रविवार, 15 मार्च 2020

गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुये गिरिडीह के कई शिक्षक

गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुये गिरिडीह के कई शिक्षक
             दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथिगण

गिरिडीह : गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान समारोह 2020 का आयोजन रविवार को सिरसिया स्थित एक भवन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  मेवाड़ विश्विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गढ़िया और विशिष्ट अतिथि के रूप में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल के निदेशक जोरावर सिंह, सिटी केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ समीर राज चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

एचएमटी हंट के सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कैरियर कैम्पस के राजेश सिन्हा, आनंदम, सुजीत सिंह, आलोक मिश्रा, सूरज, दीपक श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, रूपेश वेदांता, हरीश चंद्र आदि को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया। 

समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मेवाड़ विश्विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गढ़िया ने शिक्षकों को अध्यापक से गुरु बनने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों को दिमाग के जगह दिल से पढ़ाने का आग्रह किया। कहा कि एक शिक्षक के लिए जितना बोलना जरूरी है, उतना ही जरूरी है छात्रों का सुनना।

शिक्षकों के सम्मान हेतु आयोजित गुरु द्रोणाचार्य सम्मान समारोह 2020 कार्यक्रम को सफल बनाने  में मौसम ठाकुर, राहुल साहू, रूबी कुमारी, सोनल केसरी ने भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें