शुक्रवार, 20 मार्च 2020

ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर की किया जांच

ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर की किया जांच
गिरिडीह : सूबे के विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की आ रही खबरों के मद्दे नजर जिला स्वास्थ्य महकमा इस कालाबाजारी को रोकने की दिशा में मुस्तेद है। 

इसी के मद्दे नजर ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई  मेडिकल स्टोर की स्टॉक की जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने श्री गणेश सर्जिकल इम्पोरियम, सिद्धि विनायक समेत अन्य मेडिकल स्टोर में पहुंच जांच की। जांच के क्रम में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं दिखी।

ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि स्टॉक आ रहा है और खपत भी हो रहा है,लेकिन कहीं न कहीं स्टॉक है जिससे काम चलाया जा रहा है। कहा कि जमाखोरी या कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी

                     चोरी गयी बुलेट
          

गिरिडीह : गिरिडीह शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इन दिनों दुपहिया वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गए है।   रात तो रात यंहा बेखौफ वाहन चोर दिनदहाड़े चोर बड़े ही आसानी से दो पहिया वाहनों को लेकर चंपत हो जा रहे हैं। शुक्रवार को भी एक घटना इसी कड़ी में घटित हुई है।  अतिव्यस्तम रहने वाले रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से चोरों ने राकेश यादव की बुलेट को गायब कर दिया।

बताया गया कि राकेश यादव ने अपने JH-11J-9200 नम्बर के ब्लेक रंग की बुलेट को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने खड़ा किया। जहां से वह गायब है। राकेश यादव भाकपा माले नेता राजेश यादव के भाई है। इसको लेकर माले नेता राजेश यादव ने बुलेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहीं भी बुलेट दिखने पर अपने इस नम्बर पर 9431167309 सूचना दिए जाने की बातें कही है।

रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध

रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध

                   मकतपुर उच्च विद्यालय
          

गिरिडीह : जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ हो गया है। इसको लेकर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय और मकतपुर उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इधर मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को बायोमैट्रिक्स उपस्थिति बनाने को मजबूर करने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है।

संघ से जुड़े मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने  इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड सरकार कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग और
झारखंड अधिविध परिषद ने बायोमैट्रिक्स उपस्थिति पर तत्काल रोक लगाते हुए। इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके बावजूद मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन निदेशक ने शिक्षकों के विरोध के बावजूद दवा दिलाकर शुक्रवार को बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस बनाने को मजबूर किया।

ऐसे में आदेशों की अवहेलना और शिक्षकों के जीवन को जोखिम में डालने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ विरोध करती है। कहा गया कि यदि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति जारी रही तो संघ अगली रणनीति पर अमल करने को मजबूर रहेगा।

रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" की रोमांस की तस्वीरे फिल्म "आरजू" के सेट से हो रही हैं वायरल !

फिल्म "आरजू" के सेट से रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" की रोमांस की तस्वीरे हो रही हैं वायरल !
मुंबई : "रिगल फिल्म्स एंड म्यूजिक" के बैनर तले और निर्देशक "राम पटेल" के निर्देशन में बन रही फिल्म "आरजू" के सेट पर से रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" के रोमांस की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खुब हो रही हैं वायरल!जी हाँ,सही सुना आपने रावडी हीरो प्रेम सिंह और अभिनेत्री तनुश्री के रोमांस की तस्वीरे रियल नहीं बल्कि रील की हैं,जो फिल्म "आरजू" के शूट के दौरान ली गई है! 
इन दिनों सुरत की वादियो में हो रही फिल्म "आरजू" की शूटिंग में व्यस्त हैं रावडी हीरो प्रेम सिंह और अभिनेत्री तनुश्री ! जहाँ एक रोमान्टिक गाने के शूट के दौरान रावडी हीरो प्रेम सिंह और अभिनेत्री तनुश्री की ली गई कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल! फिल्म "पंगेबाज" से सुर्खियो मे रह रहे अभिनेता प्रेम सिंह इन दिनों अपनी हीरोइन "तनुश्री" को लेकर चर्चाओ मे है! वजह है उनकी फिल्म "आरजू"!जिसकी शूटिंग सुरत मे जोर शोर से चल रही है! 

फिल्म में रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और अभिनेत्री "तनुश्री" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी एवं साथ ही साथ अभिनेत्री "आकांक्षा दूबे",उमेश सिंह,जे पी सिंह,सीमा यादव,रागिनी,नीलम सिंह,शाहेब लाल,सागर चौधरी आदि भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे! दिलचस्प बात ये भी है की ये फिल्म फूल आफ एक्शन व इन्टरटेन्मेन्ट फिल्म है,जिसमे आपको लव ट्रायंगल जैसा सिचुएशन देखने को मिलेगा! अभिनेता प्रेम सिंह के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो इन दिनों प्रेम सिंह एक के बाद एक फिल्मे कर रहे हैं जिसमे आरजू की शूटिंग कम्पलीट होने वाली है! ये पंगेबाज के बाद प्रेम सिंह की दूसरी फिल्म होगी जिसमे एक बार फिर एक्शन में नजर आएन्गे रावडी हीरो प्रेम सिंह! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी फिल्म "आरजू" को लेकर क्युकि आप सभी को फिल्म आरजू में लव, एक्शन, रोमांस, मारधाड, कॉमेडी, आदि सब देखने को मिलेगा जिससे आप सभी सिनेमाघरो मे बोर नहीं होंगे! अपने किरदार के बारे में बात करते हुए प्रेम सिंह ने बताया की इस फिल्म में मेरा किरदार मुख्य हैं तथा मैं इस फिल्म में भी एक एक्शन स्टार के रुप में नजर आऊन्गा! जो लोगों को खुब पसंद आएगा!

सोशल मीडिया पर टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" की तस्वीरे हो रही हैं वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" की तस्वीरे खुब हो रही हैं वायरल
मुंबई : आप हम आप सभी को एक ऐसी अदाकारा से रुबरु कराना चाहते हैं जिनकी बोल्ड तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही हैं! जी हाँ,हम बात कर रहे हैं टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" की,जो आज कल सोशल मीडिया पर खुब छायी हुई हैं! वजह है इनकी बोल्ड और बेहद हॉट तस्वीरे ! 
अभिनेत्री प्रीति इन दिनों चर्चाओ का केन्द्र बनी हुई हैं! 
यू कहे तो इनकी बोल्ड तस्वीरे के कारण ये युवाओ के दिलो दिमाग पर छा गई है! बिहार के गया मे जन्मी अभिनेत्री प्रीति बचपन से ही अभिनय मे रुचि रखती थी! इन्होने बेहद कम उम्र से ही अभिनय के क्षेत्र में अपना कदम बढा दिया,जिसका परिणाम ये हुआ की आज प्रीति टी.वी जगत की एक सफल अभिनेत्री बन चुकी है! 
सावधान इंडिया से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्रिति आज लगभग दो दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट कर चुकी है जिसमे सावधान इंडिया,क्राईम पेट्रोल,महिमा शनी देव की,साथ निभाना साथिया,दिव्य शक्ति,क्राईम अलर्ट,क्राईम वेब सीरिज आदि प्रमुख हैं! इन सभी मे प्रिति ने ना सिर्फ अपने अभिनय का लोहा मनवाया बल्कि अपने कातीलाना लूक से भी कहर बरपाया! अभिनेत्री प्रिति मिश्रा के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो प्रिति इन दिनों कई फिल्मो,वेब सीरिजो,सीरियलो मे मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनय करती नजर आएन्गी! जिसमे फिल्म "तेहजीब",वेब सीरीज "डाला",बहुत जल्द डी.डी किशन पर प्रसारित होने वाली सीरियल "सौ भाईयो की लाडली" मे मुख्य भुमिका में अभिनय करती नजर आएन्गी! अभिनेत्री प्रिति फिल्मो,सीरियलो के अलावा विभिन्न प्रकार के एड्स शूट भी करती है जो इनको औरो से अलग बनाती हैं! 
पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेत्री "प्रिति मिश्रा" ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी आने वाली फिल्मो,वेब सीरिजो,सीरियलो आदि को लेकर! प्रिति ने बताया की अब तक का उनका कैरियर बेहद शानदार रहा है ! जिससे वह एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं! वायरल तस्वीरो के मुद्दों पर बात करते हुए प्रीति ने बताया की ये तस्वीरे मेरी फोटो शूट की हैं जो मैने हाल ही में कराई है! और मैने इसको अपने एफ.बी आई डी और इन्सटाग्राम पर पोस्ट की थी जो इन दोनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं! शायद मेरी तस्वीरे लोगों को खुब पसंद आ रही है जिसके कारण ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं!

लातेहार में बन रही शहरी जलापूर्ति योजना में खुली भ्रष्टाचार की पोल,

लातेहार में बन रही शहरी जलापूर्ति योजना में खुली भ्रष्टाचार की पोल, 33 करोड़ की लागत से बन रहे शहरी जलापूर्ति योजना

लातेहार : जिला मुख्यालय के नगर पंचायत क्षेत्र में 33 करोड़ की लागत से बन रहे शहरी जलापूर्ति योजना में हुई भ्रष्टाचार की पोल उस समय खुल गई जब योजना की जांच करने राज्य स्तरीय टीम लातेहार पहुंची। जांच टीम के द्वारा पुरे शहर में बिछाए गए पाइप लाइन को उखाड़ कर देखा तो प्राक्कलन की खुलेआम अनदेखी करते हुए पाया। 

प्राक्कलन के मुताबिक लगभग एक मीटर गड्ढा कर पाइप लाइन पूरे शहर में ले जाना था, परंतु एजेंसी के द्वारा अधिकांश स्थानों पर मात्र 6 से लेकर 9 इंच तक गड्ढा कर पाइप लाइन बिछा दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा एजेेंसी टीम को कई जगहों में पाइपलाइन को उखाड़ कर दिखााया, जिसमें सभी जगह अनियमितता मिला। हलांकि टीम के सदस्यों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार किया और सिर्फ इतना बताया कि वे लोग जांच रिपोर्ट  विभाग को सौंप देंगे। जिस तरह पाइप लाइन बिछाने में अनियमितता बरती गई है। अगर इस पर सुधार नहीं किया गया तो जिले में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। गौरतलब हो कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक, संतोष रंजन, गुड़िया सिन्हा, विरेंद्र पासवान आदि लोगों ने पाइप लाइन बिछाने में की गयी गड़बड़ी का मामला उठाया था। प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत डीसी से भी की थी। जिसके आलोक में डीसी ने राज्य सरकार से योजना की जांच के लिए अनुशंसा की थी। उसी के आलोक में राज्य स्तरीय जांच टीम लातेहार पहुंचकर योजना की जांच की। 

संवेदक और एजेंसी र्किमयों में हुई बकझक : शहर में जलापुर्ति योजना की जांच करने पहुंची राज्य स्तरीय टीम को एजेंसी के र्किमयों के द्वारा मात्र अपने मन मुताबिक स्थानों पर जांच के लिए ले जाना चाह रहे थे। इसका विरोध स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। इसी को लेकर दोनों ओर से बकझक भी हुई। परंतु जांच टीम के सदस्यों ने प्रतिनिधियों की शिकायत पर कई स्थानों पर गड्ढा खोद कर पाइप लाइन की जांच की तो पाया कि पाइप लाइन बिछाने में प्राक्कलन का खुलेआम अनदेखी किया गया है।

जमशेदपुर में नकली सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर जब्त

जमशेदपुर में नकली सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़
        भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर जब्त

 जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर नकली सैनिटाइजर, हैंडवॉश बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया और दवा विक्रेता के गोदाम से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर जब्त किया है. एसडीओ ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार यह छापामारी की गई है, आगे भी अभियान चलाया जाएगा.

 जिला प्रशासन को सूचना मिली कि शहर में नकली हैंडवॉश और सैनिटाइजर बेचा जा रहा है और उसकी कालाबाजारी की जा रही है.सूचना के बाद एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में नकली सैनिटाइजर, हैंडवॉश और फिनायल बनाने वाली एक कंपनी में छापामारी की . 

छापामारी में एसडीओ ड्रग इंस्पेक्टर के अलावा स्थानीय थाना की पुलिस भी मौजूद रही. जांच के दौरान यह पता चला कि श्री इंटरप्राइजेज के नाम से सालों से चलाई जा रही इस कंपनी का कोई लाइसेंस भी नहीं था. जबकि सनशाइन ब्रांड से सैनिटाइजर हैंडवॉश और फिनाइल कोल्हान में बेचा जा रहा था और इसे शहर के बड़े दवा विक्रेता भी खरीद रहे थे. 

कंपनी के कागजात खंगाले पर शहर के कई बड़े दवा विक्रेता का नाम सामने आया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ के नेतृत्व में बनाई गई टीम जुगसलाई के एक बड़े दवा विक्रेता के यहां छापामारी की जहां दवा विक्रेता द्वारा सैनिटाइजर बेचने से साफ इनकार कर दिया गया.

एसडीओ को इस बात की जानकारी मिली कि पास में ही एक गोदाम में सारा माल रखा हुआ है जिसके बाद टीम गोदाम का ताला खुलवा कर गोदाम में रखे भारी मात्रा में सैनिटाइजर को जब्त किया और एसडीओ ने दवा विक्रेता को जमकर फटकार लगाई.

कोरोना : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षा-कक्षायें स्थगित

कोरोना : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षा-कक्षायें स्थगित, दो सहायक प्राध्यापक नियुक्त

रांची । झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए कदम उठाया है। सभी कक्षाएं, परीक्षाएं, सभी अतिथि गृह और सभी प्रशिक्षण केंद्रों को खाली कराकर तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक स्थगित/बंद रखने का निर्णय लिया है।

 उक्त विषय से सबंधित आदेश गुरुवार को कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने जारी किया। यह आदेश कुलपति के आदेश से निर्गत किया गया है। विश्वविद्यालय के अधीन  संचालित सभी 11 महाविद्यालय में यह लागू होगा।

सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति की आदेश जारी
बीएयू ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद के लिए चयनित दो अर्भ्यिथयों की नियुक्ति की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। प्रभारी कुलपति के आदेश से सहायक निदेशक प्रशासन (स्थापना) द्वारा निर्गत इस अधिसूचना के अनुसार डॉ नंदिनी कुमारी को पशु चिकित्सा संकाय के  पशु प्रजनन एवं आनुवांशिकी विभाग और डॉ तजवार इजहार को पशु उत्पादन एवं प्रबंधन (चारा आनुवांशिकी ईकाई) विभाग में पदस्थापित किया गया है। डॉ नंदिनी एवं डॉ इजहार करीब दो वर्षो से पशु चिकित्सा संकाय में संविदा के आधार पर सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे। इन दोनों अर्भ्यिथयों के चयन की अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग ने की थी।  डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि संकाय में सहायक प्राध्यापक के कुल 57 पद स्वीकृत हैं। इन दोनों के योगदान के बाद सहायक प्राध्यापकों की संख्या 16 हो जायेगी।

कोयल नदी का पानी पीयेंगे रांची के लोग, शीघ्र डीपीआर बनाने का निर्देश

कोयल नदी का पानी पीयेंगे रांची के लोग, शीघ्र डीपीआर बनाने का निर्देश
रांची । गुमला के दक्षिणी कोयल नदी का पानी रांची के लोग पीएंगे। इस नदी से हटिया डैम में पानी लाने की योजना बनाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने विभागीय सचिव को दिया है। मंत्री ने डैम का निरीक्षण करने के बाद वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जल्द डीपीआर बनाने को कहा है।
.
जलस्तर गिरना चिंताजनक
जानकारी हो कि श्री ठाकुर ने 24 फरवरी को धुर्वा डैम का निरीक्षण किया था। इस क्रम में मिली जानकारी से सचिव को अवगत कराया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि हटिया डैम का जलस्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है। यह चिंता का विषय है। इसके विपरीत रूक्का डैम एवं अन्य जलाशयों की स्थिति बेहतर है। 
.
उन्होंने कहा कि हटिया डैम का कैचमेट एरिया निकट के प्रखंड कर्रा, बेड़ो एवं लापुंग का क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में बारिश कम होती है, तो निश्चित रूप से डैम का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है।पेयजल के लिए डैम पर निर्भर
मंत्री ने कहा है कि मार्च 2017 में जलस्तर 2183 फीट था, जो आज 3 वर्षों के बाद 2174 फीट हो गया है। अभी जिस तरह से रांची शहर का विस्तार हो रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में हटिया डैम बहुत ही महत्वपूर्ण जलस्रोत साबित होगा। स्मार्ट सिटी, नई विधानसभा, उच्च न्यायालय एवं आवासीय कॉलोनी सभी धुर्वा डैम के आसपास के क्षेत्रों में विकसित हो रहे हैं। इन क्षेत्रों के लोग पेयजल के लिए पूर्ण रूप से हटिया डैम पर ही निर्भर रहेंगे।
.
50 साल की योजना बनानी होगी
मंत्री ने कहा है कि इस परिपेक्ष्य में अगले 50 सालों को ध्यान में रखते हुये विस्तृत कार्य योजनायें बनानी होंगी। लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिये हटिया डैम के जलस्तर एवं जलस्रोतों को बढ़ाना होगा। गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत नागफेनी से दक्षिणी कोयल नदी का प्रवाह है। यह बारहमासी नदी है। इसमें सालों भर पानी रहता है। यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर इस नदी के पानी को धुर्वा डैम में लाने की योजना बनाई जाती है, तो आने वाले दिनों में डैम का जलस्तर हमेशा बना रहेगा। रांची शहर की एक बड़ी आबादी को निरंतर पानी मिलता रहेगा। इसके अलावे भी अन्य निकटतम जलस्रोत की भी संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकता पर बल दिया है।
.
जल्द डीपीआर बनायें
श्री ठाकुर ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव को निर्देश दिया कि वे अपने अभियंताओं और जल संसाधन विभाग के सचिव एवं अभियंता के साथ बैठक कर जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करें। ताकि इस कार्य योजना को अगले वित्तीय वर्ष में अमलीजामा पहनाया जा सके।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने और 14 अप्रैल तक कार्य निष्पादन का निर्देश

उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश 
गुरुवार को कई विद्यालयों का किया निरीक्षण, लिया जायजा

गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा गुरुवार को सीएसआर  मद से औद्योगिक घरानों के सहयोग से शहर के विभिन्न विद्यालयों में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।  

इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र मध्य विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय, बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, +2 उच्च विद्यालय, हाई स्कूल पचम्बा, मध्य विद्यालय मोहलीचुवां विद्यालयों का भ्रमण किया एवं विद्यालयों के भवनों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 14 अप्रैल तक सभी कोई काम करवाना सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि 14 अप्रैल तक विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन का कार्य  स्थगित रहेगा। 

निरीक्षण के क्रम उपायुक्त के द्वारा लालफेरो इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया गया कि  नेताजी सुभाष चंद्र मध्य विद्यालय के ग्राउंड में फेभर ब्लॉक, कमरों में फ्लोर टाइल्स, दीवारों पर पुट्टी के साथ मल्टी कलर एवं जमीन समतलीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

वंही उपायुक्त ने लंगटा बाबा इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया  कि रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में कमरों-बरामदे में  फ्लोर टाइल्स , दीवारों पे वॉल पुट्टी, मल्टी कलर, साथ ही बाउंड्री के दीवारों पर कांटा तार लगवाना सुनिश्चित करेंगे। 

 शिवम आयरन एंड स्टील को निर्देश दिया गया कि बंगाली बालिका मध्य विद्यालय में सिविल वर्क, फर्निचर, वाल पुट्टी, कलर, जमीन समतलीकरण एवं गार्डेन का काम करना सुनिश्चित करेंगे। 
 कार्बन रिसोर्सेज इंडस्ट्रीज को +2 हाई स्कूल गिरिडीह विद्यालय के ग्राउंड में फेवर ब्लॉक, जमीन का समतलीकरण, दीवारों पे पुट्टी, कलर, कमरों एवं बरामदे में फ्लोर टायल्स, बिजली रिपेरिंग का काम कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा सलूजा गोल्ड इंडस्ट्रीज को उच्च विद्यालय पचम्बा के विद्यालय भवन में फ़्लोर टाइल्स, कॉरिडोर, पुट्टी, कलर, छत रिपेरिंग, सिविल वर्क, गार्डेन के साथ कुछ पेड़ लगवाना का कार्य सुनिश्चित करेंगे। स्कूल निरीक्षण के क्रम में  उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि, एडीएफ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

एसबीआई की जमुआ शाखा में ग्राहकों के धुलवाए गए हाथ

एसबीआई की जमुआ शाखा में ग्राहकों के धुलवाए गए हाथ
 जमुआ :  कोरोना वायरस के चपेट में बैंककर्मी व ग्राहक न आ जाये इस सुरक्षा के दृष्टिकोण से  गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की जमुआ शाखा में ग्राहकों को हाथ धुलाई करने के पश्चात ही बैंकिंग कार्य हेतु बैंक परिसर में प्रवेश करने दिया गया। 

इस दौरान बैंककर्मी अभिषेक कुमार ने ग्राहकों को वायरस के लक्षण, नियंत्रण की जानकारी देते हुए कहा की कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सावधान और सतर्क रहें। मास्क व स्वच्छता के नियमों का धरातलीय अनुपालन करें। हाथ धुलाई व जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। लोग इसकी आदत घरों में भी डाले व एहतियातन हर सम्भव सावधानी बरतें ग्राहकों में भी काफी उत्सुकता देखी गई।

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ
बेंगाबाद/गिरिडीह :  कैंसर की दवा को लेकर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है । इस मामले को लेकर चार व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के उदित कुमार तिवारी की मां को कैंसर हुआ था ।उन्हें इस बात की खबर मिली कि रोग का की दवा काला हल्दी है, जो बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चापुआडीह के व्यक्ति के पास उपलब्ध है। उसी की खोज में तिवारी अपने एक सहयोगी के साथ कार में सवार होकर चापुआडीह पहुंचे ।जहां उन्होंने उन लोगों से संपर्क साधा। पोटली में मिट्टी भरकर गांठ बांधकर पोटली पूर्व से ही रखी गई थी। कच्चा हल्दी देने के नाम पर उस व्यक्ति से 25 हजार रुपये वसूले गए।

 थोड़ी देर के बाद जब उस पोटली को खोल कर देखा गया तो हल्दी के नाम पर उसमें मिट्टी रखी गई थी ।उसके बाद हल्दी देने वाले तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे ।जब उनका पीछा किया गया तो टिकलतो गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।वहीं पर दोनों की फिर हाथापाई होने लगी ।ग्रामीणों के जुट जाने से मामला का पर्दाफाश हुआ ।

इस बात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदल बल स्थल पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया। इस बाबत पूछताछ करने पर थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ।दोनों ने आपस में समझौता कर लिया है ।हालांकि समाचार लिखे जाने तक इन लोगों को रिहा नहीं किया गया था।