असहाय दिहाड़ी मजदूर परिवारों को शिक्षकों ने पहुंचाई खाद्य सामग्री
गिरिडीह : उच्च विद्यालय के शिक्षको ने पपरवाटांड़, करहरबारी और महेशलूंडी के करीब 10 परिवारों को शनिवार को पन्द्रह दिनों का राशन उपलब्ध कराया।यह सभी दिहाड़ी मजदूर परिवार हैं। जो दैनिक रोजी रोटी जुगाड़ कर अपना तथा अपने परिवार की जीविका चलाते है।
लॉक डाउन के कारण इनके घरों में अनाज की घोर कमी को देखते हुए शिक्षक साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय आपदा के समय इन को राहत पहुंचाने का कार्य किया। शिक्षकों ने तुलसी हजाम, रामचंद्र साल, नथू मोहाली, हरदयाल पंडित, बिजुलवा देवी, प्रदीप हजाम सहित 3-4 दलित परिवारों को चावल, आलू दाल, सरसों तेल और मसाला सहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। सभी चयनित लोगों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाया।
इस पुनीत कार्य मे मुख्य रूप से उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह के अलावे अमरेश कुमार, महेंद्र प्रसाद वर्मा, नागेश्वर प्रसाद वर्मा, पापिया सरकार, मनोज रजक, हेमंत कुमार, मुन्ना कुशवाहा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें