गुरुवार, 19 मार्च 2020

उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने और 14 अप्रैल तक कार्य निष्पादन का निर्देश

उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश 
गुरुवार को कई विद्यालयों का किया निरीक्षण, लिया जायजा

गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा गुरुवार को सीएसआर  मद से औद्योगिक घरानों के सहयोग से शहर के विभिन्न विद्यालयों में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।  

इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र मध्य विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय, बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, +2 उच्च विद्यालय, हाई स्कूल पचम्बा, मध्य विद्यालय मोहलीचुवां विद्यालयों का भ्रमण किया एवं विद्यालयों के भवनों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 14 अप्रैल तक सभी कोई काम करवाना सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि 14 अप्रैल तक विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन का कार्य  स्थगित रहेगा। 

निरीक्षण के क्रम उपायुक्त के द्वारा लालफेरो इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया गया कि  नेताजी सुभाष चंद्र मध्य विद्यालय के ग्राउंड में फेभर ब्लॉक, कमरों में फ्लोर टाइल्स, दीवारों पर पुट्टी के साथ मल्टी कलर एवं जमीन समतलीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

वंही उपायुक्त ने लंगटा बाबा इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया  कि रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में कमरों-बरामदे में  फ्लोर टाइल्स , दीवारों पे वॉल पुट्टी, मल्टी कलर, साथ ही बाउंड्री के दीवारों पर कांटा तार लगवाना सुनिश्चित करेंगे। 

 शिवम आयरन एंड स्टील को निर्देश दिया गया कि बंगाली बालिका मध्य विद्यालय में सिविल वर्क, फर्निचर, वाल पुट्टी, कलर, जमीन समतलीकरण एवं गार्डेन का काम करना सुनिश्चित करेंगे। 
 कार्बन रिसोर्सेज इंडस्ट्रीज को +2 हाई स्कूल गिरिडीह विद्यालय के ग्राउंड में फेवर ब्लॉक, जमीन का समतलीकरण, दीवारों पे पुट्टी, कलर, कमरों एवं बरामदे में फ्लोर टायल्स, बिजली रिपेरिंग का काम कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा सलूजा गोल्ड इंडस्ट्रीज को उच्च विद्यालय पचम्बा के विद्यालय भवन में फ़्लोर टाइल्स, कॉरिडोर, पुट्टी, कलर, छत रिपेरिंग, सिविल वर्क, गार्डेन के साथ कुछ पेड़ लगवाना का कार्य सुनिश्चित करेंगे। स्कूल निरीक्षण के क्रम में  उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि, एडीएफ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें