समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 24 मार्च 2020
दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी, कलश स्थापना कल

सीओ व थाना प्रभारी ने दुकानदारों को दिया हिदायत

बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, किया गया कमिटी के गठन
बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, किया गया कमिटी के गठन
फोटो : बैठक करते बीडीओ
जमुआ/गिरिडीह : कोरोना वायरस पर रोक - थाम को लेकर मंगलवार को जमुआ प्रखंड़ सभागर में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार के अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ।
बैठक में उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश के अनुसार एक कमिटी बनाया गया है, जिसका अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार होंगे एवं सदस्य के रूप में अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम ,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन,,सीओ रामबालक कुमार होंगे । इसी तरह पंचायत में मुखिया अध्यक्ष होंगे ।ग्राम स्तर पर वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगें ताकि समय रहतें कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी पर काबू पाया जा सकें .। बीडीओ विनोद कुमार कर्माकर ने बताया कि हर पंचायत से प्रतिदिन शाम तीन बजे रिपोटिंग चाहिए कि गांव में कितने लोग बाहर से आ रहें ,कितने की स्वास्थ्य जांच हो चुका है ।अगर स्वास्थ्य की जांच हुई है तो क्या स्थिति है या कितने को जिला भेजा गया है । कितने लोग अपने स्तर से जांच करा रहें है ।.जो ब्यक्ति रांची गये है क्या स्थिति में है ।.कहा कि जो बाहर से आ रहें उसका हर दिन प्रखंड़ स्तर पर बने कमिटी को सूचना लिखित में दें ।जो कल आया उसका क्या स्थिति है ।आज क्या पोजिशन है ।.कहा कि हर घर के परिवार अपने घर पर एक परचा चिपकावें जिसमे लिखा रहेगा कौंन घर आये है ।उसका नाम, उम्र ,कहां से आये है क्या स्थिति है ।पंचायत स्तर बने कमिटी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों को बताने से लोग परहेज नहीं करे ।कहा कि प्रखंड़ से एक फॉर्मेंट दिया जा रहा उसका लोग उपयोग करें ।लोगो को जांच करने में असुविधा नही हो ।.उन्होंने सभी मुखिया को निर्देश दिया है ,कि आकस्मिक खाद्यान्न निधि की राशि पंचायत में उपलब्ध एवं अन्य मद की राशि अपने अपने पंचायत में वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करतें है एवं राशन खरीदने में सक्ष्म नही वैसे परिवार को उक्त राशि से राशन खरीदकर उपलब्ध कराने की ब्यवस्था करे .।ग्राम लोगो को एलर्ट किया जायेगा, जिसकी जिसकी जबाबदेही मुखिया ,सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका पर होगी। सभी अपने - अपने क्षेत्र से अपटुडेट जानकारी दे। .बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार , चिकित्सा प्रभारी डॉ बाल मुकुंद राय,डॉ राजेश कुमार दुबे ,जेसपीएलएस बीपीएम पंकज प्रसाद वर्मा एसबीएम समन्यवमक अमित प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे ।

गिरिडीह जेल में लगा मेगा जेल अदालत, 21 कैदी किये गये रिहा

सोमवार, 23 मार्च 2020
नारायणपुर सरिया मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना, दो युवको की मौत

पत्नी ने फांसी लगा की इहलीला समाप्त, पति गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने किया बस लूट कांड का उद्भेदन, पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस ने किया बस लूट कांड का उद्भेदन, पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार
*दो देशी पिस्तौल, दो गोली, एक पिला रंग का प्लास्टिक बैग और दो लाख दो हजार रुपये बरामद
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने बस लूट की घटना के पांच दिनों के भीतर न केवल लूट कांड का उद्भेदन किया बल्कि इस लूट कांड में शामिल पांच अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी। साथ ही पुलिस ने लूटी गयी रकम में से दो लाख दो हजार रुपये के साथ 315 बोर की दो देशी पिस्तौल, दो गोली और एक पीला रंग का प्लास्टिक बैग भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में हैं शामिल :-
पुलिस द्वारा इस लूट कांड के मामले में जिन पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है वह सभी गिरिडीह जिले के ही जमुआ थाना क्षेत्र के निवासी और 20 से 23 आयु वर्ग के युवक है। जिनमे जमुआ थाना क्षेत्र के पिंडराबाद निवासी हरो राम का 23 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार राम और पिंडराबाद गांव के ही निवासी लक्ष्मण राम का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के अलावे जमुआ थाना के ही सानडीह गांव निवासी तोतो साव का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साव और सानडीह के ही तेजो साव का 21 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार साव और लताकी गांव निवासी उमेश हाजरा का 23 वर्षीय पुत्र अजय हाजरा शामिल है।
क्या है मामला :
बीते 17 मार्च को शहर के आईसीआर रोड निवासी मिरचा व्यवसायी अमीत कुमार गुप्ता का स्टाफ बबलू अंसारी बड़की खरगडीहा, मिर्जागंज एवं जमुआ से तगादा कर पांच लाख 22 हजार रुपये लेकर शिव डीलक्स नामक बस जेएच 02 7571 से वापस गिरिडीह लौट रहा था। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगजगो जंगल के समीप तीन अपराधकर्मियों ने बस रोक कर उसमें सवार हो गये। एक अपराधी बस के चालक को बन्दूक सटा उसे कवर कर लिया। जबकि दूसरा अपराधी बबलू अंसारी से पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा प्लास्टिक बैग छीन लिया और एक गोली फायर कर बस पर सभी यात्रियों में दहशत फैला बस से उतर मोटरसाइकिल से फरार हो गये।
टास्क फोर्स गठित कर पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन :
घटना के बाद सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वादी के बयान पर थाना कांड संख्या 75/2020 में भादवि की धारा 392 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी। एसपी के निर्देश पर इस कांड के उद्भेदन के लिये मुफ्फसिल थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और पुलिस निरीक्षक जमुआ विनय राम के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसमें जमुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक रंजन, मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर मिश्र, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार और टेक्निकल सेल के आरक्षी जोधन महतो व राजेश गोप को शामिल किया गया था। इस टास्क फोर्स ने घटना के पांच दिनों के भीतर कांड का उद्भेदन करने में सफलता पायी। टीम में शामिल सभी सदस्यों को एसपी द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर बैंकों द्वारा ग्राहकों का किया जा रहा हाथ धुलाई

विहिप जमुआ खण्ड संयोजक पीयूष ने किया साबुन का वितरण

बीडीओ व थाना प्रभारी ने बैंकों में स्वच्छता अपनाने का दिया निर्देश

मधुबन में मनाया गया विश्व जैन ध्वज दिवस

झारखंड में लॉक डाउन को लेकर मधुबन, पीरटांड़ समेत प्रखंड के सभी हाट -बाजार रही बंद
