समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 25 मार्च 2020
सुरेश कुमार मंङल बने बिरनी के नये थानेदार

बराकर स्थित शिव मंदिर के समीप पेड़ से झूलती मिली लाश

पीरटांड़ के भीएलई ने लिखा जिला प्रभारी को पत्र

कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी
कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी
गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गिरिडीह सहित पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गिरिडीह में अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं है।
उक्त बातें एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त और दुरुस्त है। पुलिस प्रशासन ने जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 6204482925 और 9693143157 जारी किया है, जिसमें जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत की जा सकती है।
एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि सूचना के आधार पर जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों में छापामारी की जा रही है। अगर कोई दुकानदार जमाखोरी या कालाबाजारी करते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर लोग जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर के कई दुकानदार जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं। लोग इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने बरती सख्ती, करायी उठक बैठक

मंगलवार, 24 मार्च 2020
लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण

सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने लिया जायजा, किया लोगों से लॉक डाउन पालन की अपील
सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने किया लॉक डाउन पालन की लोगों से अपील
गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र झा मंगलवार को गिरिडीह की सड़कों पर निकल आम लोगों से न केवल लॉक डाउन पालन करने का बल्कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन नही करने की आम जनता से अपील किया।
उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है इससे बचाव सिर्फ आपकी जागरूकता से ही सम्भव है। आप अपने घरों में रहें। सिर्फ अतिआवश्यक कार्यों के सम्पादन हेतु ही घरों से निकलें । इससे न केवल आपके खुद का बल्कि आपके पूरे परिवार का इस महामारी से बचाव सम्भव है।
इसके पूर्व सोमवार की रात्रि में भी दोनों पदाधिकारियों ने न केवल शहरी क्षेत्र का बल्कि प्रखंडों में भी गस्त लगाई और लॉक डाउन का पालन जिले वासी किस तरह कर रहे हैं इसका जायजा लिया।
पदाधिकारी द्वय के साथ कई अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे।

अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पीरटांड/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेतांबर सोसाइटी सभागार में सोसाइटी के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय अंजनी कुमार सिन्हा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय सिन्हा के तैल चित्र पर एक-एक लोग जाकर अलग-अलग श्रद्धांजलि अर्पित की, वही लोग दूर दूर खड़ा होकर शोक सभा का आयोजन किया। मौके पर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही उनके जीवन चरित्रों पर प्रकाश भी डाला गया। लोगों ने कहा कि अंजनी कुमार सिन्हा एक कुशल प्रशासक राजनेता एवं पत्रकार थे । कम आयु में मृत्यु से एक और जहां उनके घर को क्षति पहुंची है वही जैन श्वेतांबर सोसाइटी को भी भारी क्षति पहुंची है । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनिल कुमार दुग्गल संजीव पांडे दीपक में पानी शैलेंद्र सिंह विक्की गिरधारी सिंह सुजीत कुमार गुप्ता राजेश राम छेदी राम सहित कई लोग शामिल थे ।

उपायुक्त ने की व्यवसायियों संग बैठक, दिये कालाबाजारी पर रोक का निर्देश

चालान काट वाहनों से वसूले गये इक्कावन हजार की राशि

रसोई गैस सिलेंडर लेने वालों की उमड़ी भीड़, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जी
रसोई गैस सिलेंडर लेने वालों की उमड़ी भीड़, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जी
फोटो : गैस लेने वालों की जूटी भीड़
गिरिडीह : सूबे में लॉक डाउन होने से आम जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है। लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं को जुटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोग अपने घरों से निकल कर जरूरत के सामानों के लिए इस तरह उमड़ रहे है कि पूरी सड़क पर मेला लगा से प्रतीत होने लगता है। इससे जंहा एक ओर निषेधाज्ञा का घोर उल्लंघन हो रहा वंही दूसरी ओर कोरोना से संक्रमण वाली महामारी का यह हुजूम पोषक साबित हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह के बरमसिया स्थित जैन गैस एजेंसी के बाहर गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। चूंकि सोमवार को गैस एजेंसी की साप्ताहिक बन्दी रहती है। बन्दी के बाद आज एजेंसी के खुलने के पूर्व से ही एजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
वंही दूसरी ओर तिरंगा चौक पर स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के बाहर ही उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गयी। जैन गैस के बाहर तो सिर्फ लॉक डाउन की धज्जियां अर्थात धारा 144 का उल्लंघन ही नजर आया लेकिन तिरंगा चौक स्थित एजेंसी के बाहर लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गयी। वँहा संचालक और उपभोक्ता के बीच धक्का-मुक्की तक हो गयी।
सूचना मिलने पर सदर एसडीओ घटना स्थल पर पहुंचे और गैस संचालक को हिदायत दिया। उन्होंने गैस संचालक को सभी उपभोक्ताओं का सिलेंडर होम डिलीवरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि इसमे कोताही बरती गयी तो एजेंसी को गम्भीर प्रिन्सम भुगतना पड़ सकता है। यही बातें प्रशासनिक अधिकारी ने जैन गैस के संचालक से भी कही।
गौरतलब है कि गैस एजेंसी को हर उपभोक्ताओं को सिलेंडर होम डिलीवरी के माध्यम से ही पहुंचाने के प्रावधान है। लेकिन यंहा का कोई भी एजेंसी संचालक उन नियमों का पालन नही करता है। यदि कोई होम डिलीवरी करता है तो बदले में बंधी बंधाई रकम की वसूली करता है। जो सरासर गलत है। क्योंकि हर सिलेंडर के दामों में उसका होम डिलीवरी का शुल्क जुड़ा रहता है।
