शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं हर मदद तो तैयार है प्रशासन : सीओ, संजय सिंह

जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं हर मदद तो तैयार है प्रशासन :  सीओ, संजय सिंह
कालाबाज़ारी करने वाले दुकानदार हो जाएं सावधान : थाना प्रभारी, प्रशांत कुमार

बेंगाबाद/ गिरिडीह :  क्षेत्र भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। जनता सहयोग करें और लॉक डाउन एवं धारा 144 का पालन सख्ती से करें। 

बेंगाबाद सीओ संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से जनता को राशन पानी आदि की सुविधा मुहैया करने की पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने लोगों से बिना घबराए इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर लड़ने की बात कही और हर प्रकार से मदद का भरोसा दिलाया। 

साथ ही बाहर से आये हुए लोगों की निगरानी कर उन्हें जांच के लिए भेजने की बात कही। इस दौरान सीओ ने कहा कि कानून का उल्लघन करने पर नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी।वहीं थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कालाबाज़ारी करने वाले दुकानदार सावधान रहें। उन्होंने मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को सख्ती से हिदायत देते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर खाद्य सामग्रियों आदि का रेट लिस्ट प्रत्येक दिन चिपकाएं। 

अगर किसी भी दुकानदार द्वारा कालाबाज़ारी की शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों के स्टॉक को चेक किया जाएगा और प्रशासन द्वारा गोदाम को सील कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि कालाबाज़ारी का कोई भी मामला होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें