बुधवार, 25 मार्च 2020

कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी

कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों की खेर नहीं : एसपी


गिरिडीह :  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गिरिडीह सहित पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गिरिडीह में अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं है। 


उक्त बातें एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त और दुरुस्त है। पुलिस प्रशासन ने जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 6204482925 और 9693143157 जारी किया है, जिसमें जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत की जा सकती है। 


एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि सूचना के आधार पर जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों में छापामारी की जा रही है।  अगर कोई दुकानदार जमाखोरी या कालाबाजारी करते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर लोग जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि शहर के कई दुकानदार जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं। लोग इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुचेगा जरूरत का सामान : उपायुक्त


गिरिडीह : बुधवार को 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान आम जन जीवन प्रभावित न हो इस हेतु विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपायुक्त और पुलिस कप्तान से मुलाकात की। ताकि लोगों को रोजमर्रा की सामग्री उपलब्ध हो सके।

 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नई व्यवस्थाओं का प्रयास किया जा रहा है।  ताकि लोगों को उनके घरों में होम डिलीवरी के माध्यम से राशन, अनाज, सब्जियों आदि पहुंचाया जा सके। कहा कि इसके लिए सभी वार्डों में दुकानदार चिन्हित किये जा रहै है।  जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर दिया जाएगा और वह होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को उनके घर अनिवार्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाएंगे।

वही  विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर व्यवस्थाओं में फेरबदल करने की आवश्यकता है।  इसके लिए सभी वार्ड में वार्ड पार्षदों से राय लेकर हर वार्ड में दो-तीन दुकानों को होम डिलीवरी के लिए चिन्हित किया जाएगा और उसका नंबर पब्लिक को दिया जाएगा। ताकि दुकानों में भीड़ न जुटे और लोगों को उनकी रोजमर्रा की सामग्री सहूलियत से मिल सके।

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने बरती सख्ती, करायी उठक बैठक

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने करायी उठक बैठक
 
             फोटो : उठक बैठक कराती पुलिस
        

गिरिडीह :  कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गयी देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी सड़कों पर निकले लोगों से पुलिस ने करायी उठक बैठक।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन की सफलता के लिये पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद हो गयी है। ऐसे में इसका उल्लंघन कर इसकी धज्जियां उड़ाने में जुटे कतिपय युवकों के साथ बुधवार को पुलिस न केवल सख्ती बरती बल्कि उनसे उठक बैठक करा उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर उन्हें दुबारा घर से बाहर नहीं निकलने का अल्टीमेटम दिया।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण

लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण 
पीरटांड़/गिरिडीह : कोरोना वायरस लॉक डाउन को देखते हुए पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने क्षेत्र का दौरा किया । 

जगह-जगह जाकर पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया कि एक जगह 5 से अधिक लोग खड़ा नहीं रहे साथ ही जरूरत नहीं पड़े तो घर के बाहर नहीं निकले इस अवसर पर कुछ दुकानों को बंद भी कराया गया । 

पालगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर देश के अन्य महानगरों से आए लोगों को हॉस्पिटल में बुलाकर जांच कराई गई एवं उन्हें सलाह दिया गया कि वह 14 दिनों तक घर के एक रूम में अकेले रहें । 

यहां यह बता दें कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 200 लोग जो अन्य महानगरों में काम करते थे लौट कर अपने घर आए हैं प्रशासन द्वारा सभी सैया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को दिशा निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें एवं उन्हें समझा-बुझाकर जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र तक लावे ।

 इधर लोक डाउन को देखते हुए बाजारों में खाद्यान्नों की कालाबाजारी प्रारंभ हो गई है जहां परसों आटा ₹28 किलो बिक रहा था कल ₹32 किलो एवं आज₹50 किलो बिकने लगा है लोग अपने अपने दुकानों को बंद कर कृत्रिम अभाव दिखा रहे हैं और विशेष आरजू करने पर उच्च दामों पर सामान को बेच रहे हैं पालगंज के कई दुकानदारों ने कालाबाजारी करना प्रारंभ कर दिया है ।

सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने लिया जायजा, किया लोगों से लॉक डाउन पालन की अपील

सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने किया लॉक डाउन पालन की लोगों से अपील


गिरिडीह :  डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र झा मंगलवार को गिरिडीह की सड़कों पर निकल आम लोगों से न केवल लॉक डाउन पालन करने का बल्कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन नही करने की आम जनता से अपील किया। 


उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है इससे बचाव सिर्फ आपकी जागरूकता से ही सम्भव है। आप अपने घरों में रहें। सिर्फ अतिआवश्यक कार्यों के सम्पादन हेतु ही घरों से निकलें । इससे न केवल आपके खुद का बल्कि आपके पूरे परिवार का इस महामारी से बचाव सम्भव है।

इसके पूर्व सोमवार की रात्रि में भी दोनों पदाधिकारियों ने न केवल शहरी क्षेत्र का बल्कि प्रखंडों में भी गस्त लगाई और लॉक डाउन का पालन जिले वासी किस तरह कर रहे हैं इसका जायजा लिया।

पदाधिकारी द्वय के साथ कई अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे।

अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित

अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित


पीरटांड/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेतांबर सोसाइटी सभागार में सोसाइटी के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय अंजनी कुमार सिन्हा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय सिन्हा के तैल चित्र पर एक-एक लोग जाकर अलग-अलग श्रद्धांजलि अर्पित की, वही लोग दूर दूर खड़ा होकर शोक सभा का आयोजन किया। मौके पर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही उनके जीवन चरित्रों पर प्रकाश भी डाला गया। लोगों ने कहा कि अंजनी कुमार सिन्हा एक कुशल प्रशासक राजनेता एवं पत्रकार थे । कम आयु में मृत्यु से एक और जहां उनके घर को क्षति पहुंची है वही जैन श्वेतांबर सोसाइटी को भी भारी क्षति पहुंची है । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनिल कुमार दुग्गल संजीव पांडे दीपक में पानी शैलेंद्र सिंह विक्की गिरधारी सिंह सुजीत कुमार गुप्ता राजेश राम छेदी राम सहित कई लोग शामिल थे ।

उपायुक्त ने की व्यवसायियों संग बैठक, दिये कालाबाजारी पर रोक का निर्देश

उपायुक्त ने की व्यवसायियों संग बैठक, दिये कालाबाजारी पर रोक का निर्देश
गिरिडीह :  समाहरणालय सभागार कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल पंप के संचालक, थोक व्यापारी, पशु चारा के थोक व्यापारी, एलपीजी एजेंसी के संचालक, दवा के थोक व्यापारियों का बैठक की गई।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि लॉक डाउन के बाबजूद खाद्य सामग्री, दूध, फल, ब्रेड, एलपीजी गैस, पेट्रोल पंप तथा किराना दुकान आदि खुले रहेंगे। लेकिन देखा जा रहा है खुदरा व्यापारियों के द्वारा सामानों के दाम में वृद्धि की जा रही है। एवं लोगों के द्वारा आवश्यकता से अधिक सामानों की खरीदारी की जा रही है। उपायुक्त ने थोक व्यापारियों को निर्देश दिया कि जिले में हो रहे कालाबाजारी पर रोक लगाएं।   उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कृत्रिम कमी नहीं है, जिला प्रशासन कालाबाजारी करने वालो पर अंकुश लगाएगी। कहा कि थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता को समान देंगे तथा खुदरा विक्रेता आम उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य पर सामान की बिक्री करेंगे। खाद्य सामग्री की आपूर्ति लगातार की जा रही है। व्यापारी यह सुनिश्चित करें कि कालाबाजारी ना हो। उपायुक्त ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सभी लोग सहयोग करें और अगर कोई कालाबाजारी करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। कोई भी कालाबाजारी करते हुए पाया जाता है तो एसेंशियल कम्युनिटी एक्ट 7 की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत 7 साल की जेल का प्रावधान है। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पशु आहार की कालाबाजारी हो रही है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा पशु आहार विक्रेता को निर्देश दिया गया कि पशु आहार की कालाबाजारी पर पूर्णतया रोक लगाएं। 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,  पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत्त उप समाहर्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल पंप के संचालक, गैस एजेन्सी के संचालक, थोक विक्रेताओं एवं अन्य अधिकारी व कर्मी गण उपस्थित थे। 

चालान काट वाहनों से वसूले गये इक्कावन हजार की राशि

वाहनों से वसूले गये इक्कावन हजार की राशि
गिरिडीह : लॉक डाउन के दौरान सड़को पर वाहन लेकर निकलने वालों वाहन चालकों से मंगलवार को वसूला गया इक्कावन हजार रूपए।

 जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, मोटरयान निरीक्षक अमोद त्रिपाठी एवं यातायात थाना प्रभारी रतन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक, टावर चौक, हुट्टी बाजार तथा नगर के अन्य चौक-चौराहों पर विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया गया। कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु लागु निषेधाज्ञा के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक रूप से परिचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा अर्थदण्ड भी वसूला गया।  साथ ही कुछ वाहनों को विशेष चेतावनी देकर छोड़ा गया। 

प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वाहन चैकिंग के दौरान 67 अनावश्यक रूप से परिचालित वाहनों की जाँच की गयी। जिनमे 38 वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जबकि दो वाहनों को  जब्त किया गया। इस दौरान के कुल 27 लोगों का चालान  काटा गया। जिनसे कुल राशि  51,000/- की वसूली की गयी।

रसोई गैस सिलेंडर लेने वालों की उमड़ी भीड़, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जी

रसोई गैस सिलेंडर लेने वालों की उमड़ी भीड़, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जी

      फोटो :  गैस लेने वालों की जूटी भीड़
            

गिरिडीह :  सूबे में लॉक डाउन होने से आम जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है। लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं को जुटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


लोग अपने घरों से निकल कर जरूरत के सामानों के लिए इस तरह उमड़ रहे है कि पूरी सड़क पर मेला लगा से प्रतीत होने लगता है। इससे जंहा एक ओर निषेधाज्ञा का घोर उल्लंघन हो रहा वंही दूसरी ओर कोरोना से संक्रमण वाली महामारी का यह हुजूम पोषक साबित हो रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह के बरमसिया स्थित जैन गैस एजेंसी के बाहर गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। चूंकि सोमवार को गैस एजेंसी की साप्ताहिक बन्दी रहती है। बन्दी के बाद आज एजेंसी के खुलने के पूर्व से ही एजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

वंही दूसरी ओर तिरंगा चौक पर स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के बाहर ही उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गयी। जैन गैस के बाहर तो सिर्फ लॉक डाउन की धज्जियां अर्थात धारा 144 का उल्लंघन ही नजर आया लेकिन तिरंगा चौक स्थित एजेंसी के बाहर लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गयी। वँहा संचालक और उपभोक्ता के बीच धक्का-मुक्की तक हो गयी।

सूचना मिलने पर सदर एसडीओ घटना स्थल पर पहुंचे और गैस संचालक को हिदायत दिया। उन्होंने गैस संचालक को सभी उपभोक्ताओं का सिलेंडर होम डिलीवरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि इसमे कोताही बरती गयी तो एजेंसी को गम्भीर प्रिन्सम भुगतना पड़ सकता है। यही बातें प्रशासनिक अधिकारी ने जैन गैस के संचालक से भी कही।

गौरतलब है कि गैस एजेंसी को हर उपभोक्ताओं को सिलेंडर होम डिलीवरी के माध्यम से ही पहुंचाने के प्रावधान है। लेकिन यंहा का कोई भी एजेंसी संचालक उन नियमों का पालन नही करता है। यदि कोई होम डिलीवरी करता है तो बदले में बंधी बंधाई रकम की वसूली करता है। जो सरासर गलत है। क्योंकि हर सिलेंडर के दामों में उसका होम डिलीवरी का शुल्क जुड़ा रहता है। 

खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं : एसडीएम

खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं : एसडीएम


गिरिडीह : खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर या सूचना मिलने पर जांचपरोंत की जाएगी कार्रवाई। उक्त बातें बगोदर के एसडीएम राम कुमार मण्डल ने कही। उन्होंने कहा कि
कालाबाजारी के दोषी पर एफआईआर करते हुए सीधे जेल भेजा जाएगा।

जिले के बगोदर इलाके में खाद्य पदार्थों की हो रही कालाबाजारी से सम्बंधित मिल रही सूचनाओं को  बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने काफी गम्भीरता से लिया और इस बाबत एसडीएम एवं एसडीपीओ से मुलाकात की। पदाधिकारी द्वय ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुये बगोदर थाना में एक बैठक कर रणनीति बनायी। जिसके तहत प्रशासन ने व्यवसायियों से  खाद्य पदार्थों मसलन आटा, चावल, चीनी, दाल, आलू आदि का रेट चार्ट दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि ऐसा नहीं करने वाले व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वंही बैठक के दौरान दवा व्यवसाईयों को भी अल्टीमेटम दिया गया कि मास्क और सेनीटाईजर की बिक्री उचित मूल्य पर करें । ऊंची दामों पर बिक्री करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस निर्देश से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है।

बैठक में विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद महतो, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

डुमरी के जामतारा में नही होगी इस वर्ष चैती दुर्गा पूजा

डुमरी के जामतारा में नही होगी इस वर्ष दुर्गा पूजा


           

गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना के जामतारा में बीते 20 वर्षो से अनवरत हो रही चैती दुर्गा पूजा इस वर्ष  कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गयी है।

पूजा के मुख्य यजमान रमेश प्रभाकर ने इस बाबत पंडितों से रायशुमारी की और सामाजिक दायित्व के तहत यह निर्णय लिया। इस महामारी में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि महामारी को रोकने में सरकार का साथ दे। मंदिर में पूजा होने पर भीड़ को रोकना किसी के वश में नहीं होता लिहाजा घर में दुर्गासप्तशती का पाठ करने का निर्णय लिया।

जामतारा पूजा समिति के मुख्य यजमान रमेश प्रभाकर ने बताया कि दुर्गा जी की प्रतिमा बनकर तैयार है लेकिन उसे मंदिर में स्थापित नहीं किया जायेगा। मंदिर में भगवती की हर दिनों की तरह सिर्फ आरती भोग किया जाएगा। चैती दुर्गा पूजा की सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी लेकिन देश मे उत्पन्न हुई इस  मेडिकल इमरजेंसी में मानव जाति को बचाना पूजा से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

लॉक डाउन की सफलता हेतु सख्त हुई प्रशासन

लॉक डाउन की सफलता हेतु सख्त हुई प्रशासन

      फोटो :  वाहनों की जांच करती पुलिस
           

गिरिडीह : लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार को ज़िला प्रशासन कुछ सख्त नज़र आ रहा है। पुलिस के जवान शहर की प्रायः सभी सड़कों पर मुस्तैदी से डटे हुए हैं और लोगों को घरों में रहने को अपील कर रहे हैं। 

पचम्बा थाना प्रभार शर्मानंद सिंह की अगुवाई में पचम्बा पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया और गैरज़रूरी कारणों से बाहर निकले लोगों को वापस उनके घर भेज दिया। इतना ही नहीं, कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने की हिदायत दी गयी। हालांकि इस दरम्यान कई ऐसी गाड़ियां भी नज़र आई जो बंगाल से लोगों को लेकर आ रही थीं। इनमें सवार लोगों की जांच की कोई भी व्यवस्था नज़र नहीं आयी।