मंगलवार, 24 मार्च 2020

दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी, कलश स्थापना कल

दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी, कलश स्थापना कल
बेंगाबाद/ गिरिडीह :  प्रखंड के गोलगो पंचायत अंतर्गत स्थित भंवरडीह गांव में वर्षों से चली आ रही चैत्र मास में होने वाली दुर्गा पूजा की तैयारी कर ली गई है। मंडप के रंग रोगन साफ सफाई कर लिया गया है। 

बुधवार को नवरात्रा की शुरुआत होगी। कलश स्थापन को लेकर तैयारियां कर ली गई है। भंवरडीह निवासी कामदेव पांडे ने बताया की इस मंडप में करीब 75 वर्षों से इस मास में दुर्गा पूजा की जाती है ।साथ ही विजयादशमी के दिन भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है ।ऐसी परिस्थिति में पूजा की परंपरा निभाई जाएगी क्योंकि भीड़ एकत्रित करना अच्छी बात नहीं है। साथ ही पूजा की परंपरा को तोड़ना भी अच्छी बात नहीं है । इस पूजा की सारी जिम्मेवारी महेश पांडे और महेंद्र पांडे के द्वारा संपन्न किया जाता है। इस पूजा में बलि प्रथा निषेध है ।आचार्य वीरेंद्र उपाध्याय और पंडित किशोरी तिवारी कलश स्थापन की तैयारी को लेकर काफी सजग है।

सीओ व थाना प्रभारी ने दुकानदारों को दिया हिदायत

सीओ व थाना प्रभारी ने दुकानदारों को दिया हिदायत
बेंगाबाद/गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कई राशन दुकानों में जाकर अंचलाधिकारी संजय सिंह,  थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने दुकानदारों को यह हिदायत दी की खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है ।

 उन्होंने कहा कि  खाद्य सामग्रियों की एक तालिका बनाकर और उसके साथ उसके मूल्य भी अंकित होने चाहिए अपने अपने दुकानों के सामने टांग दें ताकि कोई भी ग्राहक इस बात से आश्वस्त रहे कि उनके साथ कहीं से भी अधिक मूल्य नहीं वसूला जा रहा है । प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर माइक से प्रचार-प्रसार भी किया गया है ताकि लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ही बाजार जाएं।

बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, किया गया कमिटी के गठन

बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, किया गया कमिटी के गठन

                 फोटो :  बैठक करते बीडीओ     

जमुआ/गिरिडीह  : कोरोना वायरस पर रोक - थाम को लेकर मंगलवार को जमुआ प्रखंड़  सभागर में प्रखंड विकास पदाधिकारी  विनोद कुमार कर्मकार के अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ।

 बैठक में  उपायुक्त गिरिडीह  के  निर्देश के अनुसार एक कमिटी बनाया गया है, जिसका अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार होंगे एवं सदस्य के रूप में अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम  ,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन,,सीओ रामबालक कुमार होंगे । इसी तरह पंचायत में मुखिया अध्यक्ष होंगे ।ग्राम स्तर पर वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगें ताकि समय रहतें कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी पर काबू पाया जा  सकें .। बीडीओ विनोद कुमार कर्माकर ने बताया कि हर पंचायत से प्रतिदिन शाम तीन बजे रिपोटिंग चाहिए कि गांव में कितने लोग बाहर से आ रहें ,कितने की स्वास्थ्य जांच हो चुका है ।अगर स्वास्थ्य की जांच हुई है तो क्या स्थिति है या कितने को जिला भेजा गया है ।  कितने लोग अपने स्तर से जांच करा रहें है ।.जो ब्यक्ति रांची गये है क्या स्थिति में है ।.कहा कि जो बाहर से आ रहें उसका हर दिन प्रखंड़ स्तर पर बने कमिटी को सूचना लिखित में दें ।जो कल आया उसका क्या स्थिति है ।आज क्या पोजिशन है ।.कहा कि हर घर के परिवार अपने घर पर एक परचा चिपकावें जिसमे लिखा रहेगा कौंन घर आये है ।उसका नाम, उम्र ,कहां से आये है क्या स्थिति है ।पंचायत स्तर  बने कमिटी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों को बताने से लोग परहेज नहीं करे ।कहा कि प्रखंड़ से एक फॉर्मेंट दिया जा रहा उसका लोग उपयोग करें ।लोगो को जांच करने में असुविधा नही हो ।.उन्होंने सभी मुखिया को निर्देश दिया है ,कि आकस्मिक खाद्यान्न निधि की राशि पंचायत में उपलब्ध एवं अन्य मद की राशि अपने अपने पंचायत में वैसे परिवार  जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करतें है एवं राशन खरीदने में सक्ष्म नही वैसे परिवार को उक्त राशि से राशन खरीदकर उपलब्ध कराने की ब्यवस्था करे .।ग्राम लोगो को एलर्ट किया जायेगा, जिसकी जिसकी जबाबदेही मुखिया ,सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका पर होगी। सभी अपने - अपने क्षेत्र से अपटुडेट जानकारी दे। .बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार , चिकित्सा प्रभारी डॉ बाल मुकुंद राय,डॉ राजेश कुमार दुबे  ,जेसपीएलएस बीपीएम पंकज प्रसाद वर्मा एसबीएम समन्यवमक अमित प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे ।

गिरिडीह जेल में लगा मेगा जेल अदालत, 21 कैदी किये गये रिहा

जेल में लगा मेगा जेल अदालत,  21 कैदी किये गये रिहा
गिरिडीह :  मंगलवार को गिरिडीह सेन्ट्रल जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मेगा जेल अदालत लगायी गयी। जिसमे मारपीट और चोरी जैसी मामूली घटनाओं के मामले में जेल में बंद 21 कैदियों को अतंरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य हाइकोर्ट के निर्देश पर आयोजित इस विशेष जेल अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश डीके तिवारी ने किया। मौके पर रजिस्ट्रार के अलावे सीएजेएम मनोरंजन कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारी और कोर्ट के कर्मी मौजूद थे।  रिहा किये गये सभी कैदियों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में उन गलतियों को नहीं दुहराने की शपथ ली है।

सोमवार, 23 मार्च 2020

नारायणपुर सरिया मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना, दो युवको की मौत

नारायणपुर सरिया मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना, दो युवको की मौत
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर सरिया मुख्य पथ स्थित दुबेडीह मोड़ से पहले सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

 मृतक युवकों की पहचान सुनील बेसरा एवं सुनील किस्कू के रूप में हुई हैं। दोनों युवक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सिकटिया का रहने वाला बताया गया।

बताते चलें कि नारायणपुर सरिया मुख्य पथ स्थित दुबेडीह मोड़ के पास दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना से घटनास्थल पर हो गई। दोनों युवक हीरो होंडा स्प्लेंडर JH11B 6555 मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी बीच सरिया की ओर से आ रहे कमांडर वाहन JH01X 5848 एवं मोटरसाइकिल में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों के सिर पर गम्भीर चोट आई जिसके वजह से घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। 

घटना की जानकारी के बाद मृतक सुनील बेसरा एवं सुनील किस्कू के परिजन आये। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। हालांकि जिस कमांडर से आमने सामने टक्कर हुई उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी के बाद काफी संख्या में आस पास के लोगों का जुटान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिवशंकर पासवान एवं झरी उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से मोटरसाइकिल एवं कमांडर वाहन सहित मृतक को थाना ले गए।

पत्नी ने फांसी लगा की इहलीला समाप्त, पति गिरफ्तार

पति -पत्नी में हुआ विवाद, पत्नी ने फांसी लगा किया इहलीला समाप्त
पीरटांड़/ गिरिडीह  :  पीरटांड़ थाना क्षेत्र के भारती चलकरी पंचायत के जाहेरघुटु में रविवार शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पीरटांड़ थाना को दी गई। जिसके बाद सोमवार अहले सुबह पीरटांड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक का नाम रोमा देवी पति नरेश राणा उम्र लगभग 22 वर्ष बताया गया। मृतक अपने पीछे एक दूध पीती बच्ची को छोड़ गई।

बताते चलें कि पीरटांड़ थाना से चार किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित भारती चलकरी पंचायत के जाहेरघुटु में मामूली विवाद में नरेश राणा की पत्नी रोमा देवी उम्र लगभग 22 वर्ष ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार शाम को मोबाइल को लेकर पति पत्नी में मामूली विवाद हुआ जिसके बाद रोमा देवी ने घर मे लगे एलसीडी टीवी को भी तोड़ दिया। इससे नाराज़ रोमा देवी के पति नरेश राणा ने दो तमाचा जड़ दिया।उसके बाद नरेश राणा घर से बाहर निकलकर तालाब की ओर चले गए। इसी बीच नाराज होकर रोमा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक अपने पीछ एक नौ महीने के दूधमुंही बच्ची रिया कुमारी को छोड़ गई। मृतक के पति नरेश महतो मुंबई में काम करता था। विगत डेढ़ माह पूर्व ही घर आया था।

मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया,थाना आदि को दी गई।  जिसके बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद,अवर निरीक्षक चंदन सिंह,सहायक अवर निरीक्षक शिवशंकर पासवान, झरी उरांव एवं बुद्धदेव उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि इस बीच मृतक रोमा देवी के मायके से मृतक के माता पिता सहित दर्जनो लोग पहुंचे। सभी फुट फुट कर रोने लगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया गया। जबकि मृतक के पति नरेश राणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक के परिजनो ने पीरटांड़ थाना पहुंचकर आवेदन भी दे दिया है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने कहा कि मृतक रोमा देवी के पिता रूपलाल राणा महेशपुर थाना राजगंज के आवेदन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। रोमा देवी के पति नरेश राणा सहित अन्य तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल मृतक रोमा देवी के पति को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही अन्य लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा।

गिरिडीह पुलिस ने किया बस लूट कांड का उद्भेदन, पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने किया बस लूट कांड का उद्भेदन, पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार

*दो देशी पिस्तौल, दो गोली, एक पिला रंग का प्लास्टिक बैग और दो लाख दो हजार रुपये बरामद


             

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने बस लूट की घटना के पांच दिनों के भीतर न केवल लूट कांड का उद्भेदन किया बल्कि इस लूट कांड में शामिल पांच अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी। साथ ही पुलिस ने लूटी गयी रकम में से दो लाख दो हजार रुपये के साथ 315 बोर की दो देशी पिस्तौल, दो गोली और एक पीला रंग का प्लास्टिक बैग भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में हैं शामिल :-

पुलिस द्वारा इस लूट कांड के मामले में जिन पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है वह सभी गिरिडीह जिले के ही जमुआ थाना क्षेत्र के निवासी और 20 से 23 आयु वर्ग के युवक है। जिनमे जमुआ थाना क्षेत्र के पिंडराबाद निवासी हरो राम का 23 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार राम और पिंडराबाद गांव के ही निवासी लक्ष्मण राम का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के अलावे जमुआ थाना के ही सानडीह गांव निवासी तोतो साव का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साव और सानडीह के ही तेजो साव का 21 वर्षीय पुत्र  मिथिलेश कुमार साव और लताकी गांव निवासी उमेश हाजरा का 23 वर्षीय पुत्र अजय हाजरा शामिल है।

क्या है मामला :

बीते 17 मार्च को शहर के आईसीआर रोड निवासी  मिरचा व्यवसायी अमीत कुमार गुप्ता का स्टाफ बबलू अंसारी बड़की खरगडीहा, मिर्जागंज एवं जमुआ से तगादा कर पांच लाख 22 हजार रुपये लेकर शिव डीलक्स नामक बस जेएच 02 7571 से वापस गिरिडीह लौट रहा था। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगजगो जंगल के समीप तीन अपराधकर्मियों ने बस रोक कर उसमें सवार हो गये। एक अपराधी बस के चालक को बन्दूक सटा उसे कवर कर लिया। जबकि दूसरा अपराधी बबलू अंसारी से पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा प्लास्टिक बैग छीन लिया और एक गोली फायर कर बस पर सभी यात्रियों में दहशत फैला बस से उतर मोटरसाइकिल से फरार हो गये।

टास्क फोर्स गठित कर पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन :

घटना के बाद सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वादी के बयान पर थाना कांड संख्या 75/2020 में भादवि की धारा 392 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी। एसपी के निर्देश पर इस कांड के उद्भेदन के लिये मुफ्फसिल थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और पुलिस निरीक्षक जमुआ विनय राम के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसमें जमुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक रंजन, मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर मिश्र, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार और टेक्निकल सेल के आरक्षी जोधन महतो व राजेश गोप को शामिल किया गया था। इस टास्क फोर्स ने घटना के पांच दिनों के भीतर कांड का उद्भेदन करने में सफलता पायी। टीम में शामिल सभी सदस्यों को एसपी द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर बैंकों द्वारा ग्राहकों का किया जा रहा हाथ धुलाई

कोरोना वायरस के मद्देनजर बैंकों द्वारा ग्राहकों का किया जा रहा हाथ धुलाई
जमुआ/गिरीडीह:  जमुआ प्रखण्ड के बैंक ऑफ इंडिया जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा शाखा में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और आरबीआई के निर्देशों का पालन करते हुये ग्राहकों को सेनेटाइज्ड कर ही शाखा के अंदर प्रवेश करवाया जा रहा है।

जमुआ शाखा प्रबंधक मो  वसीम अकरम अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई व आईबीए के निर्देशानुसार  सिर्फ नगद राशि जमा भुगतान व चेक क्लियरिंग से संबंधित कार्य ही संपादित होंगे बाकी बैंकिंग कार्य अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। जिसकी सूचना सूचना पट्ट पर डिस्प्ले कर दिया गया है।  

उन्होंने बताया कि हाथ धुलाई करा एक बार मे पांच ग्राहकों के राशि जमा की निकासी सुरक्षा के दृष्टिकोण से करवाया जा रहा है ताकि भीड़ न हो। निर्धारित नियमों का अनुपालन बैंक अधिकारी सहित सभी नागरिकों को करना अत्यावश्यक है। 

मौके पर ग्राहक भी निर्धारित नियमो का पालन करते हुए दिखे। इस अवसर पर उप शाखा प्रबंधक जय सिन्हा,प्रधान  रोकड़ अधिकारी अमित कुमार सिन्हा,सुमित कुमार सिंह,प्रमोद कुमार, शिवनंदन भट्ट बबलू, गुड़िया कुमारी,नरेश कुमार विश्वकर्मा, बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, रामदेव पंकज वर्मा ,बहादुर कुमार पंडित, राजू कुमार आदि मौजूद थे।

विहिप जमुआ खण्ड संयोजक पीयूष ने किया साबुन का वितरण

विहिप जमुआ खण्ड संयोजक पीयूष ने किया साबुन का वितरण
 जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखंड के टीकामगहा  पंचायत के गाँव भाटडीह व डंडाटाड में कोरोना वायरस को रोक थाम को लेकर ग्रामीणों को जमुआ खण्ड के विश्व हिन्दू परिसद संयोजक पीयूष कुमार द्वारा साबुन  वितरण किया गया।

  विश्व हिंदू परिषद संयोजक पीयूष कुमार ने ग्रामीणों के बीच 200 साबुन निशुल्क वितरण किया। विश्व हिंदू परिषद संयोजक पीयूष कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से  बचाव के लिए  साबुन का वितरण किया, ताकि लोग अपने हाथ को स्वच्छ रख सकें और कोरोना वायरस से बचाव हो सके ।

बीडीओ व थाना प्रभारी ने बैंकों में स्वच्छता अपनाने का दिया निर्देश

बीडीओ व थाना प्रभारी ने बैंकों में स्वच्छता अपनाने का दिया निर्देश
जमुआ:  प्रखण्ड के बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा में सोमवार को शाखा प्रबंधको को बैंक अधिकारियों व ग्राहकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टिकोण से निर्धारित एहतियात बरतने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार व थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किया।

 जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि आरबीआई  व आईबीए के द्वारा निर्धारित मापदंड का अनुपालन किया जा रहा है । शाखा प्रबंधको ने एक चौकीदार को प्रतिनियुक्त करने की मांग अधिकारियों से किया जिस पर यथा सम्भव विचार करने की बात कही।

मधुबन में मनाया गया विश्व जैन ध्वज दिवस

मधुबन में मनाया गया विश्व जैन ध्वज दिवस 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित 20 पंथी कोठी में विश्व जैन ध्वज दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। 

 इस अवसर पर 20 पंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने विश्व जैन ध्वज दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैन धर्म में ध्वज में पांच रंग होता है जैन का अलग-अलग महत्व है। जैन धर्म में 5 पदों को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। ध्वज के पांच रंग पंच परमेष्ठी के प्रतीक हैं। इसमें पांच रंग हैं लाल पीला सफेद हरा एवं काला।

 सफेद अरिहंत, शुद्ध आत्माएं जिन्होंने केवल ज्ञान प्राप्त कर लिया हो। लाल सिद्ध भगवान, मुक्त आत्माएं । अरिहंतो के मार्गदर्शन में केवल ज्ञान प्राप्त होता है जिससे अंत में सिद्ध पद प्राप्त होता है। पीला आचार्य । हरा उपाध्याओं के लिए जो शास्त्रों का संपूर्ण ज्ञान रखते हैं। काला साधुओं के लिए यह अपरिग्रह का भी प्रतीक है। इस अवसर पर ध्वज के विशेष पूजा अर्चना की गई । 
हालांकि इस अवसर पर झारखंड लोक डाउन का विशेष ध्यान रखा गया। पूजा अर्चना में बहुत ओं की संख्या नहीं होने दी गई केवल पुजारी ही ध्वज का पूजन अर्चन किए।

झारखंड में लॉक डाउन को लेकर मधुबन, पीरटांड़ समेत प्रखंड के सभी हाट -बाजार रही बंद

झारखंड में लॉक डाउन को लेकर सम्पूर्ण पीरटांड़ का बाजार रही बंद 
पीरटांड़/गिरिडीह:  झारखंड सरकार द्वारा घोषित झारखंड लोक डॉन को लेकर जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन बाजार, चिरकी बाजार, हरलाडीह बाजार सहित सभी बाजारे रही बंद।  इस बीच चिरकी में पुलिस प्रशासन द्वारा बंदी से प्रभावित नहीं होने वाले दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराते हुए देखा गया।

 वहीं सोमवार को नारायणपुर में लगने वाले हाट बाजार को भी पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया। दारू एवं मीट वाले लोगों को खदेड़ कर भगा दिया गया । 

इस बीच डूंमरी के एसडीओ प्रेमलता मुर्मू ने पूरे पीरटांड़ में धारा 144 लागू कर दिया है। जिसके तहत एक साथ पांच लोग कहीं इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। मधुबन के जैन मंदिरों सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर भी यह नियम लागू होगा।

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले वही छोटे छोटे वाहनों को भी प्रशासन नहीं चलने दिया। पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन मुस्तैद दिख रही है और लोगों को कहा जा रहा है कि बिना मतलब घर से बाहर नहीं निकले ।