गुरुवार, 19 मार्च 2020

कांग्रेसी नेता के प्रयास से सीडीपीओ ने दिया दिव्यांग निजामुद्दीन को व्हील चेयर

सीडीपीओ ने दिया दिव्यांग निजामुद्दीन को व्हील चेयर


गिरिडीह :  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गिरिडीह (सीडीपीओ) ने मुफ्फसिल इलाके के महेशलुन्डी अंतर्गत बालोडीगां निवासी दिव्यांग मो० निजामुद्दीन अंसारी को गुरुवार को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

 निजामुद्दीन बीते बारह वर्षों से जमीन पर पैर नहीं रख पायें है,और अपने कार्य के लिये दूसरों पर आश्रित रहते हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस ओबोसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम यादव और असंगठित कांग्रेस के जिला चेयरमेन अशोक विश्वकर्मा ने अथक प्रयास कर उन्हें व्हील चेयर दिलवाने में सहायक साबित हुए।

व्हील चेयर मिलने निजामुद्दीन के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। उन्होंने कहा कि अब इसके सहारे वह अपना सब काम स्वंय कर सकेंगे। उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।

मौके पर कांग्रेस नेता बलराम यादव ने कहा कि इंसानियत से बढ़कर कोई मजहब नहीं होता। हमारी एक छोटी सी कोशिश से अगर किसी गरीब दिव्यांग के चेहरे पर खुशी आ जाये इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता। इस तरह का कार्य कर मुझे बहुत ही अच्छा एवं मन को शांति मिली है।
मौके पर निजामुद्दीन की माता, और भाई के अलावे मो० शमशेर,मो० चांद रसीद, मो इम्तियाज,मो० नासिर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें