एसबीआई की जमुआ शाखा में ग्राहकों के धुलवाए गए हाथ
जमुआ : कोरोना वायरस के चपेट में बैंककर्मी व ग्राहक न आ जाये इस सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की जमुआ शाखा में ग्राहकों को हाथ धुलाई करने के पश्चात ही बैंकिंग कार्य हेतु बैंक परिसर में प्रवेश करने दिया गया।
इस दौरान बैंककर्मी अभिषेक कुमार ने ग्राहकों को वायरस के लक्षण, नियंत्रण की जानकारी देते हुए कहा की कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सावधान और सतर्क रहें। मास्क व स्वच्छता के नियमों का धरातलीय अनुपालन करें। हाथ धुलाई व जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। लोग इसकी आदत घरों में भी डाले व एहतियातन हर सम्भव सावधानी बरतें ग्राहकों में भी काफी उत्सुकता देखी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें