भाकपा माले की टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंच लिया लोगों की परेशानियों का लिया जायजा
दिया अंचलाधिकारी को कार्यसंस्कृति में बदलाव लाने का अल्टीमेटम
गिरिडीह : भाकपा माले की राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव एवं गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को माले की एक टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंची और वँहा लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लिया।
इस दौरान अंचलाधिकारी किसी सरकारी कार्य से अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। हालांकि इस दौरान अपने कार्यों को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काटने वाले कई लोगों से माले की टीम ने मुलाकात की।
गिरिडीह शहर के गगन मुखर्जी रोड निवासी एक 'सीनियर सिटीजन' शुभाशीष चौधरी विगत कई दिनों से लगातार अंचल अधिकारी से मिलने आ रहे हैं। उन्होंने अंचल द्वारा लगाए गए कैंप में आवेदन संख्या 148 के तहत रसीद ऑनलाइन कराने का आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक उसका निष्पादन नहीं हुआ है। इसी तरह की बात आवेदन संख्या 147 के आवेदक मनोज यादव ने भी बतायी। वहीं, सिरसिया निवासी अनिल कुमार सिन्हा की परेशानी यह है की ऑनलाइन में उनकी जमीन के प्लॉट का नंबर 110 के जगह पर 10 कर दिया गया है जिसे सुधारने के लिए उन्होंने 9 जनवरी 2020 को ही आवेदन दिया है, लेकिन आज तक वे काम नहीं होने के कारण लगातार अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं।
विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान ऐसे ही आधा दर्जन से भी अधिक लोगों से माले की टीम ने बात करने के उपरांत कहा कि शासन के साथ झारखंड में कार्य संस्कृति भी बदलनी चाहिए, जो अभी तक दिखाई नहीं दे रहा। लोग छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी सरकारी दफ्तरों में परेशान हो रहे हैं।
माले की टीम ने अंचल अधिकारी से उपरोक्त सारे मामलों को तुरंत निष्पादित करने की मांग की और कहा कि यदि यही हाल रहा तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। मौके पर शुभाशीष चौधरी, अनिल कुमार सिन्हा, मनोज यादव समेत अन्य पीड़ित गण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें