स्वयंसेवक के भविष्य के प्रति सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता
जमुआ: प्रखण्ड मॉडल भवन सभागार में रविवार को पंचायत स्वयंसेवक संघ की एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला महामंत्री विकास कुमार साव ने संगठन सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि कर्तव्यनिष्ठा,आंदोलन से ही मुकाम हासिल किया जाता है।
स्वयंसेवक के भविष्य के प्रति सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष मो शाहनवाज आलम ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के आवंटित कार्यो को स्वयंसेवक द्वारा ईमानदारी पूर्वक पूरा किया जाता रहा है परंतु यथोचित मान सम्मान व मानदेय सरकार द्वारा नही दिये जाने के कारण उपेक्षित महशूस करते हैं। संगठन शक्ति युगे युगे। संगठन को और भी मूर्त रूप देने व सशक्त करने के उद्देश्य से चर्चोप्रान्त ठोस रणनीति अख्तियार किया गया।
प्रखण्ड सचिव धनञ्जय कुमार,मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार राम,पंकज कुमार पासवान,वसीम अंसारी, पप्पू मंडल,रूपम श्रीवास्तव,उमेश राणा, रविन्द्र कुमार,महेश कुमार, बबलू कुमार आदि ने विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर कामदेव प्रसाद यादव, मो शमीम अख्तर,आरती कुमारी,खुशबू कुमारी,मो बदरुद्दीन अंसारी,सविता कुमारी सहित प्रखण्ड भर के स्वयंसेवक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें