शुक्रवार, 27 मार्च 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में बहादुरी से जुटे हैं अभिनेता "आनंद ओझा"

कोरोना के खिलाफ जंग में बहादुरी से डटे हैं  अभिनेता "आनंद ओझा"
  जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसे वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है जिसको गम्भीरता को समझते हुए सरकार ने देश के अन्दर 21 दिनो का लॉक डाउन लगा दिया जिसके कारण देश मे कोई भी व्यक्ति अपने घरो से निकलना नहीं चाहता हैं,सभी अपने आप को इस महामारी से बचाना चाहते हैं चाहे वह सामन्य व्यक्ति हो या विशेष, चाहे वह अभिनेता हो या व्यपारी!इन सबो के बीच हमारे देश के डाक्टर,नर्स,पुलिस,आर्मी,सफाईकर्मी आदि अपने जान की परवाह किए बीना देश की सेवा में लगे हुए है!

 जिसमे एक नाम आगरा जोन के आगरा ट्रैफिक इन्सपेक्टर व भोजपुरि फिल्मो के मशहूर अभिनेता "आनंद ओझा" का नाम भी शुमार हैं! जो इन दिनों कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जान हथेली पर रख बहादुरी से डटे हुए हैं! जहाँ एक तरफ सभी अभिनेता अभिनेत्रीयो अपने आप को अपने अपने घरो मे सुरक्षित रखा है वही एक ओर अभिनेता आनंद ओझा है जो पुरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं! तथा लोगों के लिए एक मिशाल बने हुए हैं! 

आगरा ट्रैफिक इन्सपेक्टर के पद पर कार्यरत अभिनेता "आनंद ओझा" न सिर्फ पुरी ईमानदारी व निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं बल्कि उन अभिनेता अभिनेत्रीयो के लिए एक सबक भी है जो इस विपदा की घड़ी में देश के लिए अपना कोई योगदान नहीं दे रहे हैं! अभिनेता आनंद ओझा के पीआरओ आर्यन पांडे की माने तो अभिनेता व इन्सपेक्टर आनंद ओझा एक सच्चे देशभक्त हैं जो अपने देश को इस विपत्ति के समय में अपने जान की परवाह किए बीना देश की सेवा में दिन रात लगे हुए है! पीआरओ आर्यन पांडे की माने तो हमारे देश को एेसी ही लोगों की जरूरत है जो हर क्षेत्र में देश की सेवा के लिए तत्पर रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें