गुरुवार, 19 मार्च 2020

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ
बेंगाबाद/गिरिडीह :  कैंसर की दवा को लेकर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है । इस मामले को लेकर चार व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के उदित कुमार तिवारी की मां को कैंसर हुआ था ।उन्हें इस बात की खबर मिली कि रोग का की दवा काला हल्दी है, जो बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चापुआडीह के व्यक्ति के पास उपलब्ध है। उसी की खोज में तिवारी अपने एक सहयोगी के साथ कार में सवार होकर चापुआडीह पहुंचे ।जहां उन्होंने उन लोगों से संपर्क साधा। पोटली में मिट्टी भरकर गांठ बांधकर पोटली पूर्व से ही रखी गई थी। कच्चा हल्दी देने के नाम पर उस व्यक्ति से 25 हजार रुपये वसूले गए।

 थोड़ी देर के बाद जब उस पोटली को खोल कर देखा गया तो हल्दी के नाम पर उसमें मिट्टी रखी गई थी ।उसके बाद हल्दी देने वाले तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे ।जब उनका पीछा किया गया तो टिकलतो गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।वहीं पर दोनों की फिर हाथापाई होने लगी ।ग्रामीणों के जुट जाने से मामला का पर्दाफाश हुआ ।

इस बात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदल बल स्थल पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया। इस बाबत पूछताछ करने पर थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ।दोनों ने आपस में समझौता कर लिया है ।हालांकि समाचार लिखे जाने तक इन लोगों को रिहा नहीं किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें