मंगलवार, 31 मार्च 2020

जिला एवं प्रखंड स्तर पर कालाबाजारी रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का हुआ गठन

जिला एवं प्रखंड स्तर पर कालाबाजारी रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का हुआ गठन
गिरिडीह :  लॉकडाउन की अवधि में राशन की मांग बढ़ जाने से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायतें आ रही हैं। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यपालक दंडाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी के साथ अन्य अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गए है। 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को   जिला एवं प्रखंड स्तर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने निर्देशित किया है कि यदि किसी दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान द्वारा जमाखोरी, कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो वैसे दुकानदार, प्रतिष्ठान के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1980 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाय।

अठारह वर्षीय चचेरे देवर संग भागी 24 वर्षीया एक बच्चे की माँ

उम्र में छोटे चचेरे देवर संग भागी एक बच्चे की माँ
तिसरी/ गिरिडीह : रिश्ते की एक भाभी अपने चचेरे देवर के साथ बीते रविवार की शाम को घर से फरार हो गयी। भाभी अपने साथ अपने दो साल के बेटे को भी ले गयी है। परिजनों ने काफी खोज बीन किया, नहीं मिलने पर स्थानीय थाने को आवेदन देकर ढूंढने की गुहार लगाया है। घटना जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव की बतायी जाती है।

 मिली जानकारी के अनुसार  बरवाडीह गांव की एक 24 वर्षीय विवाहिता अपने 18 वर्षीय चचेरे देवर के साथ अपने बच्चे सहित भाग गयी है। विवाहिता का पति दिल्ली में नोकरी करता है। होली त्यौहार पर घर आया था और त्यौहार के बाद पुनः दिल्ली चला गया। जबकि विवाहिता का देवर हजारीबाग में इंटर का छात्र है और लोक डाउन के दौरान घर आया था।

भाभी संग भागे 18 वर्षीय युवक के पिता लिटा महतो ने बताया कि मेरा बेटा व मेरे बड़े भाई की बहू रविवार की शाम से एक साथ कही चली गयी है। काफी खोजा पर नही मिल रही है। यह भी बताया कि लड़का (युवक) की तबियत खराब थी।  जिस कारण घरवाले को उसकी अत्यअधिक चिंता हो रही है।
 हालांकि थाना प्रभारी तीसरी उत्तम कुमार उपाध्याय ने पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर करते हुये कहा कि उन्हें इस बाबत कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।
बहरहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोमवार, 30 मार्च 2020

अनाजो के थोक व्यापारी गोविंद खण्डेलवाल के पांच गोदामो में छापेमारी

अनाजो के थोक व्यापारी गोविंद खण्डेलवाल के पांच गोदामो में छापेमारी
 गिरिडीह : प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को गिरिडीह शहर के थोक कारोबारी गोंविद खंडेलवाल के पांच गोदामों में छापेमारी की। छापेमारी में चना दाल, चीनी, मैदा, सूजी के स्टॉक मिले। किसी गोदाम चीनी के स्टॉक थे। तो किसी गोदाम में मैदा और सूजी के स्टॉक के साथ चावल के स्टॉक थे। लेकिन किसी गोदाम में आटा का स्टॉक नहीं मिला।

बताया जाता है कि अधिकारियों ने अनाज के अवैध स्टॉक मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर और एनडीसी डा. सुदेश कुमार व डीआरडीए पदाधिकारी आलोक कुमार ने थोक कारोबारी गोविंद खंडेलवाल के गोदामों में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारी को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि लॉकडाउन के कारण प्रशासन इन स्टॉक को जब्त नहीं कर रहा है। क्योंकि अनाजों को जब्त होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ेगी। लेकिन यह अल्टीमेटम दिया कि बाजार में इन वस्तुओं की किल्लत हुई, तो कार्रवाई तय है।

गौरतलब है कि थोक कारोबारी गोंविद खंडेलवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स और गिरिडीह प्रशासन द्वारा चयनित अनाजों के होम डिलेवरी करने वाले 24 दुकानदारों की सूची में शामिल हैं। 

लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहर में थोक कारोबारी के गोदामों में छापेमारी की यह पहली कार्रवाई थी।  खंडेलवाल के गोदामों में छापेमारी की सूचना शहर में फैलते ही कई दुकानों के शटर बंद हो गये।

लॉक डाउन पर रही आस्था भारी, अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओ ने दिया अर्ध्य

लॉक डाउन पर रही आस्था भारी, अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओ ने दिया अर्ध्य


गिरिडीह : लोकआस्था का महापर्व चैती छठ पूजा देशव्यापी लॉक डाउन और जिला प्रशासन द्वारा जारी निषेधाज्ञा के बाद भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ जिले भर में मनाया जा रहा हैं। हालांकि पूर्व की भांति इस वर्ष त्यौहार में वह रौनक नही दिख रहा है। क्योंकि लॉक डाउन और निषेधाज्ञा के कारण बाजार बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पूजन सामग्री जुटाने में काफी मशक्कत हुई।बाबजूद इसके लॉक डाउन पर आस्था भारी पड़ी और व्रतियों ने पूरे विधि विधान के छठ मइया और सूर्य भगवान का पूजन अर्चन किया।


सर्वाधिक परेशानी व्रतियों को पूजन हेतु पकवान बनाने में हुई। क्योंकि बन्दी के कारण आटा चक्की मिल बन्द रहे। लेकिन व्रतियों ने उसका भी तोड़ निकाल लिया और जिनके घरों में जांता (चक्की) थी उन्होंने उसी में गेहूं पीस कर पूजन हेतु पकवान बनाने का आटा तैयार कर लिया।


सोमवार को चैत्र शुल्क पक्ष षष्ठी तिथि होने के कारण छठ पर्व के मौके पर अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अर्ध्य दिया जाता है। इसे लेकर सुबह से व्रतियों ने रविवार रात से ही 36 घण्टे का निर्जला उपवास रखा है। सोमवार को व्रती पूरे विधि पूर्वक डाला सजाने हेतु पकवान के निर्माण में जुटी रही। छठ पर्व पर मुख्य पकवान ठेकुआ होता है जिसे डाले पर सजा अर्ध्य अर्पण किया जाता है।


हालांकि जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व को लेकर यह अनाउंसमेंट कराया गया है कि कोई भी व्रतधारी नदी, पोखर, तालाब में इस त्यौहार के मौके पर अर्ध्य देने न जायें। सभी अपने अपने घरों में ही अर्ध्य सम्पन्न करें। यही भी कहा गया है कि घर पर भी अर्ध्य देने के दौरान  सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।  ताकि कोरोना वैश्विक महामारी से आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे।  प्रशासन के इस निर्देश के बाद कई श्रद्धालुओं ने घरों में कृतिम तालाब का निर्माण कर सूर्य भगवान को इस मौके अर्ध्य अर्पण किया। घर पर अर्ध्य देने की व्यवस्था से श्रद्धालुओं में उत्साह और उल्लास में थोड़ी कमी दिखी।


वंही जिला प्रशासन की जारी घोषणा के बाद भी गिरिडीह के उसरी नदी में व्रती पहुंच सूर्य को अर्ध्य अर्पण किया। हालांकि वँहा भी सन्नाटा ही पसरा दिखा। महज एक या दो परिवार ही नदी स्थित घाट पर अर्ध्य अर्पण किया।

बीडीओ ने पंचायतों में मास्क सेनिटाइजर एवं अन्य सामग्री का वितरण

बीडीओ ने पंचायतों में मास्क सेनिटाइजर एवं अन्य सामग्री का वितरण
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  विनोद कुमार कर्मकार ने सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया एवं पंचायत सचिव के बीच मास्क,सेनिटाइजर, हैंड गलफ्स एवं सेवलोन का वितरण करते हुए कहा कि जमुआ में मास्क एवं सेनिटाइजर बनाने का जिम्मा जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक को सौंपा गया है।

कहा कि अब तक जो बन पाया वो तत्काल पंचायतों में वितरण कर दिया जा रहा है,जैसे जैसे बनेगा वैसे वैसे पंचायतों को पर्याप्त मात्रा में मुहैया करवा दिया जाएगा।  वितरण के दौरान उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देश देते हुवे कहा की आप सभी अपने अपने पंचायतों में कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करवाएं एवं नित्य सभी को सेवलोंन,सेनिटाइजर एवं मास्क प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। 

 स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार वर्मा ,जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि आज प्रखंड के सभी 42 पंचायतों में सामग्री का वितरण किया गया जिसमें प्रति पंचायत 30 सेनिटाइजर एवं 30 मास्क तथा सेवलोन एवं हैंड गलप्स भी दिया गया है। 

उक्त अवसर  पर हरला मुखिया महेंद्र यादव,जरीडीह मुखिया रमेश कुशवाहा,नवडीहा,ओमप्रकाश महतो,पोबी मुखिया नकुल कुमार पासवान के अलावे मनरेगा बीपीओ हीरो महतो,सहायक मो.शाहिद अख्तर,नाजिर सोनू कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।

गरीबों के सहायतार्थ उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन ने मधुबन थाना को किया मदद

उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन ने मधुबन थाना को किया मदद 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन के ट्रस्टीयों कर्मचारियों ने मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 21 दिवसीय लॉक डाउन को देखते हुए गरीबों के सहायतार्थ भोजन का पैकेट तैयार कर मधुबन थाना को भेजा है।

 उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन का पैकेट तैयार कराकर मधुबन थाना में दिया गया ताकि उचित व्यक्ति को भोजन प्राप्त हो सके कहा कि यह कार्य 14 अप्रैल 2020 तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

विधायक सुदिव्य कुमार ने किया पीरटांड़ का दौरा

विधायक ने किया पीरटांड़ का दौरा 
पीरटांड/गिरिडीह :  विधायक सुदीप कुमार सोनू ने अपने पीरटांड़ के दौरा के क्रम में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक कर कोरोना वायरस से निपटने हेतु कई दिशा निर्देश दिया । 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, डीएसपी नीरज कुमार सिंह बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू,अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल थे । बैठक में कोविड19 के तहत पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय अंतर्गत आने वाले सभी पीडीएस का डाटा लेते हुए 17 पंचायत के जनप्रतिनिधियों से बात कर क्षेत्र की जानकारी ली ओर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया ।

एन एच 2 पर सड़क हादसा, एक की मौत, दो गम्भीर

एन एच 2 पर सड़क हादसा, एक की मौत, दो गम्भीर
गिरिडीह : सोमवार अहले सुबह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर रांगामाटी के समीप  हुये एक सड़क हादसे में जंहा एक युवक की मौत हो गई वंही इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे में मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के साउथ थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी निवासी सोनू जोशी के रूप में की गई है।

घटना के बाबत निमियाघाट थाना के एएसआई शैलेन्द्र मरांडी ने बताया कि एक तेज रफ्तार पीकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकलोरी से टकरा गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिये डुमरी रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया।  प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक युवक के साथ साथ घायल युवकों के  परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

बाहरी लोगों को गांव में नही दिया जायेगा घुसने, बैठक कर लिया निर्णय

बाहरी लोगों को गांव में नही दिया जायेगा घुसने, बैठक कर लिया निर्णय


बेंगाबद/गिरिडीह : प्रखंड क्षेत्र के चपु्वाडीह पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया मो शमीम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमे चपु्वाडीह पंचायत क्षेत्र के सभी सहिया के साथ कोरोना जैसे विश्वव्यापी महामारी से निपटने हेतु चर्चा किया गया।


बैठक में निर्णय लिया गया कि बाहरी आदमी को पंचायत एवं गांव में घुसने नहीं देना है। यदि गांव को कोई व्यक्ति जो बाहर प्रदेश काम के सिलसिले में रहता है और इस वक़्त गांव वापस आता है तो वैसे लोगों के लिए पंचायत भवन एवं उच्च विद्यालय चपु्वाडीह में रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्हें वंही रखा जाना है। जंहा उनकी पहले उचित चिकित्सीय जांच कराया जायेगा।  


चिकित्सीय परामर्श के बाद उन्हें 14 दिनों तक वंही रखा जायेगा। वँहा ही उनके रहने और खाने की व्यस्था होगी। ताकि गांव पूरी तरह इस संक्रमणकारी महामारी से सुरक्षित रहे।
बैठक में सहिया सुमित्रा मंडल, सुरजमुनी ,समसा खातुन,  गीता देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थीं।

राशन नहीं मिलने से जनता परेशान, लगायी जिला प्रशासन से गुहार

राशन नहीं मिलने से जनता परेशान, लगायी जिला प्रशासन से गुहार
गिरिडीह : गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के कमल जोर में इन दिनों राशन को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

जहां एक ओर वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान है वहीं कमल जोर के लोग राशन नहीं मिलने से त्रस्त नजर आ रहे हैं। स्थानीय कार्डधारी महिलाओं ने पीडीएस डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 माह पूर्व से ही राशन नहीं मिल रहा है। चालू माह को जोड़ दिया जाए तो 3 माह का राशन अब तक लोगों को सही से प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि राशन दुकान में राशन मौजूद है बावजूद इसके राशन डीलर का दर्शन पाना लोगों के लिए दुर्लभ हो गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाया है कि डीलर की इस मनमानी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये उन्हें इस लॉक डाउन के समय उचित राशन उपलब्ध कराया जाय। ताकि उनका और उनके परिवार जनों का इस आपात बन्दी के दौरान जीवन यापन हो सके।

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक महोत्सव

मधुबन में मनाया गया मोक्ष कल्याणक  महोत्सव 
पीरटांड़/गिरिडीह :   जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में  भगवान अजीतनाथ एवं भगवान सम्भवनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव  मनाया गया । 

कहते हैं कि चैत्र शुक्ल पंचमी को भगवान अजीत नाथ एवं चैत्र शुक्ल षष्ठी को भगवान सम्भवनाथ  मोक्ष गए थे । यह दिन  संसार से मुक्ति का दिन है ।  सभी जीवो के कल्याण की भावना से आज के दिन अजीतनाथ भगवान और सम्भवनाथ भगवान मोक्ष को गए थे  ।

 कोरोनावायरस एवं लोक डाउन को देखते हुए केवल पुजारियों द्वारा भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया जिसमें एक भक्त ने कहा कि हे प्रभु क्षमा करना हमारे पाप कर्मों का तीव्र उदय है कि आज इतना बड़ा दिन है और आज तेरे दरबार के कपाट बंद है । मोक्ष कल्याणक के शुभ अवसर पर मधुबन के कई मंदिरों सहित पारसनाथ पर्वत पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए ।  मौके पर सभी जिना लयों में केवल पूजा अर्चना कि गयी। इस अवसर पर पारसनाथ पर्वत स्थित दोनों टोंकों में भी केवल निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा

वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा

         फोटो :  मुआवजा प्राप्त करते लाभुक
            

पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के 10 गांव के 28 लोगों के बीच वन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि सोमवार को बांटी गई । 

वनरक्षी संदीप मिश्रा ने बताया कि 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए हम लोगों ने तय किया कि बिना कार्यक्रम आयोजित किए घर-घर जाकर जिनके घरों को पिछले वर्ष हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया था अथवा अनाज खा गया था ऐसे घर के मालिकों को किसानों को चिन्हित कर अभी जरूरत के घड़ी में मुआवजा का वितरण किया गया है । 

कहा कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर में 3 खेता डाबर में 11 तिलैया में दो मांझी डी में 4 बोना सिंघा में एक पूडबाद में एक पूर्णा नगर में एक पालगंज दुधपनियां में एक बरवाडीह में एक एवं अंगैया में एक कुल 28 लोगों के बीच न्यूनतम ₹13,100 और अधिकतम ₹20,800 का चेक बांटा गया है। चेक वितरण में अन्य लोगों के अलावा संदीप मिश्रा, संजय महतो ,दीपक कुमार ,सूरज चौधरी आदि शामिल थे ।