रविवार, 15 मार्च 2020

कोरोना से भयाक्रांत हो 250 से अधिक यात्रियों ने रदद् कराये रेलवे की आरक्षित टिकट

कोरोना से भयाक्रांत हो 250 से अधिक लोगों ने रदद् कराये आरक्षित टिकट
      टिकट काउंटर पर टिकट रद्द कराने वालों की भीड़

गिरिडीह : कोरोना का भय इन दिनों लोगों का सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस संक्रमण वाली बीमारी से लोग इस कदर भयाक्रांत हैं कि अपने जरूरी कामों को भी ताख पर रख देने को विवस हो रहे हैं। इस बात का खुलासा गिरिडीह रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर में लोगों द्वारा आरक्षित टिकटों के कैंसिल कराने की रफ्तार से हुई है। रविवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन से ऐसे कैंसिलिंग टिकट के चौंकैने वाले आंकड़े मिले हैं।

रेलवे सूत्रों की मानें तो बीते एक सप्ताह के दौरान ढाई सौ से अधिक यात्रियों ने अपनी आरक्षित टिकटों को रद्द कराया है। जिसमें बुधवार को 40, गुरुवार को 45, शुक्रवार को 50, शनिवार को 58 और रविवार दोपहर तक 44 आरक्षित टिकटों को रदद किया गया है। 
यात्रियों द्वारा रदद् कराये गये आरक्षित टिकटों में बनारस, दिल्ली, सिकंदराबाद, मुंबई, गुजरात, सूरत, पटना, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य बड़े महानगर की टिकट शामिल हैं।

गिरिडीह रेलवे स्टेशन के आरक्षण कांउटर के संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरिडीह स्टेशन में बीते सप्ताह कैसिंल कराये गये टिकटों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में  इस प्रकार के आंकड़े नहीं मिले थे। रद्द करायी गयी अधिकांश टिकट 20 से 25 दिन पहले आरक्षित की गयी थीं। जिसकी तिथि भी आरक्षित टिकटों में दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें