रविवार, 15 मार्च 2020

शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म, अब युवक ने शादी से किया इंकार

शादी का झांसा दे युवक ने किया दुष्कर्म, शादी से किया इंकार
        युवती पहुंची थाने, लगायी न्याय की गुहार

बेंगाबाद/गिरिडीह :  थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।  पीड़िता ने इस बाबत बेंगाबाद थाना की पुलिस को एक आवेदन देकर इंशाफ की मांग की है।

पीड़िता युवती का आरोप है दो साल से युवक और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन युवती ने जब उससे शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि मामले को लेकर पहले स्थानीय स्तर पर सलटाने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक और उसके परिवार वाले किसी प्रकार के समझौता नहीं हुये। हारकर वह पुलिस से इंशाफ की लगा रही है। युवती के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बेंगाबाद में बैठक कर जनसवालों से अवगत हुई माले, किया गया कमिटी का गठन

बैठक कर जनसवालों से अवगत हुई माले, गठित की गई कमिटी
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड के जुरपनियाँ एवं बांसजोर में रविवार को भाकपा माले की ओर से बैठक कर स्थानीय सवालों का जायजा लिया गया तथा सरकार की नीतियों पर चर्चा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता मीरूलाल मरांडी तथा संचालन रामलाल मुर्मू एवं टिपन सिंह ने किया। मौजूद लोगों ने भाकपा माले के साथ जुड़कर अपने विभिन्न सवालों पर संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की अब तक की सरकारें जन समस्याओं को हल करने में विफल रही हैं। इसी कारण लोगों ने भाजपा को इस राज्य से चलता कर दिया। लेकिन यदि नई सरकार भी जनसमस्याओं के प्रति उदासीन रही तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि देश स्तर पर भी मोदी-शाह की गलत नीतियों के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार को गरीबों का ख्याल नहीं, बल्कि वे देश के लोगों को आपस में उलझा कर सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने में लगे हैं। मोदी-शाह की जोड़ी को देश की भलाई से ज्यादा अपनी पार्टी के लिए वोट और राज्यों में सरकार बनाने की चिंता है।

बैठक में उपस्थित लोगों ने माले की नीतियों पर भरोसा व्यक्त करते हुए ग्राम कमिटी गठित की जिसमें मिरुलाल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, सोनालाल मरांडी, सुरेश गोस्वामी, केदार मंडल, अशोक मंडल, तालो सोरेन, मनोज मरांडी, डुगन मुर्मू, मोटा मुर्मू, पांडु मुर्मू, जगरनाथ मंडल, छोन्दो मुर्मू, मिथिलेश मंडल, मंझलु किस्कु, टुपलाल मंडल, भीखन गोस्वामी आदि शामिल हुए।

जमुआ में पंचायत स्वयंसेवक संघ की एक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

स्वयंसेवक के भविष्य के प्रति सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की  आवश्यकता
 जमुआ:  प्रखण्ड मॉडल भवन सभागार में रविवार को पंचायत स्वयंसेवक संघ की एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला महामंत्री विकास कुमार साव ने संगठन सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि कर्तव्यनिष्ठा,आंदोलन से ही मुकाम हासिल किया जाता है।

स्वयंसेवक के भविष्य के प्रति सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष मो शाहनवाज आलम ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के आवंटित कार्यो को स्वयंसेवक द्वारा ईमानदारी पूर्वक पूरा किया जाता रहा है परंतु यथोचित मान सम्मान व मानदेय सरकार द्वारा नही दिये जाने के कारण उपेक्षित महशूस करते हैं। संगठन शक्ति युगे युगे।  संगठन को और भी मूर्त रूप देने व सशक्त करने के उद्देश्य से चर्चोप्रान्त ठोस रणनीति अख्तियार किया गया। 

प्रखण्ड सचिव धनञ्जय कुमार,मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार राम,पंकज कुमार पासवान,वसीम अंसारी, पप्पू मंडल,रूपम श्रीवास्तव,उमेश राणा, रविन्द्र कुमार,महेश कुमार, बबलू कुमार आदि ने विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर कामदेव प्रसाद यादव, मो शमीम अख्तर,आरती कुमारी,खुशबू कुमारी,मो बदरुद्दीन अंसारी,सविता कुमारी सहित प्रखण्ड भर के स्वयंसेवक मौजूद थे।

जमुआ में हुआ विद्याकुलम कोचिंग सेंटर जमुआ का उद्घाटन

जमुआ में आईएससी परीक्षा की तैयारी के लिए गुरुकुलम बेहतर विकल्प  : बीईईओ
विद्याकुलम कोचिंग सेंटर जमुआ का हुआ उद्घाटन

जमुआ :  जमुआ पोस्ट ऑफिस के सामने आंगन कंपलेक्स में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने फीता काटकर विद्याकुलम संस्थान का उद्घाटन किया।

अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्थान इंटरमीडिएट ऑफ साइंस आईएससी) परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सहयोगी साबित होगी।
श्री मेहता ने संस्थान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब सेवा भाव से शिक्षा दें और प्रतिभा को खोज कर निकाले। उन्होंने कहा कि जमुआ में प्रतिभावालों की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें तराश कर उचित प्लेटफार्म देने की।

 मौके पर निदेशक श्रीमती मंजूषा कुमारी ने बताया कि   इस कोचिंग संस्थान में कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को सटीक मार्गदर्शन हेतु हजारीबाग के अनुभवी शिक्षक मिथिलेश वर्मा एवं बी. बरनवाल क्रमशः गणित एवं रसायन शास्त्र डीएवी तिलैया के पूर्व शिक्षक सनी भौतिकी एवं भंडारों कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर श्री वासुदेव महतो अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषय हेतु अपना योगदान देंगे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने कराने हेतु आज से कार्यालय में नामांकन प्रारंभ हुआ ।इस दौरान निदेशक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों के प्रति सहानुभूति रहेगा।

कार्यक्रम में कुमार कोचिंग के संस्थापक सुशील कुमार, पंकज कुमार, शिक्षक शिव शंकर यादव मोहम्मद साजिद, मंजू कुमारी, राजीव कुमार, आजीत कुमार सफीउल्लाह, राजकुमार दास, मनोज वर्मा ,मनीर अंसारी, साक्षी कुमारी ,नेहा कुमारी ,शीतल कुमारी ,संजना कुमारी, निशांत कुमार ,अभिनव कुमार सहित छात्र छात्राएं ,अभिवावक , गण्यमान्य ब्यक्ति आदि मौजूद थे।

जानकारी, जागरूकता व सतर्कता से ही उपभोक्ता अपने अधिकारों का कर सकेंगे संरक्षण : मारुतिनंदन

अधिकारों के संरक्षण के लिए जानकारी, जागरूकता व सतर्कता आवश्यक  : मारुतिनंदन
जमुआ: प्रखण्ड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम शानडीह सामुदायिक भवन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व जिला विधिक सेवाये प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 ब्यूरो के प्रदेश संयुक्त सचिव मारुतिनंदन पाण्डेय ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जानकारी, जागरूकता व सतर्कता से ही उपभोक्ता अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकते है।  ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपभोक्तावादी युग मे  उपभोक्ताओं को सुविधानुकूल सामग्री की क्रय के पूर्व सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी आवश्यक है। क्रय के पश्चात कैशमेमो लेना कदापि न भूले। प्रत्येक जिला में उपभोक्ताओं के न्याय के लिए उपभोक्ता संरक्षण समिति संचालित है जहां पे शिकायत दर्ज कराने के पश्चात समुचित न्याय मिलता है। 

डालसा के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने मंच संचालन करते हुए कहा कि सभी वर्ग के अभिवंचित, निःसहाय, कमजोर, दिव्यांगों ,दीनहीन नागरिकों के लिए डालसा निःशुल्क कानूनी जानकारी व सहयोग प्रदान करती हैं।

 लंगटा बाबा कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मिर्जागंज के गणित शिक्षक बसंत कुमार साव, छात्र संघ नेता पवन कुमार सिंह,जलसहिया गुड़िया देवी ,कृषक मित्र छोटन कुमार सिंह, बासुदेव यादव ने विचार ब्यक्त कर ग्रामीणों को जागरूक किये। उक्त अवसर पर सक्रिय सखी मंडल की महिलाएं,सहिया, प्रबुद्ध नागरिक आदि मौजूद थे।

शनिवार, 14 मार्च 2020

भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" के लिए "रण" में उतरेंगे "आनंद ओझा"

भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" के लिए "रण" में उतरेंगे "आनंद ओझा"
दिलचस्प : कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन के बैनर तले और निर्देशक "चन्द्र पंत" के निर्देशन में बनी भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" में भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" के लिए भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" और नेपाल के "नरेन खड़का" के बीच होगा महामुकाबला ! 

जी हाँ,सही सुना आपने भोजपुरी दर्शकों को जिस फिल्म के फर्स्ट लूक का इंतजार बेसब्री था! उस फिल्म का फर्स्ट लूक जारी कर दिया गया है! जी हाँ,हम बात कर रहे हैं रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" और भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" की बहुचर्चित फिल्म "रण" की जिसका फर्स्ट लूक इन दिनों चर्चाओ की हेड्लाईन बनी हुई हैं! फर्स्ट लूक की बात की जाए तो इसमे आप सभी को साफ साफ देखने को मिल रहा है अभिनेता आनंद ओझा और नरेन खड़का के बीच के महामुकाबले की झलक! फिल्म में अभिनेत्री "काजल रघवानी" के लिए इन दोनों के बीच होगा आर पार की जंग,जहाँ एक तरफ रियल सुपरस्टार आनंद ओझा के दमदार एक्शन देखने को मिलेगा तो दूसरी तरफ अभिनेता नरेन खड़का का दिखेगा भयानक खलनायकी अवतार! फिल्म के निर्देशक चन्द्र पंत की माने तो फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे नरेन खड़का का लूक भोजपुरी सिनेमा के खलनायको से बिल्कुल डिफर व अलग देखने को मिलेगा! जिसकी एक झलकियाँ फिल्म के फर्स्ट लूक मे देखने को मिला! 

फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ साथ सिने स्टार सी.पी भट्ट,देव सिंह,अयाज खान,नरेन खड़का,मनोज सिंह टाईगर,हर्षित श्रीवास्तव,दिनेश पांडे भी मुख्य भुमिका मे नजर आएन्गे ! जिसको लेकर भोजपुरी दर्शकों मे अकल्पनीय उत्साह हैं! फिल्म के निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" और सह निर्माता "ज्योति दिनेश पांडे" हैं! तथा इसका संगीत "धनंजय मिश्रा" और गीत "बीरेन्द्र पांडे" का हैं! फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" हैं! फिल्म के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा की माने तो ये फिल्म भोजपुरी को एक नया आयाम देगी! तथा फिल्म सुपर डुपर हिट साबित होगी जिससे भोजपुरी के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो जाएंगे! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में निर्देशक चन्द्र पंत ने बताये की ये फिल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं जिसको करने का ख्याल मुझे काफी सालो से था! ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा को एक नयी दिशा देगी! यू कहे तो ये फिल्म भोजपुरी को वो सम्मान दिलाने में कामयाबी हाँसिल करेगी जो गीने चुने फिल्मे ही देलाने मे सफलता हासिल की है! पीआरओ आर्यन पांडे के एक सवाल पर निर्देशक चन्द्र पंत ने जवाब दिये की इस फिल्म के लिए हमे एक एेसे अभिनेता की तलाश थी जो इस फिल्म में बिल्कुल फिट बैठ सके तथा इसके मुख्य कैरेक्टर को बखुबी निभा सके और ये सभी गुण हमे सिर्फ और सिर्फ अभिनेता आनंद ओझा के अंदर ही मिले क्युकि आनंद अपने काम के प्रति बिल्कुल सज हैं! वो अपनी फिल्मो में अपना सत् प्रतिशत देते हैं! जो हर किसी की बात नहीं हैं! अंत में निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की हम लोगों की फिल्म "रण" अप्रेल में रिलिज होने की पुरी उम्मीद है! हम इसके बचे हुए सारे काम तेजी से पूरा कर रहे हैं ताकी हम फिल्म को जल्द् से जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज कर सके!

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

अतिवीर स्पंज नामक लौह फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की अतिवीर स्पंज के हाइवा से कुचलकर मौत


हाइवा से कुचलकर अतिवीर स्पंज नामक लौह फैक्ट्री के मजदूर की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह के औधोगिक नगरी चतरो के अतिवीर स्पंज प्लांट में कार्यरत 40 वर्षीय मोटू मांझी नामक एक मजदूर की मौत शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे प्लांट के हैवी मालवाहक वाहन के चपेट मे आने से हो गया।  मृतक देवघर जिला का रहने वाला था, और करीब तीन सालों से स्पंज प्लांट में कार्यरत था। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम स्पंज आयरन लोड एक हाईवा अतिवीर के दुसरे प्लांट चाईना समूह से स्पंज लोड कर चतरो स्थित अतिवीर स्पंज प्लांट जा रहा था।  प्लांट के भीतर हाईवा घुसाने के क्रम प्लांट के बाहर खड़े मजदूर मोटू मांझी हाईवा के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही मोटू की मौत हो गई। 

घटना के बाद अतिबिर ग्रुप ने मामले को छिपाने का प्रयास किया। लेकिन इसी प्लांट के बाहर एक चाय दुकानदार ने मामले को लेकर जब हंगामा किया, तो प्लांट के मैनेजर मनोज पांडेय समेत अन्य लोग मृतक के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां अब मृतक के परिजनों को मोटू के मौत की जानकारी दिया गया है। हालांकि मजदूर के मौत की जानकारी अभी तक मुफ्फसिल थाना की पुलिस को भी नही दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के भतीजे की मौत

सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक के भतीजे की मौत
गिरिडीह : झामुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सह धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के भतीजे तजामुल अंसारी (28) की मौत बुधवार को बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में हो गई। 

शुक्रवार उसका शव पैतृक गांव धनवार प्रखंड के नवादा लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

पूर्व विधायक के भतीजे सफीक अंसारी ने बताया कि तजामुल पिछले पांच साल साल से बेंगलुरु में रह कर व्यवसाय करता था। बुधवार को वह काम कर तमिलनाडु अपने घर जा रहा था। शाम लगभग 4 बजे सड़क पार कर रहा था। इसी बीच उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

शुक्रवार को उसे नवादा स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बताया जाता है कि तजामुल अपने परिवार में पत्नी किताबून खातून के अलावा तीन वर्ष की पुत्री व एक वर्ष का एक पुत्र सहित मां-पिता के अलावा बहन व एक भाई छोड़ गया है। वह परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। तजामुल की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी मातम पसर गया है।

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पर कोयला माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे इंटक नेता

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पर कोयला माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे इंटक नेता
                     इंटक नेता ऋषिकेश मिश्रा 
      

गिरिडीह : सीसीएल ओपन कास्ट क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर विराम लगाने के लिए सीसीएल ओपन कास्ट के मैनेजर अनिल पासवान के निर्देश पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, माइनिंग सरदार बलराम यादव तथा ओपन कास्ट खदान के सिक्योरिटी हेड जटलु महतो ओपन कास्ट खदान इंस्पेक्शन करने गए। इस दौरान जहां -जहां अवैध खंता संचालित था वहां ओबी गिराने के लिए रास्ता बनवाया जा रहा था। ताकि अवैध खनन पर विराम लग सके। 

क्षेत्र भ्रमण कर वापसी के क्रम में ऑपेनकास्ट कोयला डिपो के पास जब ऋषिकेश मिश्रा अपनी बुलेट पर सवार हुये तभी दर्जनों कोयला माफिया और खंता संचालको ने उन्हें घेर लिए और उनको मारना चाहा। लेकिन ऐनवक्त सिक्योरिटी इंस्पेक्टर जटलु महतो की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर इंटक नेता को उन माफियाओं के चंगुल से बचाया।

 बाद में ऋषिकेश मिश्रा ओपन कास्ट कोलियरी के कार्यालय पहुंच यूनियन के पदाधिकारियों को सारा वाक़या बताया और दूरभाष पर गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा को भी मामले की सूचना दी।
 एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोर्स भेज  ऋषिकेश मिश्रा को सकुशल उनके घर भेजवाया।

इधर, ऋषिकेश मिश्रा ने घटना की सूचना एक लिखित आवेदन के माध्यम से सीसीएल के महाप्रबंधक को दे अविलम्ब कोयला माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की मांग किया। 

 ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि एसपी साहब से बात हुई है एवं महाप्रबंधक ने भी उचित आश्वासन दिया है  वो कोयला माफिया पर कार्रवाई करेंगे।   मिश्रा ने सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड जटलु महतो को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचायी।

उन्होंने कहा वह कोयला माफियाओं से डरने वाले नहीं। आगे भी  अवैध खनन को भरवाते रहेंगे। अब यह कार्रवाई पहले से और ज्यादा होगी और कोयला माफियाओं का मनोबल चकनाचूर किया जाएगा। कहा कि अब चोरी भी और सीनाजोरी भी नहीं चलेगी।

पचंबा में पुलिस ने की छापामारी, 250 लीटर अबैध शराब जब्त

पचंबा में पुलिस ने की छापामारी,  250 लीटर अबैध शराब जब्त

                   छापेमारी में जब्त सामान
         

गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक के आदर्श नगर हरिजन टोला में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की छापामारी की गई। 

इस दौरान पुलिस ने मधु राम के आवास में अवैध विदेशी नकली शराब का कारोबार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने वार्ड पार्षद अनिल राम, दीपक साह, मिथलेश राम की उपस्थिति में आवास का ताला तोड़ कर छापामारी की और 250 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद की। वंही आईबी व रॉयल स्टेज के स्टिकर व टेग भी बरामद किया है।

बताया गया कि अवैध विदेशी शराब बनाकर मार्केट  में सप्लाई किया जा रहा था। हालाकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस ने कहा की  छापामारी के बाद जांच कर करवाई की जायेगी।
  छापामारी दल में उमेश सिंह, भरत सिंह, मुंशी यादव समेत अन्य जवान मौजूद थे।

जनता दरबार में उपायुक्त ने 62 मामलों का किया निष्पादन

जनता दरबार में उपायुक्त ने 62 मामलों का किया निष्पादन

            फरियादियों से मिलते उपायुक्त

गिरिडीह :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा लगाये गये जनता दरबार मे जिला के सदर प्रखंड समेत बिरनी, पीरटांड़, गांडेय, डुमरी, तिसरी, जमुआ, सरिया, बगोदर एवं बेंगाबाद से कुल 62 फरियादी अपनी फ़रयाद लेकर पहुंचे।

फरियादियों ने बच्चों का स्कूल में नामांकन, पेंशन, पथ निर्माण,  भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा,  अतिक्रमण, जमीन मुआवजा, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, मुआवजा भुगतान आदि की शिकायतें रखी।


उपायुक्त ने एक-एक कर उनकी शिकायतें सुनी और कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया।  अन्य मामलों  पर संबंधित पदाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया


जनता दरबार में  आए फरियादी में 17 राशन कार्ड से संबंधित आवेदन को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड बनाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने तत्काल 14 राशन कार्ड निर्गत कर दिया। तीन कार्ड को जांच प्रतिवेदन के लिए संबंधित एमओ को भेज दिया।

डुमरी में अनियंत्रित हो यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनाधिक यात्री घायल

 डुमरी में अनियंत्रित हो यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनाधिक यात्री घायल
गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत  राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कुलगो गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे कोलकाता से बिहार के पीरो जा रही महाबली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उनके परिजन तुरंत एंबुलेंस से औरंगाबाद ले गए। चालक के शराब पीकर बस चलाने की बात यात्री कर रहे हैं। घटना के बाद चालाक फरार हो गया।

इन्होंने घायलों को बस से निकला :-

जैसे ही बस पलटी यात्रियों की चीख से पूरा इलाका गूंज उठा। आसपास के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण शेखर सिंह, राजकुमार ठाकुर, सुखलाल ठाकुर, शंभू सिंह, दिलीप प्रजापति आदि ने जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 

घायलों में शामिल :-

घायलों में नजमा खातुन औरंगाबाद, नसीम खान औरंगाबाद, मोहम्द सद्दाम खान विक्रमगंज,  बीआर मिश्रा भोजपुर, खलासी विकास कुमार सिह औरंगाबाद के अलावा मोहम्मद अजीम खान, उनकी पत्नी जहांआरा, भाई नदीम खान, उनकी पत्नी रूबी परवीन शामिल हैं। 

बस में यात्रा कर रहे डॉक्टर सद्दाम बने भगवान, किया घायलों का उपचार :-

संयोग से उसी बस पर औरंगाबाद के एक डॉक्टर सद्दाम खान भी यात्रा कर रहे थे। उन्हें चोट नहीं लगी थी। घायलों के लिए वे भगवान बनकर आए थे। उन्होंने एक-एक घायलों का इलाज किया। बगल में एक दवा दुकान थी, उसे खुलवाकर घायलों को दवा दी गई।
 डॉ सद्दाम ने बताया कि वे धनबाद के मैथन में औरंगाबाद जाने के लिए इस बस पर सवार हुए थे। धनबाद जिले में ही जीटी रोड पर एक होटल के निकट चाय पीने के लिए चालक ने बस रोकी थी। चालक चाय के बहाने शराब पीकर लौटा था। नशे में होने के बस पर वह नियंत्रण नहीं बना सका।

यात्रियों ने किया था विरोध :-

 बिहार का रहने वाले जख्मी जमाल नासीर ने बताया कि कोलकाता मटियाबुरुज बस पड़ाव से लगभग 8:00 बजे रात्रि में यह बस बिहार के लिए रवाना हुई। बस के रवाना होने के बाद अपने सीटों पर रात्रि होने के कारण कुछ यात्री आराम फरमा रहे थे तो कुछ यात्री मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे। बस अपने गंतव्य की ओर सरकती जा रही थी। उसी दौरान धनबाद जिले के चिरकुंडा के पास एक होटल में बस रुकी कुछ यात्री बस से उतरे चाय पी और लघुशंका आदि से निवृत हो बस पर बैठ गये। उसी दौरान गया के आमस निवासी चालक संजू सिंह शराब पीने के बाद काफी तेज गति से बस चलाना शुरू कर दिया। कुछ यात्रियों ने गति को लेकर विरोध भी जताया था। लेकिन वह अपने धुन में गाड़ी चलता रहा और यह घटना घटित हुई।

पहुंची पुलिस , बस को लिया कब्जे में :-

सूचना पाकर डुमरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया। बाद में डुमरी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने सुरक्षा में ले लिया।