बुधवार, 25 मार्च 2020

जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 547 यात्रियों की हुई जांच,11 रेफर

जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 547 यात्रियों की हुई  जांच,11 रेफर
सभी यात्रियों को दी गयी अपने घर मे भी 14 दिनों तक आयसोलेट में रहने का निर्देश 


जमुआ/गिरीडीह :  महानगरों से आने वाले 547 यात्रियों का प्राथमिक जांच जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा बुधवार को किया गया।

जानकारी के मुताबिक जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिल्ली, मुम्बई, सूरत, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे सहित अन्य प्रदेशों से अपने घर आये 547 मरीजो की प्राथमिक जांच की गई। जिसमें 11 यात्रियों को फीवर एवं खांसी होने के कारण बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर किया गया है। वहीं शेष लोगों को जांच कर यहीं से उसे अपने घर भेज दिया गया।

मौके पर चिकित्सक डॉ. राजेश दुबे ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सकों का एक टीम बनायी गयी है साथ ही 14 बेड का अयोसोलेट रूम बनाया गया है।

मौके पर डॉ. राजेश दुबे के अलावे डॉ.राजेश कुमार, डॉ.अंशु कुमार, जागेश्वर, मंटू, बीरेंद्र आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं बना रही सैनिटाइजर

स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं बना रही सैनिटाइजर 
फोटो : महिलाओं द्वारा निर्मित सैनिटाइजर दिखाते डीसी

गिरिडीह : जिला प्रशासन की पहल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा सैनिटाइजर और मास्क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ताकि जिले में सैनिटाइजर की कमी ना हो।
स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किए जा रहे इस सैनिटाइजर में डब्ल्यूएचओ के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है। जिला प्रशासन के उठाए गए इस कदम से जिले में सैनिटाइजर की कमी पर रोक लगाई जा सकेगी। साथ ही लोगों को एक जगह पर सैनिटाइजर भी उपलब्ध हो सकेगा। 

 जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाइजर की काफी संख्या मात्रा में जरूरत थीं। इसकी पूर्ति के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिला प्रशासन की पहल पर स्टेरलाइज्ड, रियूजेबल मास्क और सैनिटाइजर बनाने में जुटी हैं। जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम से जिले में सैनिटाइजर की कमी को पूरा किया जा सकेगा। 

डीसी व एसपी ने किया रात 12 बजे चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण, लिया जायजा

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया रात 12 बजे चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण 
      फोटो : चेक पोस्ट निरीक्षण करते डीसी व एसपी

गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से मंगलवार देर रात 12 बजे जिले के ताराटांड़, निमियाघाट, डुमरी, बगोदर समेत अन्य स्थानों पर बनाये गये चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया तथा वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में ताराटांड़, निमियाघाट, डुमरी तथा बगोदर चेक पोस्ट में सारी व्यवस्था मुस्तैद दिखी।   चेकपोस्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग जारी मिली तथा चेकपोस्ट पर चिकित्सा कर्मियों/पारा कर्मियों के द्वारा मास्क लगाकर हर आने जाने वाले  व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण की जा रही थी। साथ ही उनका नाम पता भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा था। 

मौके पर पदाधिकारी द्वय ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सारे प्रशासनिक आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उसमे तनिक कोताही न बरती जाय।

सुरेश कुमार मंङल बने बिरनी के नये थानेदार

सुरेश कुमार मंङल बने बिरनी के नये थानेदार 
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना प्रभारी अनिल कुमार की तबियत अचानक खराब हो जाने और उनके लम्बे समय तक लिये अवकाश में चले जाने के कारण  सुरेश कुमार मंङल को बिरनी थाना का प्रभारी नियुक्ति किया गया है। 

एसपी सुरेन्द्र झा के आदेश पर बिरनी थाना प्रभारी के पद पर वर्ष 2012 बेंच के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मंङल को बिरनी थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति किया गया । थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंङल ने अपना योगदान कर लिया है । 

बराकर स्थित शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती मिली लाश

बराकर शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती मिली लाश
गिरिडीहः बुधवार सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवस्थित बराकर नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। 

मामले की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया जितेंद्र पांडेय एवं पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र यादव घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना के सअनि श्रवण कुमार और नवल कुमार मिश्र पहुंचे और शव को फंदे से उतारा।

जांच के क्रम में पुलिस को मृतक के कपड़े से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व 1,250 रुपया नगद मिले। जिसके आधार पर मृतक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के रानिखावा निवासी शंकर विश्वकर्मा के तौर पर की गयी। इसी क्रम में पुलिस को मृतक के पॉकेट से एक छोटा सा पत्र भी मिला है जिसे पढ़ने में पुलिस को परेशानी हो रही है। 

पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना दी।  सूचना पर परिजन पहुंचे। उनका रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि मृतक शंकर मंगलवार की शाम को ही घर से निकला था। 
बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि मौत के पीछे आत्महत्या कारण है या किसी ने हत्या की है। क्योंकि मृतक की गर्दन पेड़ में लगी फंदे से झूल रही थी जबकि उसका बॉडी जमीन से सटा हुआ था।

पीरटांड़ के भीएलई ने लिखा जिला प्रभारी को पत्र

पीरटांड़ के भीएलई ने लिखा जिला प्रभारी को पत्र
पीरटांड़/ गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के तमाम भीएलई ने अपने जिला प्रभारी को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोनावायरस के कारण प्रखंड के तमाम सीएससी केंद्र को सरकार द्वारा बंद करा दिया गया है।  

जिससे सभी भीएलई बेरोजगार हो गए हैं और हमारे सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सरकार द्वारा भी राशन कार्ड धारकों को ही आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। जबकि हमलोग किसी भी परिस्थिति में सीएससी तथा सरकार को साथ दिया है । इसलिए हमलोगो पर विशेष ध्यान दिया जाए और जरुरत पड़ने पर हमलोगो को आर्थिक सहायता दिया जाय ।

कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी

कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी


गिरिडीह :  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गिरिडीह सहित पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गिरिडीह में अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं है। 


उक्त बातें एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त और दुरुस्त है। पुलिस प्रशासन ने जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 6204482925 और 9693143157 जारी किया है, जिसमें जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत की जा सकती है। 


एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि सूचना के आधार पर जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों में छापामारी की जा रही है।  अगर कोई दुकानदार जमाखोरी या कालाबाजारी करते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर लोग जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि शहर के कई दुकानदार जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं। लोग इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त


गिरिडीह : बुधवार को 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान आम जन जीवन प्रभावित न हो इस हेतु विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपायुक्त और पुलिस कप्तान से मुलाकात की। ताकि लोगों को रोजमर्रा की सामग्री उपलब्ध हो सके।

 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नई व्यवस्थाओं का प्रयास किया जा रहा है।  ताकि लोगों को उनके घरों में होम डिलीवरी के माध्यम से राशन, अनाज, सब्जियों आदि पहुंचाया जा सके। कहा कि इसके लिए सभी वार्डों में दुकानदार चिन्हित किये जा रहै है।  जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर दिया जाएगा और वह होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को उनके घर अनिवार्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाएंगे।

वही  विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर व्यवस्थाओं में फेरबदल करने की आवश्यकता है।  इसके लिए सभी वार्ड में वार्ड पार्षदों से राय लेकर हर वार्ड में दो-तीन दुकानों को होम डिलीवरी के लिए चिन्हित किया जाएगा और उसका नंबर पब्लिक को दिया जाएगा। ताकि दुकानों में भीड़ न जुटे और लोगों को उनकी रोजमर्रा की सामग्री सहूलियत से मिल सके।

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने बरती सख्ती, करायी उठक बैठक

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने करायी उठक बैठक
 
             फोटो : उठक बैठक कराती पुलिस
        

गिरिडीह :  कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गयी देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी सड़कों पर निकले लोगों से पुलिस ने करायी उठक बैठक।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन की सफलता के लिये पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद हो गयी है। ऐसे में इसका उल्लंघन कर इसकी धज्जियां उड़ाने में जुटे कतिपय युवकों के साथ बुधवार को पुलिस न केवल सख्ती बरती बल्कि उनसे उठक बैठक करा उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर उन्हें दुबारा घर से बाहर नहीं निकलने का अल्टीमेटम दिया।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण

लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण 
पीरटांड़/गिरिडीह : कोरोना वायरस लॉक डाउन को देखते हुए पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने क्षेत्र का दौरा किया । 

जगह-जगह जाकर पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया कि एक जगह 5 से अधिक लोग खड़ा नहीं रहे साथ ही जरूरत नहीं पड़े तो घर के बाहर नहीं निकले इस अवसर पर कुछ दुकानों को बंद भी कराया गया । 

पालगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर देश के अन्य महानगरों से आए लोगों को हॉस्पिटल में बुलाकर जांच कराई गई एवं उन्हें सलाह दिया गया कि वह 14 दिनों तक घर के एक रूम में अकेले रहें । 

यहां यह बता दें कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 200 लोग जो अन्य महानगरों में काम करते थे लौट कर अपने घर आए हैं प्रशासन द्वारा सभी सैया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को दिशा निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें एवं उन्हें समझा-बुझाकर जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र तक लावे ।

 इधर लोक डाउन को देखते हुए बाजारों में खाद्यान्नों की कालाबाजारी प्रारंभ हो गई है जहां परसों आटा ₹28 किलो बिक रहा था कल ₹32 किलो एवं आज₹50 किलो बिकने लगा है लोग अपने अपने दुकानों को बंद कर कृत्रिम अभाव दिखा रहे हैं और विशेष आरजू करने पर उच्च दामों पर सामान को बेच रहे हैं पालगंज के कई दुकानदारों ने कालाबाजारी करना प्रारंभ कर दिया है ।

सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने लिया जायजा, किया लोगों से लॉक डाउन पालन की अपील

सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने किया लॉक डाउन पालन की लोगों से अपील


गिरिडीह :  डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र झा मंगलवार को गिरिडीह की सड़कों पर निकल आम लोगों से न केवल लॉक डाउन पालन करने का बल्कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन नही करने की आम जनता से अपील किया। 


उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है इससे बचाव सिर्फ आपकी जागरूकता से ही सम्भव है। आप अपने घरों में रहें। सिर्फ अतिआवश्यक कार्यों के सम्पादन हेतु ही घरों से निकलें । इससे न केवल आपके खुद का बल्कि आपके पूरे परिवार का इस महामारी से बचाव सम्भव है।

इसके पूर्व सोमवार की रात्रि में भी दोनों पदाधिकारियों ने न केवल शहरी क्षेत्र का बल्कि प्रखंडों में भी गस्त लगाई और लॉक डाउन का पालन जिले वासी किस तरह कर रहे हैं इसका जायजा लिया।

पदाधिकारी द्वय के साथ कई अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे।

अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित

अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित


पीरटांड/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेतांबर सोसाइटी सभागार में सोसाइटी के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय अंजनी कुमार सिन्हा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय सिन्हा के तैल चित्र पर एक-एक लोग जाकर अलग-अलग श्रद्धांजलि अर्पित की, वही लोग दूर दूर खड़ा होकर शोक सभा का आयोजन किया। मौके पर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही उनके जीवन चरित्रों पर प्रकाश भी डाला गया। लोगों ने कहा कि अंजनी कुमार सिन्हा एक कुशल प्रशासक राजनेता एवं पत्रकार थे । कम आयु में मृत्यु से एक और जहां उनके घर को क्षति पहुंची है वही जैन श्वेतांबर सोसाइटी को भी भारी क्षति पहुंची है । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनिल कुमार दुग्गल संजीव पांडे दीपक में पानी शैलेंद्र सिंह विक्की गिरधारी सिंह सुजीत कुमार गुप्ता राजेश राम छेदी राम सहित कई लोग शामिल थे ।