी खिलाया।

पालगंज में गरीबों के बीच बांटा गया अनाज

पालगंज में गरीबों के बीच बांटा गया अनाज



पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज पंचायत अंतर्गत महादेव मंडा कॉल्हरिया, कोयवाटांड आदि जगहों में मधुबन के दीपक भाई मेपानी की ओर से गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया ।


दीपक भाई मैं पानी ने बताया कि वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस महामारी के कारण 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए निस्सहाय गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच चावल आटा चीनी तेल इत्यादि का वितरण किया गया। 


उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मधुबन पंचायत के 14 गांव में अनाजों का वितरण किया गया वहीं मंगलवार को पालगंज पंचायत के कुछ क्षेत्रों में भी हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अनाज का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया यह अभियान 14 मई तक लगातार जारी रहेगा । राशन पाने वाले लोगों के बीच खुशी देखी गई लोगों ने बताया कि इस संकट की घड़ी में इस तरह का सराहनीय कार्य लोगों को करना चाहिए ।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने पहुंचायी गरीब परिवारों को मदद

अभाविप कार्यकर्ताओं ने पहुंचायी गरीब परिवारों को मदद
गिरिडीह :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेंगाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने गरीब असहाय परिवारों को मदद पहुंचायी। उन्हें चावल, आलू, प्याज़, नमक, बिस्किट एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

अभाविप के आयाम प्रमुख श्री रौशन सिंह को टेलीफोन पर सूचना मिली कि प्रखंड अंतर्गत फिटकोरिया पंचायत के छुछन्दों गांव में मंजू देवी पति मनोज राणा, ऊषा देवी पिंटू राणा, सकुन देवी पति विपुल राणा एवं सरिता देवी के परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। उक्त परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है जिस वजह से उन्हें राशन भी नहीं मिलता। लॉक डाउन के कारण भुखमरी की स्थिति हो गई है। अब तक ना मुखिया द्वारा और ना ही प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सहायता दी गई है। इस सूचना पर आभाविप कार्यकर्ता आशीष सिंह, सहोदर मण्डल, सुमित गुप्ता तुरंत बेसहारों के घर पहुंच उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर किया दान करने का आह्वान

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर किया दान करने का आह्वान 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के स्थानीय जैन समाज ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर किया दान करने का आह्वान किया। 

 कहा कि 6 अप्रैल चैत्र सुदी त्रयोदशी को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी मंदिर की कमिटी से नम्र निवेदन है कि इस बार महावीर जन्म कल्याणक तो हमें अपने घरों में ही मनाना हे। तो क्यों न उस दिन खर्च होने वाला सारा पैसा जैसे की प्रभात फेरी का खर्चा बैंड, बग्गी, घोड़े,हाथी, ऊंटगाडी इत्यादि और स्वामी वात्सल्य का खर्चा। इस बार खर्च को देश के हीत में प्रधान मंत्री राहत कोष में जमा करवाये।

 जिस से आज इस संकट की घड़ी में सैकड़ों भूखे लोगों का पेट भर सकें। क्या इस से अच्छा कोई दूसरा दान हो सकता है। क्यों ना हम 2020 के महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को एक यादगार जन्म कल्याणक मनाये। 

आओ हम सब मिलकर इस बार दुनिया को दिखा दें कि जैन क्या है।हर एक जैन अपनी तरफ से कम से कम ज़्यादा नहीं सिर्फ 151  रुपये प्रधानमंत्री रहत फंड में जमा करें। और सही अर्थ में भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव मनाये ।