शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

विधायक बिनोद सिंह ने वीएलई के मांगों से सीएम को अवगत कराने का दिया आश्वासन, कहा- विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे

वीएलई के मांगों से सीएम को अवगत कराने का दिया विधायक बिनोद सिंह ने आश्वासन
कहा- विधानसभा में भी उनकी बातों को प्रमुखता से रखेंगे 

गिरिडीह : प्रदेश प्रज्ञा केन्द्र संचालक संघ गिरिडीह जिला ईकाई के बैनर तले बगोदर विधानसभा के प्रज्ञा केन्द्र संचालकों ने शनिवार को जिला उपाध्यक्ष मनोहर लाल व बिरनी प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में  बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया। विधायक श्री सिंह ने प्रज्ञा केंद्र  संचालकों को आस्वस्त किया कि वह उनकी जायज मांगो से सूबे के मुख्यमंत्री को अवगत करायंगे साथ ही विधानसभा में भी उनकी बातों को रखेंगे।

 प्रज्ञा केन्द्र वीएलई के कारण ही एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना सुलभ हुआ । जिला उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि राज्य व केन्द्र के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों को विषम परिस्थितियों में भी बगैर मानदेय, संसाधन, सुरक्षा के आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीएलई सरकार की नीति के कारण उपेक्षित व शोषित है। वर्तमान सरकार को वीएलई के भविष्य की दिशा में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। 

 इस मौके पर नारायण यादव,अरुण पटेल, हीरा लाल, असरफ, सुरेश महतो, अंगदेव राणा सहित प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो के वीएलई मौजूद थे।

झारखण्डधाम में हुआ नशा उन्मूलन सम्बन्धी कानूनी जगरूकता कार्यक्रम

झारखण्डधाम में चला नशा के खिलाफ कानूनी जगरूकता कार्यक्रम
 जमुआ : सूबे के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंड धाम में शिवरात्रि के अवसर पर जिला विधिक सेवाये प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को कानूनी जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पीएलवी कामेश्वर कुमार ने कहा कि नशा से समाज और व्यक्ति पर बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे घर परिवार उजड़ जाता हैं। 

उन्होंने इस कुव्यसन से बचने की आवश्यकता पर जोर देते हुये नशा से होने वाले हानियाँ व दुष्परिणाम की जानकारी दी। कहा कि नशा करने से कई प्रकार के जानलेवा बीमारी होती है जिससे असामयिक मौत तक हो जाती है।

 पीएलवी ने बताया कि नशे की आदत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है। मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार(नशा पीड़ितों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 से सम्बंधित जानकारी दी और नशा उन्मुलन का सामूहिक संकल्प भी लिया। 

वंही पीएलवी सहदेव साव, नेमचंद प्रसाद वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा ने भी नशा उन्मूलन की दिशा में कार्य करने के लिए ग्रामीणों को उत्प्रेरित किये। कार्यकम में सैकडो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला - पुरूष मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरोडीह थाना के पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। 

महासंघ कर्मी 5 मार्च को करेंगे एसडीओ बगोदर-सरिया के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन

एसडीओ बगोदर-सरिया के समक्ष महासंघ कर्मी 5 मार्च को करेंगे रोषपूर्ण प्रदर्शन
सरिया प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई महासंघ की बैठक में लिया गया निर्णय
गिरिडीह :  झारखण्ड राज्य अराजपत्रित महासंघ के सरिया प्रखंड-अंचल कर्मी अगामी 5 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को सरिया प्रखंड सभागार में महासंघ की सरिया शाखा की बैठक हुई। जिसमे उक्त निर्णय लिया गया।

बैठक में पंचायत सचिवों के विगत 4 माह से बकाये वेतन और सरिया बीडीओ द्वारा कर्मियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार और अमर्यादित शब्दों के प्रयोग की घटना पर उपस्थित सदस्यों ने आक्रोश जताया। निर्णय लिया गया कि यदि बीडीओ अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते हैं तथा पंचायत सचिवों के बकाये वेतन भुगतान की दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 5 मार्च को एसडीओ बगोदर-सरिया के समक्ष प्रदर्शन के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक की अद्यकधता प्रखंड अध्यक्ष अजय ठाकुर ने तथा संचालन प्रखंड मंत्री चेतलाल वर्मा ने की।  

बैठक को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सचिवों का वेतन लम्बित रहने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पैसों के अभाव के कारण ही पंचायत सचिव पियारी यादव की मौत हो गयी है। पंचायत सचिव त्रिभुवन महतो का 18 माह से वेतन लम्बित है। लेकिन बीडीओ द्वारा बकाये वेतन भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है। 

जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम कुमार और सहायिका लवली कुमारी समेत अन्य कर्मियों के साथ बीडीओ द्वारा दुर्व्यवहार और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया जो निंदनीय कृत्य है।

बैठक में रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, लखन प्रसाद रजक, लखन लाल पंडित, एतवारी महतो के अलावे प्रखंड महासंघ से जुड़े सभी सदस्य उपस्थित थे।

उपायुक्त देवघर ने महाशिवरात्रि महोत्सव की सफलता पर प्रकट किया सहयोगियों के प्रति आभार

                                                
 महाशिवरात्रि महोत्सव पर मेला व शिव बारात के सफल संचालन में सहयोग हेतु सभी को आभार : उपायुक्त
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवरात्रि मेला व शिव बारात के सफल संचालन में सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया है।

  उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, सभी वरीय अधिकारियों, प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुरोहित समाज, पण्डा धर्मरक्षिणी के सभी सम्मानित सदस्य, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव व मंदिर कर्मियों के साथ-साथ सभी दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल के जवान एवं सहयोगी कर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया है।

उपायुक्त ने सबों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार आप सभी ने पूरे तत्परता एवं मेहनत के साथ कार्य किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। आप सभी के सहयोग के वजह से हीं यहां आगन्तुक देवतुल्य श्रद्धालओं के सुलभ जलार्पण की व्यवस्था के साथ-साथ शिव बारात के भ्रमण हेतु शिव बारात रूट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ससमय किया जा सका। 

कहा कि टीम वर्क का एक बेहतर उदाहरण पेश करते हुए जिस प्रकार आप सभी ने पूरेे तत्परता व कर्तव्य निष्ठा के साथ शिवरात्रि महोत्सव के सफल संचालन हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह सराहनीय है। इस प्रकार के भव्य आयोजन में सभी का सहयोग आपेक्षित होता है, चाहें वह दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा कर्मी या आम नागरिक हीं क्यों न हो। सभी के सहयोग से इतने बड़े तादाद में यहां आये श्रद्धालुओं का सुगम जलार्पण कराते हुए उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सकी, ताकि वे यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। 

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एवं समाज सेवियों के सहयोग हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं समाज सेवियों द्वारा शिव बारात रूट में जगह-जगह पर स्टाॅल लगाकर जिस प्रकार निस्वार्थ भाव एवं पूरे निष्ठा के साथ श्रद्धालओं व शिव बारातियों का सेवा किया गया एवं उनके बीच निःशुल्क शरबत, पानी, चाय, फल आदि का वितरण किया गया, वह वाकई काबिले तारीफ है। 

उपायुक्त ने शिव बारात के भव्यता व शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गयी झांकी की तारीफ करते हुए शिवरात्रि महोत्सव समिति के सभी सदस्यों के सहयोग हेतु उनके प्रति आभार प्रकट किया।                                              

विधायक सुदीप कुमार ने किया मकतपुर स्थित बांग्ला स्कूल का निरीक्षण, कहा जल्द बदलेगी बांग्ला स्कूल की सूरत


जल्द बदलेगी बांग्ला स्कूल की सूरत : विधायक सोनू
गिरीडीह:  विधायक सुदीप कुमार सोनू ने शनिवार को  मकतपुर स्थित बांग्ला स्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही बदलेगी बांग्ला स्कूल की सूरत।



 विदित हो कि बीते दिनों उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सीएसआर द्वारा 10 सरकारी विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्णय लिया गया था। उसी निर्णय को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से विधायक श्री सोनू ने शनिवार को मकतपुर स्थित बंगला स्कूल का निरिक्षण करने पहुंचे। इस विधालय की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की जिम्मेवारी गिरिडीह के शिवम इंडस्ट्रीज को मिली है। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ शिवम इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद थे। जिन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों से मुलाकात किया और विधालय भवन का भी निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्कूल के पुराने और जर्जर ढांचे को हटाकर स्कूल के सभी बाहरी और आंतरिक संसाधनों को विकसित कर आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब और निम्न वर्ग के बच्चे अध्ययन करते है और उन्हें आधारभूत व्यवस्था की कमी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  
विधायक ने कहा कि ऐसे स्कूलों की बेहतरी के दिशा में वह सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आम गिरिडीह वासियों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों , समाज सेवियों से शिक्षा में बेहतरी हेतु सुझाव की भी मांग किया। ताकि स्कूलों में आधारभूत संसाधनों को पूरा कर उसे सजाया सँवारा जा सके।

वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी

खुशखबरी : वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को अब मिलेगी राहत
गिरिडीह : रेलवे प्रशासन ने रिजर्वेशन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाते हुये रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन डिस्प्ले कर दिया है। अब ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ट्रेन में बैठे- बैठे आसानी से उक्त ट्रेन की खाली बर्थ के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

ऐसे मिलेगी जानकारी :

यात्रिओं को पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पर आइआरसीटीसी इन पर जाने से पेज ओपन हो जाएगा।  पेज के बाई तरफ बुक योर टिकट का पेज दिखेगा और उसके नीचे में चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करने पर यात्रा की जानकारी मांगी जाएगी। उसमें यात्री को ट्रेन नंबर और तारीख लिखने के बाद गेट ट्रेन चार्ज पर क्लिक करना होगा।  जिसके बाद पता चल जाएगा कि किस कोच में कौन से क्लास में कितना बर्थ खाली है।

टीटीई से सम्पर्क कर बनवा सकेंगे टिकट 

यात्री को जैसे ही ट्रेन की सीट खाली दिखेगी वो सीधे टीटीइ के पास जाकर टिकट बनवा सकते है। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रिओं को बहुत राहत मिलेगी। 

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

जिले भर में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का त्यौहार

जिले भर में धूमधाम से पूरे भक्तिभाव से मना महाशिवरात्रि का त्यौहार
गिरिडीह : महाशिवरात्रि पूरे जिला में धूमधाम से मनाई गई। शहर से लेकर गांव तक माहौल शिवमय हो गया। शुक्रवार को दिनभर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जबकि रात में बाबा भोलेनाथ की बरात निकाली गई। बारात में विभिन्न देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच की आकर्षक झांकी निकाली गई। विभिन्न स्थानों से निकली बारात में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिलेभर में भगवान शिव की ऐसी बारात निकली की धूम मच गई।
शहर से सटे दुखहरणधाम, पचंबा नर्वदाधाम, बरगंडा के विश्वनाथ मंदिर, पंजाबी मोहल्ला अरगाघाट शिव मंदिर, मकतपुर पंच मंदिर, कचहरी रोड स्थित शिव-हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
**पुलिस लाइन : पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की ओर से शिवरात्रि का भव्य आयोजन किया गया। एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर शाम में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गयी। शीतलपुर शिवशक्ति धाम में भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाई गई। बीती रात वहां भगवती जागरण का आयोजन किया गया था। सरिसया शिव मंदिर में भी शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गयी। सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन राय के नेतृत्व में भगवान शिव की बारात निकाली गई।

**झारखंडधाम : आस्था की नगरी झारखंडधाम में महाशिवरात्रि को ले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए। श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा धाम भक्तिमय हो उठा। पुरुष तथा महिलाओं की अलग-अलग लाइन लगाकर मंदिरों में प्रवेश कराया जा रहा था। भक्त शिव गंगा तथा मंदिर के समीप इरगा नदी में स्नान कर जलार्पण के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। जिले के कई प्रखंडों के श्रद्धालुओं की भीड़ इसमें लगी थी। धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग व बोकारो के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग पहुंच रहे थे। चारों ओर से जगह-जगह ब्रेकेटिग कर मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी नवीन कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार मंदिर परिसर पर निगाहें टिकाए हुए थे। रात में शिव विवाह की तैयारियों को लेकर मंदिर को सजाया गया।

**बगोदर : बगोदर-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित शिवलिकार जो 56 फीट ऊंचा है। इसमें महाशिवरात्रि को ले अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा -अर्चना करने पहुंचने लगे और यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। मंदिर के पुजारी वेदांता पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर रात में शिव पार्वती का विवाह हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

**सियाटांड़ : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित जीरानाथधाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।

**निमियाघाट : जामतारा, इसरी बाजार, निमियाघाट, कुलगो, चैनपुर, नगरी, पोरदाग, असुरबांध, लोहेडीह, असनासिघा सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में सुबह से ही शिवलिग पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। शाम तक मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। डुमरी शिव मंदिर में शिवचर्चा का आयोजन किया गया। देर शाम डुमरी ब्लॉक कॉलोनी व इसरी बाजार स्थित शिव मंदिर से बरात निकाली गई। 

**छोटकी खरगडीहा : क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में जलार्पण के लिए नहा धोकर भक्त कतार में लग गए। विशेषकर काफी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां देखी गईं। क्षेत्र के भंवरडीह स्थित  शिवालय के आसपास मेला जैसा नजारा देखा गया। भंवरडीह, पहाड़पुर, खोशोखर, हरला, छोटकी खरगडीहा स्थित सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गई। इस अवसर पर लोगों ने उपवास रखकर जल का अर्पण किया।

पुलिस ने किया एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार

पुलिस ने एक साइबर अपराधी को धर दबोचा
गिरिडीह: साइबर अपराध की नई तकनीक का उपयोग कर लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर पुलिस ने धर दबोचा है। 

गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस धंधे में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।

 जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने जिले के एक थाना क्षेत्र के तीन लोगों को एक साथ करीब पांच लाख रूपये की ठगी कर ली है। एक पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख रूपये की ठगी की गई है। 

गिरफ्तार आरोपित बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। इस साइबर ठगी करनेवाले गिरोह में गिरिडीह, देवघर व जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साइबर अपराधकर्मी शामिल हैं। 

सभी राशि की निकासी एक ही ग्राहक सेवा केन्द्र से चार दिनों के अंदर की गई है। धंधे में संलिप्त आरोपित किसी प्रकार से खाताधारक के कागजात को हासिल कर उसके सहारे आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर खाते से रुपया टपाने में सफल हुए हैं।

मारपीट में अधिवक्ता समेत चार घायल, धनबाद रेफर

मारपीट में अधिवक्ता समेत चार घायल, धनबाद रेफर
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह शिवमंदिर के पास मारपीट की घटना में अधिवक्ता समेत चार व्यक्ति घायल हो गए।

 घायलों में बेरगी निवासी अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा, आशीष वर्मा, अनिल कुमार व आनंद कुमार वर्मा शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। 

मारपीट की घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य पथ पर बेरगी के पास जाम लगा दिया। जाम के कारण वहां दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

मारपीट की घटना व जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, पीएसआई नागेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे। इसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और आवागमन को सामान्य बनाया।

 पुलिस पदाधिकारियों ने मारपीट की घटना में जख्मी हुए लोगों के परिवार व आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। मारपीट कर घायल करने के आरोपित सीताराम तांती व उसकी पत्नी, डहरू तांती व उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री, कृष्णा तांती व उसकी पत्नी, दिनेश तांती व उसकी पत्नी व खीरू तांती की पत्नी के अलावा अन्य के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा है कि वे अरगाघाट स्थित डेरा से अपने स्थाई घर बेरगी शुक्रवार की सुबह लौट रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाकर बैठे उक्त लोगों ने पांडेयडीह शिवमंदिर के पास हरवे हथियार से जान मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। सीताराम ने अपने हाथ में लिए तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया।

मारपीट की घटना में उन्हें बचाने आए अन्य तीन लोगों के साथ भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुनायत ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक डीएन उरांव को सौंपी है। पुलिस मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने में जुटी है।

एक ही रात पांच घरों में चोरी

हीरोडीह थाना क्षेत्र में एक ही रात पांच घरों में चोरी
गिरिडीह : जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी गांव के पांच घरों में चोरों ने एक ही रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और हजारों की संपत्ति उड़ा ले गए।

 चोरों ने गुरुवार की रात करिहारी गांव निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा, सुजीत वर्मा, मिथलेश कुशवाहा के घरों में चोरी कर हजारों की संपत्ति ले उड़े जबकि मनोज कुशवाहा एवं सदानंद कुशवाहा के घर चोर ताला तोड़कर घुस तो गए पर परिवार के सदस्य के उठ जाने के कारण चोरों की मंशा विफल हो गई। 

महावीर प्रसाद कुशवाहा के पुत्र हरिहर वर्मा ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर पीतल की तांबी, एक लोटा, कांसा का बर्तन, 10 हजार की एक खस्सी ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। जबकि सुजीत वर्मा ने बताया कि उसके घर से भी लगभग 16 हजार कीमत की खस्सी लेकर भागने में चोर सफल रहे। 

हीरोडीह पुलिस पीड़ित परिवारों द्वारा दिये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

पत्नी की मांग पूरा नहीं करना पति को पड़ा महंगा

दलघोटनी से मार पत्नी ने पति का सिर फोड़ा
गिरिडीह : सामान खरीदने के लिए पत्नी ने पति से मांगा पैसा तो पति ने इन्कार कर दिया। पति का इन्कार करना पत्नी को नागवार गुजरी और पति के लिये काफी महंगा पड़ गया। 

 पैसे देने से इंकार करने पर पत्नी ने गुस्से में आकर घर में रखी दलघोटनी से प्रहार कर पति का सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति लहूलुहान स्थिति में पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने नगर थाना पहुंचा। यहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 घायल युवक बिरनी थाना क्षेत्र के सलैयडीह का रहनेवाला है। वह कई वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार के समीप अपनी ससुराल में रहकर नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी में सफाई कर्मचारी है। जख्मी युवक ने बताया कि किसी न किसी बात को लेकर पत्नी बेवजह उससे विवाद करती रहती है। 

बताया कि पैसे की मांग करने के बाद थोड़ी बकझक हुई तो उसे मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

फखरुद्दीन बाबा के उर्स पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

फखरुद्दीन बाबा के उर्स पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

           लोगों ने उठाया कव्वाली का लुत्फ


गिरिडीह :  जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह पंचायत स्थित खरीकवाटांड़ में गुरुवार की रात फखरुद्दीन बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मशहूर कव्वाल गुलाम साबरी और कव्वाल शाहिन शमा भारती ने कौमी एकता से सम्बंधित एक-से-बढ़कर एक गीत और नज्म पेश कर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कव्वाल द्वारा प्रस्तुत  गीत और नज्म का उपस्थित श्रोताओं ने लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया बीबी मेरुन ने किया जबकि संचालन मो. सरताज परवेज ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्तार आलम, शहादत आलम, आलम अंसारी, जुमदली मियां, उप मुखिया मीना देवी, हुसैन अंसारी, मंसूर अंसारी, खलील अंसारी, सद्दाम अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।