विधायक सुदिव्य सोनू देंगे सदर अस्पताल को चार अदद अत्यावश्यक मशीन
गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने विधायक मद से गिरिडीह सदर अस्पताल के लिये दो अदद Respiratory Ventilator (रिस्पेरिटी व्हेनटीलेटर) और दो अदद Cardiac Monitor ( कार्डिक मोनिटर) देने की अनुशंसा की है।
विदित हो कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये जंहा सभी विधायक और सांसद जिला प्रशासन को अपने विधायक व सांसद कोटे से राशि विमुक्त करने की बात किये हैं। वही गिरिडीह विधायक ने इस आपदा की घड़ी में सदर अस्पताल में तकनीकी सुविधाओं की कमी को देखते हुए ये मशीने अपने कोटे से देने की बातें कही है।
आईएसओ मान्यता प्राप्त गिरिडीह सदर अस्पताल के पास संसाधनों का घोर अभाव है। विधायक ने इस बात को संज्ञान में लेते हुये मशीन आपूर्ति का निर्णय लिया है। यह दोनों मशीने कोरोना वायरस के इलाज में एक मील का पत्थर साबित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें