एक ही गाड़ी में सवार हो 60 मजदूर पहुंचे गिरिडीह
गिरीडीह: देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान गिरिडीह जिले के विभिन्न इलाकों के 60 मजदूर उड़ीसा में फंसे थे। शुक्रवार को सभी 60 मजदूर एक ही ट्रक में सवार होकर गिरिडीह पहुँचे। इन मजदूरों के गिरिडीह पहुंचने पर यंहा अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा पूरी सावधानी से इन सब की स्क्रीनिंग सदर अस्पताल में करवाई जा रही है। सभी मजदूर लम्बी कतार में खड़े हो अपना स्क्रीनिंग करवाया।
गौरतलब है कि ऐसे हजारों की संख्या में लोग अभी भी अपने घर और परिवार से कोसों दूर फँसे हुए हैं। जिनके समक्ष भूखों मरने के स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मजबूरन लोग भेड़-बकरियों की तरह गाड़ियों में खुद को लादकर घर पहुँचने की कोशिश में लगे हुए हैं। केंद्र व राज्य सरकार को इनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था उसी स्थान पर किया जाना अधिक उपयोगी होता। अन्यथा अगर एक भी संक्रमित व्यक्ति उनकी टोली में शामिल पाया गया तो एक ही गाड़ी में आये सभी 60 लोग संक्रमित हो गए होंगे। इसके साथ ही अब तक गिरिडीह जिला जो इस महामारी से बचा है वँहा भी संक्रमण अपना पांव पसार सकता है।
Lockdown me aaya kaise parsasan kiya kar rahi thi kon se raste se aaya koi v nahi aana chahiye tha har jagah seal honi chahiye nahi to pura jharkhand pachtayega
जवाब देंहटाएं