रविवार, 15 मार्च 2020

विहिप की बैठक में हुआ नगर इकाई का विस्तार

विहिप की बैठक में हुआ नगर इकाई का विस्तार
गिरिडीह : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की नगर इकाई का बैठक बरगन्डा स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। विहिप के जिला सेवा प्रमुख शिवशक्ति शाहा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर इकाई का विस्तार किया गया। 

बैठक में आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये सदस्यों को उनके दायित्व का बोध कराया गया। साथ ही श्री रामजन्म उत्सव, हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी त्यौहार को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। 

बैठक में बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख रीतेश पाण्डेय, कुन्दन कैशरी, सुरेश, नवजीवन, रवि राणा, बृजेश चौधरी, विराज राणा, पंकज कन्धवै, रितेश कुमार, सीताराम हिन्दू, अमित कुमार, अमित चन्द्रवंशी, रविन्द्र स्वर्णकार, निरज पंडित, उत्कर्ष पाण्डेय आदि स्वंय सेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें