समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
"रण" के सेकंड लुक में कुछ यू नजर आई आनंद-काजल की सुपरहिट जोड़ी

ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत

ससुराल में मिला दामाद का खून से लथपथ लाश, मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बेंगाबाद पहुंचे डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी , किया बन्द कमरे में प्रखंड के अधिकारियों संग बैठक

नाबालिग को अगवा करने वाले को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वनांचल कॉलेज गिरिडीह की टीम ने मारी बाजी
दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वनांचल कॉलेज गिरिडीह की टीम ने मारी बाजी
मंचासीन अतिथिगण
बेंगाबाद/ गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेंगाबाद इकाई द्वारा बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत झलकडीह पंचायत में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया किया गया था। जिसका समापन सोमवार देर शाम को विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया। फाइनल मैच वनांचल कॉलेज गिरिडीह एवं बेंगाबाद के बीच खेला गया जिसमें वनांचल कॉलेज ने 20 रनों से विजय हासिल की।
फाइनल मैच का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम प्रमुख सह पूर्व प्रदेश मंत्री रौशन सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक विकास गौतम एवं मुखिया प्रतिनिधि नुनूलाल मुर्मू ने फीता काटकर किया ।
खेलाड़ियो, कार्यकर्ताओं एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए टूर्नामेंट के मुख्य अथिति रौशन सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव सभी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने का काम किया है। इसी कड़ी में बेंगाबाद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर गाँवों से प्रतिभा को निकालने का काम किया जा रहा है, ताकि यह प्रतिभा एक मजबूत राष्ट्र निर्माण का काम कर सके। कहा कि एक मजबूत राष्ट्र निर्माण तभी संभव है जब गांव की प्रतिभाओं को निकालकर एक प्लेटफार्म दिया जाएगा।
बिरसा कल्ब झलकडीह एवं हनुमान मेंशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में जंहा समाजसेवी मोहम्मद अनवर, विपिन सिंह, वार्ड सदस्य प्रगण हेंब्रोम अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वंही प्रकाश मण्डल, अश्विनी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ईश्वर मण्डल, सहोदर मण्डल, कैलाश मण्डल, अल्फ़्रेड टुडू, दीपक मुर्मू, संजीत मुर्मू, दिलीप हेम्ब्रोम, दीपक सोरेन ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। टूर्नामेंट में टूर्नामेंट का मंच संचालन मेराज आलम ने किया ।

माहुरी समाज की कुलदेवी सिद्धिदात्री मां मथुरासनी की पूजा गिरिडीह में हर्षोल्लास सम्पन्न

सोमवार, 16 मार्च 2020
नवडीहा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

गिरिडीह में फिर मिला कोरोना का एक संदिग्ध

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गिरिडीह सिविल कोर्ट भी हुआ गंभीर

कोरोना के संदेह में युवक को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
कोरोना के संदेह में युवक को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
कोरोना संदिग्ध अजीत
*पत्नी व बेटी का सैम्पल भेज गया है पुणे
*दिल्ली में रहकर काम करता था युवक
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के वार्ड नं0 7 अवस्थित नन्दनगर के रहने वाले पोखन राम के 26 वर्षीय पुत्र अजित कुमार को सोमवार को कोरोना के संदेह में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक जांच कर तत्काल घर भेज दिया है।
बताया जाता है कि अजित रविवार की रात ही दिल्ली से गिरिडीह अपने घर लौटा है। दिल्ली में वह बतौर मजदूर काम करता था। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अजित अपनी पत्नी व बेटी के साथ दिल्ली में रहता था। वहां उसकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद वह परिवार के साथ रविवार की सुबह धनबाद पहुंचा। बताया गया कि अजित ने अपनी पत्नी व पुत्री की खराब तबियत को देखते हुए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कोरोना के संदेह में दोनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए पुणे भेज दिया। वहीं अजित को भी जांच के लिये कहा गया। लेकिन अजित अस्पताल से भाग गया और अपने घर गिरिडीह आ गया।
जानकारी के बाद लोगों ने उसे जबरन सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर अजित को कोरोना होने के संदेह के बाद स्थानीय लोगों में ख़ौफ़ का माहौल है। लोग एहतियात के तौर पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने का प्रयास कर रहे हैं।

विश्व रिकॉर्ड धारी मेमोरी मैन अजीत 27 को पहुंचेंगे गिरीडीह
