पंचायत समन्वय समिति दल ने किया समीक्षात्मक बैठक
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ के पोबी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया नकुल कुमार पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समन्वय समिति दल की एक समीक्षात्मक बैठक हुई।
मुखिया ने पंचायत वासियों से अपील किया कि पूरे देश मे 14 अप्रैल तक धारा 144 लागू है। अवधि विस्तार की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोई भी ब्यक्ति घर से बाहर नही निकले। अनावश्यक भीड़ न लगाएं। हमेशा मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखे।उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करनेवाले पर जुर्माना सहित 2 वर्ष का कारावास होगा।
इस विषम परिस्थितियों में सामुदायिक सहभागिता अति आवश्यक हैं। ग्राम समन्वय समिति अपनी सक्रियता को बढ़ाये। सरकार के निर्देशानुसार जो बाहर से लौटे है कमरे के अभाव में उन्हें पंचायत सचिवालय में कोरेण्टाईन केन्द्र में रखें। भर्ती रोगी के लिए विस्तर,भोजन व जरूरी संसाधनो की ब्यवस्था के साथ निःशक्त परिवार को खाद्यान्न पंचायत स्तरीय समिति के माध्यम से सुनिश्चित करना है।
बैठक में एएनएम मंजू कुमारी, सहिया संगीता यादव, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, समाजसेवी बसंत कुमार पासवान आदि सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करते हुये मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें