पालगंज के शनिश्चरी हॉट में उमड़ा लोगों का हुजूम
पीरटांड़/गिरिडीह। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश में 21 दिनों का लॉक डाउन ऐलान किया है।
बावजूद आज चौथे दिन पालगंज में लगने वाला शनिश्चरी हार्ट में 8 -10 दुकानदारों ने दुकान लगा ही दिया। और लोग सब्जी खरीदने हेतु हॉट की ओर दौड़ पड़े वहां कुछ बुद्धिजीवियों ने हाथ लगाने से मना भी किया।
लेकिन दुकानदारों ने एक न सुनी जबकि 21 मार्च से सनीचरी हॉट गांव वालों ने लगने नहीं दिया था। एक और जहां पूरे भारत में लोक डॉन की घोषणा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस बात को नहीं समझते हुए अपने तरीके से मनमाने कर रहे हैं। जबकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग लगातार लॉक डाउन को सफल करने का आह्वान करते नजर आ रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें