समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 29 मार्च 2020
प्रमुख ने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

वार्ड पार्षद सुमित ने बांटे जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री
वार्ड पार्षद सुमित ने बांटे जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री
फोटो : सामग्री वितरित करते वार्ड पार्षद
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना Covid-19 के कारण पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कई गरीब परिवारों के सामने आर्थिक तंगी एक चुनौती बन कर खड़ा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
ऐसे माकूल मौके पर जंहा गिरिडीह में संचालित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गरीबों असहायों के सहायतार्थ मुहिम शुरू कर दिया है। वंही कई सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने यह तय किया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों लेकिन मेरे वार्ड का कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। इसी के तहत वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ न केवल अपने वार्ड बल्कि आस पास के क्षेत्रों के जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू सहित अन्य खाद्य वस्तुओं का अलग-अलग पैकेट बना कर वितरित किया। वार्ड पार्षद सुमित की तरह अगर सभी वार्ड पार्षद और मुखिया काम करने लगे तो सम्पूर्ण गिरिडीह जिले में लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा नही रहेगा।

पंचायत भवन व स्कूल में बनाया जा रहा क्वारंटाइन केंद्र

उपायुक्त की समाहरणालय सभाकक्ष में आलाधिकारियों संग बैठक
उपायुक्त की आला अधिकारियों संग बैठक
फोटो : बैठक करते उपायुक्त
गिरिडीह : महानगरों में फंसे गिरिडीह जिले के मजदूरों या अन्य लोगों की मुसीबतें दूर करने के लिए गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उपायुक्त की अध्यक्षता में रविवार को हुई समाहरणालय के सभा कक्ष में तमाम विभागों के आलाधिकारियों के साथ बैठक में कई बिंदुंओ पर चर्चा हुई। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को कई उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस डेस्क के नम्बर पर कॉल करने वालों की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद उस शहर के संबंधित अधिकारी से बात कर तमाम समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
कहा कि महानगरों में फंसे गिरिडीह के लोगों की सुध लेने के लिए गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था कर ली है। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पति ने धारदार हथियार से वार कर पत्नी और सास को किया घायल, फरार

शनिवार, 28 मार्च 2020
असहाय दिहाड़ी मजदूर परिवारों को शिक्षकों ने पहुंचायी खाद्य सामग्री

पूर्व फौजी ने बर्तमान दौर को एक शीत युद्ध बताया, दिया पूर्ण कर्फ्यू लगाने का सुझाव

किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान की दिशा में पहल करें अधिकारी : पैक्स जिलाध्यक्ष

जिला प्रशासन ने गरीब व असहायों के लिये शहरी क्षेत्र में खोला 11 दाल भात केंद्र
जिला प्रशासन ने गरीब व असहायों के लिये शहरी क्षेत्र में खोला 11 दाल भात केंद्र
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर दी जा रही भोजन
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के मद्दे नजर घोषित लॉकडाउन के दौरान जिले के गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के समक्ष भोजन की समस्या उतपन्नं ना हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में शनिवार से ग्यारह दाल भात केंद्र का संचालन शुरू किया है। जंहा गरीब व असहाय लोगों को भोजन (खिचड़ी) उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस दाल भात केंद्र के माध्यम से जंहा लोगों को भोजन प्राप्त हो रही है वंही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है। दाल भात केंद्र में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए चुने से घेरे बनाया गया। जिसमे खड़े होकर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे एवं खाना मिलने के बाद 1 मीटर या उससे अधिक दूरी बनाकर खाना खाते देखे गये।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के उचित अनुपालन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है। जिले वासियों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से अनुपालन करें। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

नहाय खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ शरू, खरना रविवार को
नहाय खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ शरू, खरना रविवार को
फोटो : प्रसाद ग्रहण करती छठव्रती
गिरिडीह : सूर्योपासना का चार दिवसीय महान पर्व चैती छठ पूजा शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ।
चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महान पर्व के पहले दिन छठव्रतियों ने भले सुबह से ही घरों की साफ सफाई की। स्नानादि से निवृत हो छठव्रती पूरे विधि विधान से अरवा चावल का भात, चने की दाल, कद्दू समेत अन्य कई प्रकार की सब्जी आदि बनाया और छठ मइया और भगवान सूर्य को भोग लगा उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। उसके बाद पूरे परिवार के लोगों के अलावे अडोस पड़ोस के लोग भी उस भोजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया।
कोरोना महामारी को लेकर देशव्यापी जारी लॉक डाउन का खासा असर इस पर्व पर देखने को मिला। छठव्रतियों और उनके परिवार के लोगों को लॉक डाउन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाजार खुले नहीं थे। सब्जी मंडी भी बंद था। बाबजूद इसके सारी व्यवस्था पूर्ण कर आज पहले दिन के कार्य का निष्पादन किया गया।
रविवार को इस पर्व के दूसरे दिन खरना का आयोजन होगा । जिसमें छठव्रती दिन भर निर्जला उपवास रख सन्ध्या पहर पूरे विधान से अरवा चावल की खीर समेत अन्य प्रकार की भोग बनायेंगी। उसके बाद छठ मइया को भोग अर्पण कर प्रसाद ग्रहण करेंगी। छठव्रती के प्रसाद ग्रहण करने बाद परिवार के लोग व अन्य लोग प्रसाद प्राप्त करेंगे। सोमवार से मंगलवार तक व्रत के तीसरे और चौथे दिन छठव्रती चौबीस घण्टे का उपवास रखेंगी। तीसरे दिन सन्ध्या पहर डूबते सूर्य को अर्ध्य देंगी तथा चौथे दिन अहले सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य प्रदान कर व्रती अपने व्रत का पारण करेंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा सम्पन्न होगा।

विधायक सुदिव्य सोनू देंगे सदर अस्पताल को चार अदद अत्यावश्यक मशीन

बीडीओ सीओ ने किया राशन दुकान की जांच, दिया निर्देश
