किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान की दिशा में पहल करें अधिकारी : पैक्स जिलाध्यक्ष
जमुआ/गिरीडीह : पैक्स संघ गिरीडीह के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने उपायुक्त सह जिला सहकारिता पदाधिकारी व झारखंड राज्य खाद्य निगम जिला प्रबंधक से धान अधिप्राप्ति 2019- 20 की राशि किसानों के खाता में हस्तांतरित करने की मांग किया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए इक्कीस करोड़ की राशि विभाग को आवंटित किया है जिनमें मात्र एक करोड़ की राशि किसानों के खाता में भुगतान किया गया है।
मील द्वारा साठ प्रतिशत चावल उपलब्ध करा दिया गया है। लॉक आउट के पूर्व साठ प्रतिशत किसानों को भुगतान सम्भव था परन्तु विभागीय लापरवाही और निष्क्रियता के कारण भुगतान नही हो पाया। जिससे जिलेभर के पैक्स में धान बेचने वाले किसान काफी उद्वेलित है। जिसका कोपभाजन का शिकार पैक्स प्रबंधकों को बनना पड़ रहा है। भुगतान की गुहार लगा कर किसान थक चुके हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक आउट नही होता तो किसान के साथ प्रबंधक भुगतान हेतु अनशन करने को बाध्य होते। इस विषम परिस्थिति में आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है अगर भुगतान हो जाता तो लॉक डाउन में किसानों को काफी राहत मिलती । भुगतान की दिशा में यथेष्ट पहल करने की प्रबल आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें