समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 31 मार्च 2020
पड़ोसी युवक पर नाबालिग छात्रा को जलाकर मार डालने का आरोप, युवक फरार

जरूरतमंदों के बीच किया गया खाद्य सामग्री का वितरण

असहाय वृद्ध महिला मसोमात अकली देवी का किया गया सेवा सत्कार

गैंगरेप के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोटरी ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री
रोटरी ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री
गिरिडीह : देशव्यापी लॉकडाउन एवं जिले में लागू निषेधाज्ञा के बन्द पड़ी रोजी रोजगार के साधनों के कारण दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों व असहायों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन व संस्था जरूरतमंदों को मदद पहुंचने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा शहर से सटे गांव 6नम्बर, 18 नम्बर और भीखमाडीह पहुंच दो सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा, चावल, साबुन, फिनायल आदि समाग्रियों का वितरण किया।
विदित हो कि इन इलाकों में दिहाड़ी मजदूर, घर पर काम करने वाली दाई, कोयला बेचकर जीवन यापन करने वाले बहुत से निर्धन लोग रहते हैं। जिनके बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। अनाज वितरण के मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों में विजय सिंह, राजेश जालान, संतोष गोयनका, संतोष पोद्दार, विकाश बगेड़िया, प्रशांत बगेड़िया, मुन्ना सेठी व स्थानीय वार्ड पार्षद कमल सिंह मौजूद थे।

जिला प्रशासन और खाद आपूर्ति विभाग ने शुरू किया सीसीएल क्षेत्र में दाल-भात योजना
जिला प्रशासन और खाद आपूर्ति विभाग ने शुरू किया सीसीएल क्षेत्र में दाल-भात योजना
गिरिडीह : कोरोना को लेकर पूरा संसार त्रस्त है। बड़ी तेजी से फैलने वाले इस महामारी में पूरे देश में 10 दिनों से लॉक डाउन किया गया है। इस स्थिति में गरीब, दिहाड़ी मजदूर, कोयला ढोकर परिवार चलाने वाले मजदूर समेत कईयों के परिवार वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दो जून की रोटी के लिए लोग त्रस्त है। ऐसे हालात को देखकर इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री समेत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंगलवार की दोपहर अगदोनी खुर्द पंचायत के मध्य विद्यालय बनियाडीह में सैकड़ों ग्रामीणों को खिचड़ी खिलाया गया जिससे ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया मेघलालदास, उप मुखिया दिनेश यादव, बबलू सरकार, अंकित सहाय बिभुति भूषण, संजीव कुमार, अनिल पाठक सुमन शर्मा, छोटी राणा समेत कई लोगों का योगदान रहा। लोगों ने ग्रामीणों को दूरी बनाकर खिचड़ी खिलाया।

पालगंज में गरीबों के बीच बांटा गया अनाज
पालगंज में गरीबों के बीच बांटा गया अनाज
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज पंचायत अंतर्गत महादेव मंडा कॉल्हरिया, कोयवाटांड आदि जगहों में मधुबन के दीपक भाई मेपानी की ओर से गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया ।
दीपक भाई मैं पानी ने बताया कि वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस महामारी के कारण 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए निस्सहाय गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच चावल आटा चीनी तेल इत्यादि का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मधुबन पंचायत के 14 गांव में अनाजों का वितरण किया गया वहीं मंगलवार को पालगंज पंचायत के कुछ क्षेत्रों में भी हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अनाज का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया यह अभियान 14 मई तक लगातार जारी रहेगा । राशन पाने वाले लोगों के बीच खुशी देखी गई लोगों ने बताया कि इस संकट की घड़ी में इस तरह का सराहनीय कार्य लोगों को करना चाहिए ।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने पहुंचायी गरीब परिवारों को मदद

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर किया दान करने का आह्वान

जिला एवं प्रखंड स्तर पर कालाबाजारी रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का हुआ गठन

अठारह वर्षीय चचेरे देवर संग भागी 24 वर्षीया एक बच्चे की माँ

सोमवार, 30 मार्च 2020
अनाजो के थोक व्यापारी गोविंद खण्डेलवाल के पांच गोदामो में छापेमारी
