सुहागिनों ने की विधि पूर्वक गणगौर की पूजा-अर्चना
गिरिडीह : गिरिडीह में गणगौर की पूजा-अर्चना सुहागिनों द्वारा पूरे उत्साह के साथ किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना को लेकर किये गये लॉकडाउन का खासा असर इस पूजन पर देखने को मिला। गिरिडीह में महिलाओं ने अपने घरों में ही पूजा अर्चना की और परम्परागत तरीके से शुक्रवार को व्रत का पारण किया।
बता दें कि होलिका दहन की राख से सुहागिन महिलाएं शिव-पार्वती की मूर्ति तैयार कर पूरे 16 दिनों का अनुष्ठान करती है। सुहाग की लंबी आयु की कामना करते हुये अंतिम दिन सुहागिन 16 श्रृंगार कर पूरे विधान से गणगौर की पूजा-अर्चना कर सुहागिनों द्वारा शिव-पार्वती की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें