कोरोना वायरस को लेकर पीरटांड़ में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने उपायुक्त गिरिडीह के निर्देशानुसार एक पत्र जारी कर कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पीरटांड़ में चार नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं ।
कहां कि कोरोना वायरस से संक्रमण के फैलाव, इलाज एवं रोकथाम, प्रचार प्रसार एवं सूचनाओं के आदान प्रदान करने के परिपेक्ष में लगातार स्थिति की निगरानी की आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पीरटांड़ में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
जिसमें क्रमशः रामनरेश सिंह अंचल निरीक्षक, मनोज कुमार मुर्मू प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अजय कुमार प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, एवं सचिन कुमार प्रखंड समन्वयक पंचायती राज को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है ।
इन सबों के साथ में कंप्यूटर सहायक अमित कुमार सिन्हा सहायक के रूप में काम करेंगे । इन सबों को निर्देशित किया गया है कि पंचायतों के मुखिया एवं वहां गठित समितियों से हर समय संपर्क स्थापित कर प्रतिदिन ओं का रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को देंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें