शनिवार, 28 मार्च 2020

बीडीओ सीओ ने किया राशन दुकान की जांच, दिया निर्देश

बीडीओ सीओ ने किया राशन दुकान की जांच, दिया निर्देश
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के बीडीओ सन्तोष गुप्ता व सीओ संदीप मधेशिया ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के कई राशन दुकानों (खाद्य सामग्री बिक्रीकर्ता दुकानों) का औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में कालाबाजारी नही करें।  अन्यथा शिकायत मिलने पर प्रशासन उन दुकानदारों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगी।
कहा कि इस विकट स्थिति में लोगों को किसी भी तरीके से कालाबाजारी का शिकार नही होने दिया जायेगा।  बीडीओ ने बताया कि किसी से भी अगर शिकायत प्राप्त हुई कि दुकानदर के द्वारा अधिक दामो में राशन दिया जा रहा हैं तो उसे किसी हालात में बख्सा नही जायेगा। इसके लिए सभी दुकानदार यह तय कर लें कि राशन के दामो में किसी भी तरिके से बढ़ोतरी की वसूली नही करेंगे अन्यथा उसका जिम्मेवार वे खुद होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें