शनिवार, 28 मार्च 2020

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में मुखिया ने बांटे मास्क

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में मुखिया ने बांटे मास्क

           फोटो :  मास्क वितरित करते मुखिया
            

पीरटांड़/ गिरिडीह:   जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के मुखिया निर्मल तुरी ने सरकार के आदेश पर पूरे मधुबन पंचायत क्षेत्र में 1000 मार्क्स बांटने का निर्णय लिया है अब तक 300 मार्क्स बांट चुके हैं आगे और 700 मार्क्स पूरे मधुबन पंचायत क्षेत्र में बांटना है ।

मुखिया निर्मल पुरी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए एवं क्योंकि मधुबन जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है कई बाहरी लोग यहां आ चुके हैं इसलिए मार्क्स बांटना जरूरी है । उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में किसी को भूखे नहीं मरने दिया जाएगा।  मधुबन के कई स्वयंसेवी संस्था इस क्षेत्र में आगे कदम बढ़ा चुके हैं।  एक और जहां तलेटी तीर्थ के दीपक में पानी पहाड़ के रास्ते में बसे झुग्गी झोपड़ियों में अनाज पहुंचाने का काम प्रारंभ कर दिया है। वहीं शिव शंकर कांवरिया संग भूखे लोगों को भोजन करा रहा है । गरीबों के सहायतार्थ कितने हाथ उठ चुके हैं । वही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए सभी को कहा गया कि तुरंत सूचना दें जिन्हें पंचायत भवन स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा । मधुबन पंचायत क्षेत्र में कोरोना को लेकर व्यापक तैयारी की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें