रविवार, 15 मार्च 2020

जमुआ में हुआ विद्याकुलम कोचिंग सेंटर जमुआ का उद्घाटन

जमुआ में आईएससी परीक्षा की तैयारी के लिए गुरुकुलम बेहतर विकल्प  : बीईईओ
विद्याकुलम कोचिंग सेंटर जमुआ का हुआ उद्घाटन

जमुआ :  जमुआ पोस्ट ऑफिस के सामने आंगन कंपलेक्स में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने फीता काटकर विद्याकुलम संस्थान का उद्घाटन किया।

अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्थान इंटरमीडिएट ऑफ साइंस आईएससी) परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सहयोगी साबित होगी।
श्री मेहता ने संस्थान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब सेवा भाव से शिक्षा दें और प्रतिभा को खोज कर निकाले। उन्होंने कहा कि जमुआ में प्रतिभावालों की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें तराश कर उचित प्लेटफार्म देने की।

 मौके पर निदेशक श्रीमती मंजूषा कुमारी ने बताया कि   इस कोचिंग संस्थान में कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को सटीक मार्गदर्शन हेतु हजारीबाग के अनुभवी शिक्षक मिथिलेश वर्मा एवं बी. बरनवाल क्रमशः गणित एवं रसायन शास्त्र डीएवी तिलैया के पूर्व शिक्षक सनी भौतिकी एवं भंडारों कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर श्री वासुदेव महतो अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषय हेतु अपना योगदान देंगे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने कराने हेतु आज से कार्यालय में नामांकन प्रारंभ हुआ ।इस दौरान निदेशक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों के प्रति सहानुभूति रहेगा।

कार्यक्रम में कुमार कोचिंग के संस्थापक सुशील कुमार, पंकज कुमार, शिक्षक शिव शंकर यादव मोहम्मद साजिद, मंजू कुमारी, राजीव कुमार, आजीत कुमार सफीउल्लाह, राजकुमार दास, मनोज वर्मा ,मनीर अंसारी, साक्षी कुमारी ,नेहा कुमारी ,शीतल कुमारी ,संजना कुमारी, निशांत कुमार ,अभिनव कुमार सहित छात्र छात्राएं ,अभिवावक , गण्यमान्य ब्यक्ति आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें