शादी का झांसा दे युवक ने किया दुष्कर्म, शादी से किया इंकार
युवती पहुंची थाने, लगायी न्याय की गुहार
बेंगाबाद/गिरिडीह : थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता ने इस बाबत बेंगाबाद थाना की पुलिस को एक आवेदन देकर इंशाफ की मांग की है।
पीड़िता युवती का आरोप है दो साल से युवक और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन युवती ने जब उससे शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि मामले को लेकर पहले स्थानीय स्तर पर सलटाने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक और उसके परिवार वाले किसी प्रकार के समझौता नहीं हुये। हारकर वह पुलिस से इंशाफ की लगा रही है। युवती के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें